Thursday, June 28, 2018

गोण्डा : 6 वर्षीय बच्ची के साथ रेप,गला घोट कर हत्या गांव से 200 से 250 मीटर दूर खांई मे मिली लाश


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। छह साल की अबोध बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर शव खाई में फेंक दिया गया। गुरुवार सुबह शव गांव से 200 मीटर दूर खांई में पाया गया है। गांव के लोग रेप के बाद गला घोट कर हत्या की आशंका जता रहे हैं।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले के तह तक जाने के लिए छानबीन शुरू कर दी है। पिता ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। बताया जाता है कि गांव के रहने वाले एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ बुधवार रात रिश्तेदारी में न्यौता करने गया हुआ था। घर पर बूढ़ी मां व 6 वर्षीय पुत्री मौजूद थी। बताया जाता है कि रात में कोई सोते समय बालिका को उठा कर ले गया और रेप के बाद गला दबाकर हत्या कर शव को गांव के बाहर एक खांई में फेंक दिया। घटना की जानकारी परिजनों को देर रात में हुई तो हड़कंप मच गया।बताया जाता है कि बालिका का शव बुरी हालत में पाया गया। जिससे ग्रामीण रेप करने के बाद गला दबाकर हत्या करने की आशंका जता रहे हैं।गुरुवार की सुबह एएसपी माणिलाल पाटीदार ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस को मामले के शीघ्र खुलासा करने के लिए कहा। एसओ अतुल चतुर्वेदी ने बताया कि पिता के तरफ से तहरीर मिली है सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घटना का जल्द ही पर्दाफाश किया जायेगा।

Wednesday, June 27, 2018

नवागत एसएसपी ने संभाला कार्यकाल,सक्रिय अपराधियों को दबोचने का निर्देश


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
वाराणसी तेजतर्रार आईपीएस सुरेश राव आनन्द कुलकर्णी ने आज जनपद के पुलिस कप्तान के रूप में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। पुलिस लाईन सभागार में आज दोपहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सक्रीय व बड़े अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शीघ्र  ही अभियान शुरू होगा। अपराध करने वाले बच नहीँ पाएंगे। पुलिस कप्तान ने कहा कि काशी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए नई कवायद शुरू होगी। सड़कों की चौड़ाई बढ़ाकर भीड़भाड़ वाले इलाकों के अतिक्रमण भी हटेंगे। श्री कुलकर्णी ने कहा कि काशी में पूर्व की आतंकी घटनाओं को ध्यान में रखकर यहाँ पुख्ता इंतजाम होंगे।थानेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि भ्र्ष्टाचार कदापि बर्दास्त नहीँ होगा। थानों पर आने वाले हर फरियादी की शिकायत दर्ज कर बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पत्रकाऱो के खिलाफ कही उत्पीड़न की कार्रवाई हुई तो कड़ी कार्रवाई होगी। गत दिनों लंका में पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मी को सस्पेंड करने की घोषणा की।यहाँ बता दें कि 2008 बैच के आईपीएस श्री कुलकर्णी इसके पूर्व सीतापुर, आजमगढ़, महोबा में पुलिस कप्तान रहे। इसके अलावा जीआरपी में बतौर एसपी भी वह बखूबी कार्य को अंजाम दे चुके है।बताते चलें, महाराष्ट्र के बीड जनपद के मूल निवासी श्री कुलकर्णी ने पुलिस विभाग में कई बड़े अभियान की अगुआई की है। उन्होंने तमाम सक्रिय अपराधियों, माफियाओं को जेल भी भेजा है। नवागत पुलिस कप्तान ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए एक माह में काशी की तस्वीर बदलने का आश्वासन भी दिया। lnpइस अवसर पर एस पी सिटी दिनेश कुमार सिंह, एस पी ट्रैफिक सुरेश चन्द्र रावत, एस पी अपराध, एस पी ग्रामीण समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे

मासूम के साथ गैंग रेप,हालत गंभीर,पुलिस के रवैये से ग्रामीणों में रोष


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आठ साल की एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। यह घटना देहात कोतवाली की है, जहां बदमाशों ने नाबालिग लड़की से रेप करने के बाद उसे तड़पता हुआ सड़क पर फेंक दिया। सड़क पर पड़ी हुई लड़की पर गांववालों की नजर पड़ी तो उन्होने पुलिव व घरवालों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर लड़की का इलाज चल रहा है, और उसका मेडिकल चेकअप भी होना है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
पुलिस के रवैये से ग्रामीणों में रोष
ग्रामीणों का आरोप है कि कोतवाली देहात पुलिस ने नाबालिग को अस्पताल भेजने की जगह उसके परिजनों को थाने तलब किया जहां उसकी हालत और बिगड़ने लगी तब जाकर पुलिस ने उसे महिला जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस के इस रवैये से ग्रामीणों में काफी रोष दिखा।
पुलिस ने शुरू की अपराधियों की खोजबीन
पुलिस ने शुरुआती जांच के आदेश पर बताया है कि नबालिग लड़की मंगलवार की रात किसी काम से घर से निकली थी इसी दौरान कुछ दबंगों ने उसे दबोच लिया और एकांत स्थान पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। रेप करने के बाद लड़की को सड़क पर फेंक दिया और वहां से भाग गए।लड़की को वहां पड़ा देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने परिवारजनों की रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर शुरुआती जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई है।

