Saturday, February 20, 2016

छात्रों का न्यूड फोटो खिंचवाता था शिक्षक

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी के बाराबंकी केंद्रीय विद्यालय में छात्रों का जिस तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसा अभी तक सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के साथ किया जाता रहा है। लेकिन यहां केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक छात्रों को भद्दी भद्दी गालियां देता है। कपड़े उतरवाकर फोटो खिंचवाने के लिए मजबूर करता है।
दरअसल, 11 फरवरी को जब बोर्ड परीक्षा की भौतिक विज्ञान का प्रैक्टिकल चल रहा था। आरोपी शिक्षक आरपी यादव के इशारे पर परीक्षक और उनकी पत्नी द्वारा उनसे बार बार पैर छूने के लिए धमकाया गया। फिर छात्रों से कपड़े उतार कर फोटो खिंचवाने को कहा गया। जिसके बाद छात्र रोने लगे।
छात्रों ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई, इसके बाद मामले की शिकायत विद्यालय के पीड़ित छात्रों व उनके परिजनों ने जिलाधिकारी और यहां की बीजेपी सांसद प्रियंका सिंह रावत से की। साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाले दर्जनों छात्रों ने विद्यालय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और लगातार आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बाराबंकी नगर कोतवाली अंतर्गत लखपेड़ा बाग स्थित केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। ईनाडु इंडिया की टीम इस सम्बन्ध में जब विद्यालय का पक्ष जानने के लिए पहुंची। तब प्राचार्य छुट्टी पर थे। लेकिन आरोपी शिक्षक आरपी यादव वहां मौजूद था। फिर भी किसी ने इस घटना पर कोई जानकारी नहीं दी।
वहीं जिलाधिकारी अजय यादव ने बातचीत में बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, ये बात उन्होंने फोन से बातचीत के दौरान कही

जाट आंदोलन की आंच से यूपी में हाई अलर्ट

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
जाट आंदोलन की आंच यूपी तक पहुंच सकती है। ऐसी आशंका है। हरियाणा में जाट आंदोलन के बिगड़े हालात को देखते हुए यूपी अलर्ट है। इस लिहाज से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तीन जिलों को बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। इनमें शामली, बागपत और हापुड़ जिला शामिल है। इन तीनों जिलों को डीजीपी रिजवान अहमद ने अतिरिक्त फोर्स दी है। सभी सीमावर्ती जिलो को सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम करते हुए एलर्ट रहने को कहा गया है।

जाट आंदोलन

जाट आंदोलन की आंच यूपी को प्रभावित नहीं करनी चाहिए, ऐसी हिदायत भी

पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था भगवान स्वरूप ने बताया कि हरियाणा में बिगड़ते जा रहे हालात को देखते हुये यूपी एलर्ट पर है। शनिवार को डीजीपी की ओर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलो को जहां सतर्क रहने को कहा गया है. वही शामली, बागपत और हापुड़ को डीजीपी मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स दी गई है। तीनो जिलो को तीन कंपनी पीएसी, दो कंपनी सैंट्रल पैरा मिलेट्री फोर्स भेजी गई है। इसके साथ ही जारी किये निर्देशो में साफ कहा गया है कि जिले के कप्तान लगातार सतर्क रहते हुए महत्वपूर्ण सड़क और रेल मार्ग पर सुरक्षा बनाये रखे। जिससे किसी भी तरह से जाट आंदोलन की आंच यूपी को प्रभावित नही करना चाहिये।
डीजीपी भी बनाएं हैं हालात पर नजर
आईजी कानून व्यवस्था भगवान स्वरूप ने बताया कि जाट आंदोलन को लेकर डीजीपी मुख्यालय भी हालात पर नजर रखे हुए है। अलग से अफसरों की इसके लिए डयूटी लगाई गई है। खासतौर से तीन जिलों के कप्तानों को डीजपी ने निर्देश दिए हैं कि वह स्थानीय खुफिया एजेंसी की मदद से हालात का पता लगाते रहे।

