Saturday, October 21, 2017

दिल्लीः झपटमारों से भिड़ा 67 साल का बहादुर बुज़ुर्ग, दो बदमाशों को पकड़ा

पुलिस ने बुजुर्ग को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया है
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
दिल्ली में 67 साल के एक बुजुर्ग ने बहादुरी दिखाते हुए दो झपटमारों को दबोच लिया. बाद में दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने इस कारनामे के लिए बुजुर्ग को सम्मानित किया है.
मामला नार्थ ईस्ट दिल्ली का है. जहां 20 अक्टूबर की सुबह लगभग साढ़े 6 बजे 67 वर्षीय रविन्द्र कुमार अपनी पत्नी के साथ घर के पास ही मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. तभी अचानक बाइक पर सवार दो झपटमार वहां पहुंचे और उनकी पत्नी के कानों के झुमके छीनकर भागने लगे.
इसी बीच बुजुर्ग रविन्द्र ने साहस और हौंसले का परिचय देते हुए दोनों झपटमारों पर हमला कर दिया. वे दोनों बदमाशों से भिड़ गए. अकेले ही बिना जान की परवाह किए उन्होंने ने दोनों बदमाशो सें लोहा लिया और उन्हें पकड़ लिया. जैसे ही रविन्द्र ने बदमाशों को पकड़ा तो पुलिस भी वहां पहुच गई और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
इस तरह से अपनी जान की परवाह किए बगैर बहादुर बुज़ुर्ग रविन्द्र ने न सिर्फ अपनी पत्नी के झुमके बचाये बल्कि अपराधियो के मंसूबे तोड़कर उन्हे पुलिस के हवाले भी किया. उनका बहादुरी भरा यह कारनामा वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया.
इस बहादुरी के लिए नार्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी अजित सिंघला ने बहादुर बुज़ुर्ग रविन्द्र को एक हजार रुपये की धनराशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया. बुज़ुर्ग रविंद्र ने अपनी बहादुरी से एक मिसाल पेश की. जिससे साबित होता है कि अगर हौंसला हो तो विपरीत परिस्थितियों का भी इंसान जीत हासिल कर सकता है.

दीपावली की रात कुछ इस हाल में नज़र आया आरोपी राम रहीम


दीपावली की रात कुछ इस हाल में नज़र आया आरोपी राम रहीम
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो

रोहतक. हर साल लाखों की भीड़ में दीपावली के दिए जला के जश्न में डूबने वाला आरोपी बाबा राम रहीम ने इस बार की दीपावली सुनारिया जेल की सलाखों के पीछे अंधेरे में गुजारी. सूत्रों की माने तो राम रहीम दिवाली वाले दिन बहुत बेचैन नज़र आया. इस दौरान न ही उसने दीपावली के मौके पर बाकी कैदियों की तरह दिए जलाए और न ही प्रशासन द्वारा कैदियों को दी गयी मिठाई खाई.

दरअसल, सुनारिया जेल सूत्रों का कहना है कि पटाखों की आवाज़ सुनकर राम रहीम बहुत ही विचलित दिखा और पूरी रात सो नहीं पाया. बताया जा रहा है कि वो पूरी रात पटाखों की आवाज़ सुन-सुन कर आसमान की तरफ देखता फिर जा कर लेट जाता था. जानकारी के मुताबिक जब प्रशासन ने कैदियों के लिए मिठाई भिजवाई तो राम रहीम ने मिठाई नहीं ली. लेकिन हाल ही में जब राम रहीम के परिजन उससे मिलने आये थे और उसके लिए दिवाली की मिठाई लाए थे तो उसने वो मिठाई जरूर खाई.
बताते चले कि आरोपी घोषित होने से पहले राम रहीम हर साल दिवाली बड़ी धूम-धाम से मनाता था. इस दौरान वो बहुत ही ख़ास ड्रेस पहन कर बहार निकलता था और हजारों महिलाए थाल में आरती सजा कर उसका स्वागत करती थी.
लेकिन इस बार ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था और धर्म की आड़ में किए गए अनैतिक कार्यों के चलते राम रहीम को अब अगले 20 साल तक अपना जीवन अंधेरी चार दिवारी के बीच ही काटना होगा.

