Sunday, October 15, 2017

यूपी : नगर निकाय चुनाव में घमासान,BJP में रार,क्या प्रत्यासी पार्टी सिम्बल पर लड़ेंगे चुनाव



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी में जैसे ही नगर पालिका चुनाव की आरक्षण सूची का प्रकासन हुआ तो महीनों से लग रहे कयासों पर ब्रेक लग गया
और वो उम्मीदवार बेहद खुश दिखे जो सवर्ण वर्ग से आते है क्यों की कई नगर पालिका की सीट सामान्य महिला जो हो गई

सभी प्रमुख पार्टियों में है टिकट दावेदारों की लंबी लाइन

चारों प्रमुख पार्टियों सपा,बसपा ,कांग्रेस, भाजपा में एक लंबी कतार टिकट चाहने वालों की मौजूद है
अब देखना है कि सभी पार्टियां अपने पिछले चुनाव के दावेदारों पर ही दांव लगाती है कि नए चेहरों को मौका मिलता है

जंहा तक सपा का सवाल है तो पिछली बार का चुनाव सपा और बसपा ने बिना चुनावी सिम्बल दिए लड़ाया था ,पर इस बार क्या दोनों पार्टियां अपने प्रत्यासी सिम्बल सहित इस चुनावी समर में उतारती है कि नहीं ये देखने वाली बात होगी
निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष निर्दलीय रूप से चुनाव जीते थे बाद में सपा में शामिल हुए और 2017 का चुनाव भी सपा उम्मीदवार के तौर लड़ेंगे या नहीं , क्या सपा एक बार फिर से पुराने प्रत्यासी पर ही दांव लगाएगी या अपने तरकस से किसी अन्य दावेदारो को चुनकर सियासी समर में भेजेगी

बसपा में भी दावेदारों की लंबी कतार मौजूद है कई लोगो की दावेदारी को सबसे मजबूत माना जा रहा है
कांग्रेस में भी दावेदारो को कोई कमी नहीं है
साथ मे गौर करने वाली बात ये है कि क्या सबको पछाड़ते हुए एक से एक दिग्गज अपनी चमकाने के लिए मैदान में उतरेंगे

सबसे बड़ी कतार भाजपा में मौजूद है लगभग सभी जगहों पर 2 दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार टिकट की मांग कर रहे है ,और मोदी योगी के चेहरे पर इस नगर पालिका चुनाव की वैतरणी पार करने की बाट जोह रहे है

जल्द ही अधिसूचना लगते यूपी में सियासी पारा आने वाली ठंड को कम कर देगा

नोट : सभी पुरूष टिकट दावेदार सीट सामान्य महिला होने से अपने अपने घरों की महिलाओं के नाम से टिकट मांग रहे है

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...