यूपी के डकैत कर्नाटक में गिरफ्तार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी के डकैत दूसरे राज्यों में भी खौफ फैलाये रहते हैं। कर्नाटक पुलिस ने काफी भागदौड़ के बाद ऐसे ही तीन खतरनाक डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चौथा डकैत भागने में सफल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस ने सघन अभियान छेड़ दिया है। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये जब डकैतों ने उन पर हमला कर दिया।
यूपी के डकैत

यूपी के डकैत मेरठ के रहने वाले हैं

पुलिस के अनुसार अर्जुन बाला, नकुल सरकार और अरविन्द कुमार उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले हैं। इनका चौथा साथी खुर्शीद खान है जिसने बेंगलुरु में कई चोरियां और धोखाधड़ियां की हैं। पुलिस ने पीड़ितों द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर सूचना जुटा कर डकैतों के स्केच बनवाये थे। सादे कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मियों ने इनमें से एक डकैत को विजयनगर में देखा। उन्होंने चारों डकैतों को पकड़ने के लिए एक टीम बनायी।
हालांकि जब पुलिस वालों ने उन्हें घेरा तो वह अपनी कार से भागने लगे। इस दौरान पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया जिसे उन लोगों ने लगभग पूरी तरह से कुचल दिया था। पुलिस ने उनका आउटर रिंग रोड तक पीछा किया जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई थी। डकैतों ने बैरीकड से अपना वाहन लड़ा दिया जिससे उन्हें रुकना पड़ गया। तब डकैतों ने हथियारों से हमला कर दिया जिसमें दूसरा सिपाही घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया जबकि खान भागने में सफल रहा। ये डकैत अखिल मामा गिरोह के सदस्य बताये जा रहे हैं।

राहुल गाँधी ने किया आचार संहिता का उलंघन


Rahul Gandhi violated the model code of conductब्रेक न्यूज़ ब्यूरो अमेठी संसदीय क्षेत्र के सलोन विधानसभा क्षेत्र के गांवों का औचक भ्रमण करने पहुंचे सांसद राहुल गांधी चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के में फंसते नजर आ रहे हैं। उन पर बिना अनुमति के सभा में लाउड स्पीकर का प्रयोग करने का आरोप है। एसडीएम सलोन डीपी मिश्रा का कहना है कि वीडियोग्राफी करा ली गई है, नियमानुसार कार्रवाई होगी।


मौजूदा समय में एमएलसी चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता व धारा 144 भी लागू है। शुक्रवार को अमेठी सांसद राहुल गांधी के गांवों के भ्रमण के दौरान आयोजित सभा में लाउड स्पीकर का प्रयोग किया गया। इस पर तहसील प्रशासन ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए वीडियोग्राफी कराई।

एसडीएम डीपी मिश्रा का कहना है कि सलोन में सम्मेलन और भ्रमण की अनुमति ली गई थी। सूची, धरई, ममुनी, पक्सरावां में लाउड स्पीकर का प्रयोग करना आचार संहिता का उल्लंघन है।

फ़ैजाबाद : नकली सिक्का व हार थमा हजारों की ठगी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
फैजाबाद ठगी का गिरोह चलाने वालों ने एक शख्स को झांसा देकर हजारों रुपये ठग लिया। नकदी लेने के बाद नकली चांदी का सिक्का व सोने का हार थमा दिया। सर्राफ के यहां जांच कराई गई तो मामले की जानकारी हुई।

पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर अयोध्या कोतवाली पुलिस को दी है। इस शिकायत में राघवेंद्र प्रताप सिंह निवासी धारा रोड थाना कोतवाली नगर का कहना है कि नीरज प्रजापति नामक शख्स ने उनको अयोध्या मिलने के लिए बुलाया।

कहा कि उसको घर की खोदाई में चांदी का सिक्का व सोने का हार मिला है। घर की माली हालत ठीक न होने के चलते जेवर व सिक्का बेचना उसकी मजबूरी है। उसको रकम की तत्काल जरूरत है और वह सिक्का व हार औने-पौने दाम में बेच देगा।