एंबुलेंस से कूदकर भागी 'लाश', जानें क्या है पूरा मामला

SHOCKING: एंबुलेंस से कूदकर भागी

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बरेली. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर शायद आप भी यकीन नहीं करेंगे. रेलवे कर्मचारी जिसे मरा समझकर एंबुलेंस में ले जा रहे थे. वे अचानक एंबुलेंस से कूद कर भाग निकला. यह देख रेलवे कर्मचारी भौचक्के रह गये. वही इस घटना के चलते राज्यरानी एक्स्प्रेस करीब डेढ़ घंटे तक कहेलिया स्टेशन पर खड़ी रही. इसके अलावा डुप्लीकेट, त्रिवेणी समेत और भी गाड़ियों को रास्ते में रोका दिया गया था. कहेलिया स्टेशन मास्टर के मुताबिक सोमवार को राज्यरानी एक्सप्रेस करीब चार घंटे लेट थी. दोपहर करीब 12 बजे गाड़ी शाहजहांपुर पहुंची, तभी किसी ने रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी कि कोच बी-1 में एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. यह सूचना मिलते ही रेलवे में खलबली मच गई. गाड़ी को तत्काल कहेलिया स्टेशन पर रोके जाने का आदेश हुआ. आरपीएफ, जीआरपी और रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे गए. करीब डेढ़ घंटे बाद एंबुलेंस स्टेशन पहुंची. इसके बाद युवक को ट्रेन से उतारकर एंबुलेंस में स्ट्रेचर पर लिटाया गया. वही कागजी कार्रवाई पूरी होने पर चालक एबुंलेंस लेकर चला ही था कि युवक स्ट्रेचर से उठ खड़ा हुआ और चलती एंबुलेंस से कूद कर भाग निकला. जीआरपी और आरपीएफ ने काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का पता नहीं चला. इसके बाद आरपीएफ और सीआरपी ने जांच-पड़ताल शुरु की तो पता चला कि युवक बेहोश था. किसी ने नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके रुपये, कपड़े, मोबाइल आदि लूट लिए थे.


फतवा: श्रीराम की आरती करने वाली महिलाएं अब मुस्लिम नहीं


फतवा: श्रीराम की आरती करने वाली महिलाएं अब मुस्लिम नहीं
टीम ब्रेक न्यूज 
ब्यूरो दारुल उलूम ने कहा है कि अगर कोई अल्लाह को छोड़कर किसी अन्य ईश्वर की इबादत करता है तो वह मुस्लिम नहीं रह जाता है। दारूल ऊलूम के उलेमा का यह बयान वाराणसी में कुछ महिलाओं द्वारा दिवाली पर आरती किए जाने की पृष्ठभूमि में आया है। वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ मुस्लिम महिलाओं ने श्रीराम की आरती और हनुमान चालीसा का पाठ किया था। इस मामले में दारुल उलूम जकरिया के चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारुकी समेत अन्य उलेमा ने कहा कि मुसलमान सिर्फ अल्लाह की इबादत कर सकता है। उलेमा का कहना है कि इस्लाम में अल्लाह के सिवा किसी दूसरे मजहब के साथ मोहब्बत और नरमी तो बरती जा सकती है, लेकिन पूजा नहीं की जा सकती है। इसलिए बेहतर है कि वह अपनी गलती मानकर दोबारा कलमा पढ़कर इस्लाम में दाखिल हों।उल्लेखनीय है कि वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में नाजनीन अंसारी समेत कुछ मुस्लिम महिलाओं ने उर्दू में रचित श्रीराम की आरती और हनुमान चालीसा का पाठ किया था। नाजनीन ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 501 रुपये का चंदा भी दिया था। इसके अलावा इस मुस्लिम महिला ने तीन तलाक के मुद्दे का भी समर्थन किया था और तीन तलाक के कई केसों से पर्दा उठाया थाइससे पहले दारुल उलूम, देवबंद ने फतवा जारी करके सोशल मीडिया पर मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं की फोटो अपलोड करने को नाजायज बताया था। इसी तरह गत सात अक्टूबर को दारुल उलूम देवबंद ने मुस्लिम महिलाओं के लिए एक चैंकाने वाला फतवा जारी किया था, जिसमें कहा गया कि मुस्लिम महिलाओं के लिए हेयर कटिंग और आइब्रो बनवाना नाजायज है।


गाजीपुर : संघ ब्लाक प्रभारी की गोली मारकर हत्या, भाई की हालत गंभीर


संघ ब्लाक प्रभारी की गोली मारकर हत्या, भाई की हालत गंभीर
टीम न्यूज ब्यूरो 
.गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का कोई पुरसाहाल नहीं है। सूबे में हत्या और लूट की घटनाएं आम हो चुकी हैं। शनिवार को गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा गांव में आरएसएस के ब्लॉक प्रभारी राजेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम ,प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह राजेश मिश्रा गांव में अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान वहां आए बाइक बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर राजेश मिश्रा के भाई बाहर निकले तो बदमाशों ने उनपर भी फायरिंग कर दी। राजेश मिश्रा को पेट और सीने में गोली लगी। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजेश मिश्रा के भाई को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।राजेश मिश्रा एक स्थानीय अखबार से भी जुड़े थे और लोगों के बीच उनकी छवि अच्छी थी। राजेश ने बालू खनन माफिया के खिलाफ खबरें लिखी थी, ऐसे में खनन माफिया से उनकी खटपट थी। शांतिभंग होने की आशंका में घटना स्थल पर बडी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई 


