Wednesday, March 2, 2016

संतकबीर नगर : प्रधान ने हड़पी जमीन, किसान ने खुद को जिंदा जलाया

संतकबीर नगर के मेहदावल ब्लाक के बेलबनवां गांव के गरीब रामवृक्ष को अपनों ने ही धोखा दिया। एक पैर टूट गया तो प्रधान ने उपचार कराने का लालच दे उसकी 18 मंडा जमीन की रजिस्ट्री बैनामा करा लिया। रजिस्ट्री पेपर में एक लाख 67 हजार रुपये क्रय मूल्य दर्शा कर उसकी जमीन हड़प ली और उसे फूटी कौड़ी नहीं दी। जब उसे इसकी जानकारी मिली तो डीएम से लेकर प्रभारी एसडीएम के पास टूटे हुए पैर से दौड़ लगाने लगा। तहसील दिवस व दफ्तर में पहुंच कर कई बार प्रार्थना पत्र दिया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया। गांव में लेखपाल भी आए, लेकिन जमीन वापस नहीं दिला सके। न्याय की आस टूटी तो उसने अपने छप्पर के घर में मंगलवार को दोपहर आग लगा ली। धू-धू कर जलते छप्पर के बीच वह जल कर मर गया।
डीएम ने पैर का प्लास्टर करा छुड़ाया पीछा
5 जनवरी को टूटे पैर चारपाई से तहसील दिवस में पहुंचे रामवृक्ष ने डीएम डॉ. सरोज कुमार जमीन वापस दिलाने की गुहार लगाई। उसे लगा कि डीएम ने उसकी पीड़ा नहीं सुनी तो उनकी कार के आगे चारपाई लगा दी। आखिरकार डीएम ने सुना और सीएमओ से कहा, उसका उपचार कराएं। इस पर जिला संयुक्त चिकित्सालय में दो दिन भर्ती कर उसके टूटे पैर में प्लास्टर लगा दिया गया। इसके बाद अधिकारी खामोश हो गए। डीएम ने बताया कि उसे न्याय दिलाने की प्रक्रिया चल रही थी कि इसी बीच उसका जलकर मर जाने की हृदय विदारक घटना की सूचना मिली। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अवश्य होगी।a1


No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...