Monday, June 25, 2018

मां-बाप को प्रताडि़त करने पर मिली 13 दिन की जेल-गोंडा से सुभाष सिंह की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गोंडा माता-पिता को प्रताडि़त करने के आरोपित युवक को पकड़कर पुलिस ने अशांति फैलाने के आरोप में चालान कर दिया। उसे उपजिला मजिस्ट्रेट मायाशंकर यादव के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 13 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।  मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सकरौरा ग्रामीण के मजरा छतई पुरवा का है। यहां के निवासी अमित कुमार ओझा गत रविवार की शाम अपने माता-पिता को मारपीट रहा था। पुत्र की प्रताडऩा से तंग आकर दंपती ने डायल 100 को सूचना दी।मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी आरोपित को कोतवाली ले आए। उसकी गतिविधियों को देखकर पुलिस ने शांतिभंग की आशंका के तहत कार्रवाई करते हुए 14 दिन अभिरक्षा में रखने का अनुरोध किया। उप निरीक्षक अरुण कुमार गौतम द्वारा दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि आरोपित को छोड़ दिया गया तो वह किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। पीडि़त महिला आशा देवी ने भी प्रार्थनापत्र देकर अपने पुत्र द्वारा कोई अप्रिय घटना करने की आशंका जाहिर की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिला मजिस्ट्रेट ने आरोपित अमित को 13 दिन के लिए जेल भेजने का आदेश दिया।

Sunday, June 24, 2018

पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा दो चोरो सहित चोरी का माल बरामद।


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बाराबंकी। बीती 10 जून और 21 जून की रात को कोतवाली हैदरगढ़ के गणेशपुर मजरे चौबीसी में नकबजनी करके चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत कोतवाल परशुराम ओझा के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा रविवार को भिखरा रोडवेज बस स्टैंड पर समय सुबह 10:00 बजे चोरों के गैंग का भंडाफोड़ करके पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए ननगुड्डू उर्फ श्याम पुत्र गंगाराम निवासी दुबे पुर थाना शिवरतन गंज जिला अमेठी और राजकुमार पुत्र रामचरण निवासी दुबे पुर थाना शिवरतन गंज जिला अमेठी को चोरी की हुई ₹2000 नगद, दो मंगलसूत्र, 2 जोड़ी पायल, एक जोड़ी पाजेब ,एक करघनी, 2 जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी झुमकी ,एक अंगूठी, एक सहारा का बांड रु 10000 कीमत का बरामद किया। चोरी की घटना का खुलासा करने वाली टीम में कोतवाली उपनिरीक्षक अनिल कुमार वर्मा व अशोक कुमार सहित सिपाही युवराज गौतम और रिजवान अहमद शामिल रहे। पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

अज्ञात मार्फिन पियक्कड़ की तालाब के पास मिली लाश।


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बाराबंकी कस्बा हैदरगढ़ के कोठी मोहल्ले के  निकट नहर के पुल के पास साँई दाता कुटी अंसारी के निकट अंसारी गाँव की सीमा पर स्थित एक तालाब के पास रविवार सुबह एक युवक की लाश मिलने की सूचना अंसारी गाँव के ग्रामीण ने दूरभाष पर कोतवाल को दी।सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाल हैदरगढ़ परशुराम ओझा पुलिस बल के साथ पहुंचे और मौके पर ग्रामीण भी मौजूद रहे। कोतवाल के पहुंचने के बाद लाश के बारे में जानकारी करने पर ग्रामीणों ने और कस्बा वासियों ने लाश की पहचान होने से इंकार कर दिया जिसके बाद पुलिस की लिए लाश एक पहेली बन गई कि आखिर एक युवक की लाश तालाब के किनारे किन कारणों से पड़ी थी। लाश देखने के बाद ऐसा लगा था कि लाश करीब 3 दिन पुरानी थी और 3 दिन बीत जाने की वजह से लाश काफी खराब हो चुकी थी। लोगों द्वारा लाश की उम्र करीब 35 वर्ष के युवक की बताई जा रही थी। युवक की लाश शौच करने की मुद्रा में थी जिससे लग रहा था कही किसी जहरीले जंतु की वजह से तो नही युवक की मौत हो गयी। पुलिस को लाश के पास से बीड़ी माचिस सहित एक सीरिंज भी मिली काफी खोजबीन करने के बाद भी युवक की शिनाख्त ना होने पर पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। लाश काफी सड़ गयी थी जिससे पहचान होने में बहुत मुश्किल थी। लाश के पास से मिली सिरिंज की वजह से लगता है कि युवक मार्फिन पियक्कड़ रहा होगा। मार्फिन की तस्करी की वजह से अब तक कुल 4 अनजान लोगों की मिल चुकी है ।

 परशुराम ओझा का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा लाश की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही गुमशुदा लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। पीएम रिपोर्ट के  बाद ही जांच करके मौत के कारणों का पता लगाया जा सकेगा। सुनसान इलाके में लाश मिलने से कस्बे में सनसनी फैल गयी।

बाराबंकी : झोलाछाप डॉक्टर ने ली एक और जान


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न  कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशासन की नाकामयाबी एक मरीज महिला पर भारी पड़ी।

 मिली जानकारी के अनुसार थाना सुबेहा के मरुई गांव निवासी महिला करोड़ पति पत्नी सुखराज उम्र 70 वर्ष के पेट में दर्द था इसकी वजह से वह गाँव के निकट कमेला चौराहा स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के पास इलाज के लिए गई थी जहां पर सही तरीके से इलाज न मिल पाने की वजह से हालत गंभीर हो गई। हालत गंभीर होने के बाद परिजन महिला को लेकर कस्बे के स्थित डॉक्टर के पास आए । डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देख कर सरकारी अस्पताल को रेफर कर दिया। लोगों का कहना है कि डॉक्टर के सही तरीके से इलाज ना करने की वजह से महिला की हालत गंभीर हो गई जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। सरकारी डॉक्टरों का कहना है कि महिला की हालत पहले से ही गंभीर थी। अस्पताल में पहुंचने के बाद जैसे ही उसको प्राथमिक उपचार दिया गया उसके बाद महिला की मौत हो गई।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...