Sunday, June 24, 2018

अज्ञात मार्फिन पियक्कड़ की तालाब के पास मिली लाश।


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बाराबंकी कस्बा हैदरगढ़ के कोठी मोहल्ले के  निकट नहर के पुल के पास साँई दाता कुटी अंसारी के निकट अंसारी गाँव की सीमा पर स्थित एक तालाब के पास रविवार सुबह एक युवक की लाश मिलने की सूचना अंसारी गाँव के ग्रामीण ने दूरभाष पर कोतवाल को दी।सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाल हैदरगढ़ परशुराम ओझा पुलिस बल के साथ पहुंचे और मौके पर ग्रामीण भी मौजूद रहे। कोतवाल के पहुंचने के बाद लाश के बारे में जानकारी करने पर ग्रामीणों ने और कस्बा वासियों ने लाश की पहचान होने से इंकार कर दिया जिसके बाद पुलिस की लिए लाश एक पहेली बन गई कि आखिर एक युवक की लाश तालाब के किनारे किन कारणों से पड़ी थी। लाश देखने के बाद ऐसा लगा था कि लाश करीब 3 दिन पुरानी थी और 3 दिन बीत जाने की वजह से लाश काफी खराब हो चुकी थी। लोगों द्वारा लाश की उम्र करीब 35 वर्ष के युवक की बताई जा रही थी। युवक की लाश शौच करने की मुद्रा में थी जिससे लग रहा था कही किसी जहरीले जंतु की वजह से तो नही युवक की मौत हो गयी। पुलिस को लाश के पास से बीड़ी माचिस सहित एक सीरिंज भी मिली काफी खोजबीन करने के बाद भी युवक की शिनाख्त ना होने पर पुलिस द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। लाश काफी सड़ गयी थी जिससे पहचान होने में बहुत मुश्किल थी। लाश के पास से मिली सिरिंज की वजह से लगता है कि युवक मार्फिन पियक्कड़ रहा होगा। मार्फिन की तस्करी की वजह से अब तक कुल 4 अनजान लोगों की मिल चुकी है ।

 परशुराम ओझा का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा लाश की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही गुमशुदा लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। पीएम रिपोर्ट के  बाद ही जांच करके मौत के कारणों का पता लगाया जा सकेगा। सुनसान इलाके में लाश मिलने से कस्बे में सनसनी फैल गयी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...