Tuesday, March 1, 2016

सहारा को एक और झटका, महाराष्ट्र सरकार ने एंबी वैली को किया सील

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
सहारा ग्रुप के मुखिया सुब्रत रॉय सहारा को एक और झटका लगा है. महाराष्ट्र सरकार ने सहारा इंडिया परिवार की पुणे स्थित लग्जरी टाउनशिप एंबी वैली को सील को टैक्स का भुगतान न करने की वजह से मंगलवार को सील कर दिया. पुणे नगर निगम ने एंबी वैली पर यह कार्रवाई 5 करोड़ के गैर-कृषि टैक्स का भुगतान न करने पर की.
पुणे जिले के लोनावाला में सहारा ग्रुप के लग्जरी टाउनशिप एंबी वैली 10 हजार एकड़ों में फैली है. यहां के तहसीलदार ने यह कार्रवाई करते हुए 10 हजार एकड़ में फैले एंबी वैली को सील कर दिया है. आपको बता दें कि यह इंडिया की पहली टाउनशिप है जो हिल एरिया में विकसित की गयी है. इसमें, रेजिडेंशियल फ्लैट्स से लेकर, जीम, फिल्म शूटिंग स्टूडियो, गोल्फ कोर्स, मानव निर्मित झील आदि तमाम सुविधाएँ उपलब्ध हैं.
2014 में सहारा ने एंबी वैली की कुल कीमत 1 लाख करोड़ बताई थी. बताया जा रहा है कि जमीन के गलत उपयोग के मामले में सहारा ग्रुप की तरफ से सरकार को 4.82 करोड़ रुपये दिए जाने थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके चलते यह कार्रवाई हुई है. हालांकि इस हिल स्टेशन को बने 10 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन इतने सालों बाद हुई इस कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...