झांसे में आकर उन्होंने चांदी के सिक्के व सोने का हार खरीद लिया। सिक्का व हार की सर्राफ के यहां जांच कराई तो पता चला कि दोनों नकली है। अयोध्या कोतवाल एचएन मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि शिकायत पर नीरज प्रजापति समेत दो के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट लिखी गई है। विवेचना कराई जा रही है।

मऊ : 73 अपात्रों पर केस दर्ज

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मऊ तथ्यों को छिपाकर फर्जी तरीके से इंदिरा आवास लेने वालों पर प्रशासन का चाबुक चला। जांच में अपात्र पाए जाने के बाद बीडीओ ने इन्हें पहली किस्त के रूप में लिए गए धन को सरकारी खाते में जमा करने की नोटिस दी थी।


लेकिन अपात्र इस धन को जमा नहीं कर रहे थे। अंतत: प्रशासन ने सख्ती दिखाई और बीडीओ की तहरीर पर 73 अपात्रों के विरुद्घ संबंधित धाराओं में मधुबन थाने में मुकदमा दर्ज कराया। 73 लोगों के विरुद्घ मुकदमा दर्ज होने पर गांवों हड़कंप मचा है। विकास खंड के कई गांवों में दलालों के माध्यम से 15 से 20 हजार रुपया प्रति आवास की वसूली कर नियमों की अनदेखी करके आवास आवंटन कर दिया गया था।


विकास खंड फतेहपुर मंडाव में वर्ष 2014-15 में 300 से अधिक इंदिरा आवास आए थे। दर्जनों गांवों� में अपात्रों से पैसा लेकर पात्रों के स्थान पर आवास आवंटित कर दिया गया। इंदिरा आवास आवंटन में धांधली की शिकायत एक व्यक्ति शिकायत मंडलायुक्त से की। उनके निर्देश पर डीएम ने लोहिया गांव ग्रामसभा छपरा भँगी और पहाड़ीपुर की जांच कराई।


अपर जिलाधिकारी एमएल व्यास द्वारा की गई जांच में छपरा भंगी में दिए गए कुल 74� में से 58 लाभार्थी ऐसे पाए गए जो आवास की पात्रता नहीं रखते थे। यही हाल पहाड़ीपुर का था, जिसमें कुल 19 आवासों में 18 लोग अपात्र हैं। यह दोनों ग्रामसभा एक ही सेक्रेटरी के पास थी।


इसके बाद बीडीओ मनोज वर्मा ने भी जांच की तो छपरा भँगी में 58 में से 55 आवास अपात्र लोगों को आवंटित किया जाना पाया। इसके बाद बीडीओ ने परियोजना निदेशक को दोनों ग्राम सभाओं में कुल 73 अपात्रों� की सूची भेजी और साथ ही सभी लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए मिले 35 हजार रुपये अविलंब खाते में जमा करने का निर्देश दिया। लेकिन किसी ने रकम जमा नहीं की।


� अंतत: शुक्रवार को बीडीओ मनोज वर्मा ने छपरा भँगी के 55 तथा पहाड़ीपुर के 18 लोगों पर प्रशासन को गुमराह करने तथा फर्जी तरीके से लिए गए धन को निर्देश के बाद भी जमा नहीं करने पर स्थानीय थाने में सभी 73 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


इस बाबत बी डी ओ मनोज वर्मा ने बताया कि बार बार नोटिस देने के बावजूद खाते में आवास का पैसा नही जमा करने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। सूत्रों की मानें तो सुल्तानपुर बारहगाँवा ,कटघरा शंकर लोहिया गांव कुंडा शरीफपुर, काठतराव, दुबारी ,धर्मपुर, रामपुर सहित दर्जनों गाँवों में फर्जी तरीके से अपात्रों को आवास दिया गया है।

