Thursday, March 3, 2016

यूपी :MLC चुनाव सपा-भाजपा आमने-सामने, सीटों पर घमासान

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी में एमएलसी चुनाव को लेकर चल रहा घमासान का अंतिम दौर चल रहा है। 28 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में सपा व भाजपा ही प्रमुख तौर पर आमने-सामने हैं। सपा मुखि‍या मुलायम सिंह यादव की ओर से मिले अल्टीमेटम के अनुसार सपा ने सभी सीटों पर जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
प्रदेश सरकार के मंत्री विधायकों के अलावा पार्टी के दिग्गज राजधानी से पूरे दिन बाहर ही रहे जबकि भाजपा के सांसद व प्रदेश के पदाध‍िकारी भी इस चुनाव को लेकर खासी संजीदगी दिखा रहे हैं।
सपा ने रायबरेली सीट पर कांग्रेस को दिया वॉकओवर
स्थानीय प्राधिकारी चुनाव को लेकर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी सरकार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। सपा ने रायबरेली सीट पर कांग्रेस को वॉकओवर दे दिया है। मतदान के एक दिन पूर्व पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को निलंबित किए जाने के हाईकमान के फैसले से यह अटकले तेज हो गई हैं।
यह अलग बात है कि नामांकन वापसी के बाद आठ प्राधिकारी सीटों पर सपा ने निर्विरोध जीत दर्ज की है। इस विजय से कार्यकर्ता और नेताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पार्टी नेताओं का दावा है कि पार्टी स्थानीय प्राधिकारी की एक-दो सीट हो छोड़कर सभी सीटों पर सपा जीत हासिल करेगी।
36 सीटों में 8 सपाई निव‍िर्रोध
मालूम हो कि प्रदेश की रिक्त हुई 36 स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी की सीटों पर चुनाव की घोषणा हुई। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नामांकन वापसी के दिन कई भाजपा प्रत्याशियों के नाम वापस ले लिया। इस नाम वापसी की वजह से 36 में से आठ सीटों पर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
आगरा-फिरोजाबाद दिलीप यादव, एटा-मथुरा-मैनपुरी से अरविंद प्रताप यादव, बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट से रमेश मिश्रा, प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप सिंह गोपालजी, सीतापुर से आनंद भदौरिया, लखनऊ-उन्नाव से सुनील सिंह यादव साजन एवं मेरठ, गाजियाबाद, बागपत से राकेश यादव निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
बसपा-रालोद मैदान में नहीं
28 स्थानीय प्राधिकारी की सीटों पर हो रहे मतदान में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच दिखाई पड़ रहा है। बसपा और रालोद ने अपना कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है। कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की एकमात्र रायबरेली सीट पर अपना अधिकृत प्रत्याशी मैदान में उतारा है।
मतदान से एक दिन पूर्व रायबरेली सीट पर सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अधिकृत प्रत्याशी मुकेश बहादुर सिंह को पार्टी ने निष्कासित कर दिया। आरोप है कि सपा प्रत्याशी होने के बाद भी वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में सम्मिलत हैं। कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि रायबरेली से सपा प्रत्याशी के भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करने की वजह से सपा हाईकमान ने यह कार्रवाई की है।
जानकारों का कहना है कि स्थानीय प्राधिकार की गाजीपुर, गोरखपुर-महराजगंज, फैजाबाद-अंबेडकरनगर, रायबरेली सीट पर विपक्षी दल सपा का जोरदार टक्कर दे रहे हैं। सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चैधरी कहते हैं कि सपा एक-दो सीटों को छोड़कर सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...