Monday, October 16, 2017

बाराबंकी : पुलिस हिरासत से भाग निकला संदिग्ध

Image result for imeag thane se bhaga aaropi
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी लूट के एक मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया एक संदिग्ध पुलिस हिरासत से भाग निकला। पुलिस ने उसकी काफी तलाश की लेकिन पता नहीं लग सका है। रविवार को जैदपुर पुलिस लूट के एक मामले में जरमापुर गांव से एक संदिग्ध को पकड़ कर पूछताछ के लिए थाने लाई थी। थाने में बंद आरोपी का भाई आया हुआ था। इस दौरान यहां तैनात होमगार्ड राम गोपाल मिश्रा व संदिग्ध के भाई के बीच विवाद होने लगा।
थाने के सामने रास्ते पर विवाद होता देख भीड़ लग गई। दोनों के बीच के विवाद को देख कर थाने में मौजूद सिपाही व दारोगा भी दौड़ पड़े इस बीच मौके का फायदा उठाते हुए संदिग्ध थाने से बच कर भाग निकला। इस संबंध में थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि लूट के मामले में एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था।

तभी आरोपी का भी अपने भाई से मिलने आया और होमगार्ड से विवाद कर लिया जिसके चलते संदिग्ध भाग निकला है जिसका पता लगाया जा रहा है। एसओ ने कहा होमगार्ड व आरोपी दोनों एक ही परिवार के है पुलिस जांच कर रही है।

Sunday, October 15, 2017

यूपी : नगर निकाय चुनाव में घमासान,BJP में रार,क्या प्रत्यासी पार्टी सिम्बल पर लड़ेंगे चुनाव



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी में जैसे ही नगर पालिका चुनाव की आरक्षण सूची का प्रकासन हुआ तो महीनों से लग रहे कयासों पर ब्रेक लग गया
और वो उम्मीदवार बेहद खुश दिखे जो सवर्ण वर्ग से आते है क्यों की कई नगर पालिका की सीट सामान्य महिला जो हो गई

सभी प्रमुख पार्टियों में है टिकट दावेदारों की लंबी लाइन

चारों प्रमुख पार्टियों सपा,बसपा ,कांग्रेस, भाजपा में एक लंबी कतार टिकट चाहने वालों की मौजूद है
अब देखना है कि सभी पार्टियां अपने पिछले चुनाव के दावेदारों पर ही दांव लगाती है कि नए चेहरों को मौका मिलता है

जंहा तक सपा का सवाल है तो पिछली बार का चुनाव सपा और बसपा ने बिना चुनावी सिम्बल दिए लड़ाया था ,पर इस बार क्या दोनों पार्टियां अपने प्रत्यासी सिम्बल सहित इस चुनावी समर में उतारती है कि नहीं ये देखने वाली बात होगी
निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष निर्दलीय रूप से चुनाव जीते थे बाद में सपा में शामिल हुए और 2017 का चुनाव भी सपा उम्मीदवार के तौर लड़ेंगे या नहीं , क्या सपा एक बार फिर से पुराने प्रत्यासी पर ही दांव लगाएगी या अपने तरकस से किसी अन्य दावेदारो को चुनकर सियासी समर में भेजेगी

बसपा में भी दावेदारों की लंबी कतार मौजूद है कई लोगो की दावेदारी को सबसे मजबूत माना जा रहा है
कांग्रेस में भी दावेदारो को कोई कमी नहीं है
साथ मे गौर करने वाली बात ये है कि क्या सबको पछाड़ते हुए एक से एक दिग्गज अपनी चमकाने के लिए मैदान में उतरेंगे

सबसे बड़ी कतार भाजपा में मौजूद है लगभग सभी जगहों पर 2 दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार टिकट की मांग कर रहे है ,और मोदी योगी के चेहरे पर इस नगर पालिका चुनाव की वैतरणी पार करने की बाट जोह रहे है

जल्द ही अधिसूचना लगते यूपी में सियासी पारा आने वाली ठंड को कम कर देगा

नोट : सभी पुरूष टिकट दावेदार सीट सामान्य महिला होने से अपने अपने घरों की महिलाओं के नाम से टिकट मांग रहे है

गुरदासपुर उपचुनाव- बड़े अंतर से जीती कांग्रेस, बीजेपी चित

गुरदासपुर उपचुनाव- बड़े अंतर से जीती कांग्रेस, बीजेपी चित
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
पंजाब गुरदासपुर लोकसभा उप-चुनाव कांग्रेस ने बड़े अंतर से जीत लिया है। कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के सवर्ण सिंह सलारिया को 1,93,219 मतों के बड़े अंतर से हरा दिया। जाखड़ को 4 लाख 99 हजार 752 वोट मिले। सलारिया को 3 लाख 6 हजार 533 वोट मिले। आप उम्मीदवार मेजर जनरल सुरेश खजूरिया की जमानत जब्त हो गई है। उन्हें सिर्फ 23 हजार 579 वोट मिले। रविवार को सुबह आठ बजे से दो मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई। कांग्रेस उम्मीदवार जाखड़ शुरुआत से ही अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे चल रहे थे। यह क्रम आखिरी तक जारी रहा और मतों का अंतर बढ़ता ही गया। जाखड ने सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में अपनी बढ़त कायम रखी। इस उपचुनाव में कूल 11 उम्मीदवार मैदान में थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि गुरदासपुर की जनता ने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना फैसला सुनाया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जाखड़ की जीत पर उन्हें बधाई दी है। कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इस जीत को पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रजाब की जनता की ओर से दिवाली का उपहार बताया है।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...