Friday, February 19, 2016

महाराजगंज :मिठाई की आड़ में तस्करी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महाराजगंज सोनौली बार्डर पर गिरफ्तार दोनों तस्करों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। बिहार का रहने वाला तस्कर हलवाई की आड़ में लंबे समय से तस्करी का धंधा करता था। मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। पर्दाफाश करने वाली टीम को साढ़े सात हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की गई है।
पुलिस आफिस में पत्रकार वार्ता में एसपी भारत सिंह यादव ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार की देर शाम सोनौली बार्डर पर पुलिस व एसएसबी द्वारा संयुक्त चेकिंग की जा रही थी।

इस दौरान पुलिस को भारत से नेपाल में प्रवेश करते समय एक संदिग्ध दिखा। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी तो डालडा के गत्ते में छिपाकर रखा गया 10.1 किलोग्राम चरस मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल शाह निवासी आईटीआई कालोनी थाना बेतिया, बिहार व हाल मुकाम मीरगंज नेपाल बताया।

पूछताछ में उसने बताया कि वह हलवाई है। उसका मालिक उसे सामान लेकर अक्सर भेजता था। उसे नहीं पता था कि डालडा के गत्ता में चरस रखा गया है। उसने बताया कि गोरखपुर बस स्टेशन पर सामान देना था।
इसी क्रम में संयुक्त चेकिंग के दौरान पुलिस ने प्राथमिक पाठशाला फरेंदी तिवारी के पास सूरज थापा निवासी थर्दीवनजाइन जनपद रुपनदेही, नेपाल को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 160 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

एसपी ने बताया कि लंबे समय से दोनों इस धंधें में लिप्त थे। इनके जरिए इनके सरगना को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चरस बरामद करने वाली टीम को पांच हजार रुपये व स्मैक बरामद करने वाली टीम को ढ़ाई हजार रुपये ईनाम दिया जाएगा।

बाराबंकी : 98 पेटी अवैध देशी शराब बरामद

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी हैदरगढ़ ट्रैक्टर ट्रॉली पर टेंट के सामान में छुपा कर 98 पेटी में रखी पांच हजार पौआ देशी शराब पुलिस ने बरामद की है। सीओ की अगुवाई में बरांवा गांव के समीप की गई कार्रवाई में पकड़े गए ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने जेल दिया और अवैध शराब का कारोबार करने के आरोपी पिता पुत्र की तलाश में जुट गई है।

गुरुवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली पुलिस के साथ बरांवा गांव के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध देशी शराब बरामद की। टेंट की चारपाई, कुर्सी, गद्दा आदि लाद कर जा रही ट्रॉली की तलाशी लेने पर यह बरामदगी हुई। एसएसआई अजीत सिंह ने बताया टेंट के सामान के नीचे 98 पेटी में करीब पांच हजार पौआ देशी शराब बरामद हुई है। शराब की ग्रोवर ब्रांड की शराब अवैध ढंग से रिफलिंग कर लोनीकटरा के भिलवल के लिए ट्रैक्टर से ले जाई जा रही थी।

ट्रैक्टर चालक बरांवा के सत्यनाथ ने पुलिस को बताया बरांवा गांव के भगौती सिंह उर्फ� सौखीन व इनके पुत्र सोनू सिंह ने शराब लादी है तथा सोनू ही ट्रैक्टर का मालिक भी है। तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को जेल भेज दिया है। सीओ श्रीपाल यादव ने कहा कि अवैध शराब बरामदगी के बाद जांच में कई अन्य अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। अवैध शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जाने की बात कही है।

बस्ती : MLC चुनाव सत्ता बनाम विपक्ष

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सूबे में गैर भाजपा सरकारों ने पंचायतों के चुनाव को सरकारी बना दिया है। एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गिल्लम चौधरी और अन्य पदाधिकारियों को सत्ता और सपा की ओर से मिल रही धमकियों व दुष्प्रचार का वोटर जवाब देंगे। उपचुनाव में सत्ता पक्ष को मिली करारी हार के बाद भी वह सबक नहीं ले रहे हैं।

सांसद ने भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी प्रमोद कुमार उर्फ गिल्लम चौधरी के साथ शुक्रवार को प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि सत्ता के दम पर सपा चुनावों को अपने पक्ष में जोर जबरदस्ती कर रही है। भाजपा प्रत्याशी को चुनाव मैदान से हटने के लिए खूब धमकियां देने के साथ ही चुनाव से हट जाने का दुष्प्रचार किया गया लेकिन यह सब बकवास साबित हुआ।

सांसद ने कहा कि मंडल के तीनों सांसद और जिलाध्यक्ष वोटरों के लगातार संपर्क में हैं। इस चुनाव के वोटरों से मिल रहे संकेत से सपा के लोग बौखला गए हैं और प्रशासन के दम पर चुनाव लड़ रहे हैं। कहा कि विधानसभा के तीन सीटों पर उपचुनाव में सपा को करारी हार मिली है, एक पर किसी तरह पार्टी की लाज बची है। इन संकेतों से सरकार को सबक लेकर लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए।

बसपा व कांग्रेस के सहयोग के सवाल पर सांसद ने कहा कि पूरा चुनाव सत्ता व विपक्ष के बीच है। जो भी सत्ता के कुशासन से त्रस्त है, उसको भाजपा का साथ हर हाल में देना चाहिए। हम सभी के सहयोग का स्वागत करते हैं।

भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार उर्फ गिल्लम चौधरी ने कहा कि उनको चुनाव मैदान से हटाने के लिए जानमाल की धमकी सहित अंजाम भुगतने को चेताया गया लेकिन वे पार्टी के सिपाही हैं पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं।

बाराबंकी : भाकियू को भाजपा का समर्थन सियासी पारा गरम

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी जिले में एमएलसी प्रत्याशी मुकेश सिंह को आखिरकार भाजपा आ ही गयी भाजपा ने अपना समर्थन
देकर विपक्षियों में खलबली मचा गया। भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता
के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि यह
फैसला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर मुकेश सिंह को समर्थन दिया है।
उन्होने कहा कि मुकेश गरीब किसान के हित के लिये लड़ाई लड़ते रहते हैं।
इसलिये भाजपा ने मुकेश को समर्थन दिया है। जब उनसे पूछा गया कि भाजपा में
कोई दमदार प्रत्याशी नही है तो इस पर उन्होने कहा कि ऐसा नही है। 
भाजपा के समर्थन से जिले की सियासी राजनीति गर्म हो उठी है लेकिन
मुकेश को समर्थन देना किसान के हित में होगा। भाजपा सांसद प्रियंका सिंह
रावत ने वार्ता के दौरान कहा कि मुकेश को समर्थन देना हमारा नही प्रदेश
में बैठे नेताओं का फैसला है। उनके आदेश का हम पालन कर रहे हैं। इसलिये
मुकेश का समर्थन करते हैं। श्रीमती रावत ने कहा कि मुकेश के लिये भाजपा
के वरिष्ठ नेता वोट मांगने के लिये गांव-गांव का भ्रमण करेंगे। मुकेश को
जिताकर विधान परिषद भेजना हमारा लक्ष्य है। उन्होने कहा जब से सपा की
सरकार बनी है। तब से लेकर आज तक प्रदेश में लूट, डकैती, हत्या, अपहरण व
बलात्कार की घटनांए चरम सीमा पर हैं और इस सरकार में सौ से ज्यादा दंगे
भी हुए हैं। सांसद ने आगे कहा कि आने वाले 2017 में उत्तर प्रदेश में
भाजपा की सरकार बनना तय है। एमएलसी प्रत्याशी मुकेश सिंह ने पत्रकारों से
वार्ता करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों का शोषण
किया है और किसानों के बकाये गन्ने मूल्य अभी तक नही दिया गया है। जिसके
कारण किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है  वंही भाजपा के युवा नेता सिद्धार्थ अवस्थी ने कहा पार्टी ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है चिंता का विषय है हम मुकेश सिंह के समर्थन में नहीं है ।

शामली : मासूम बच्चे की आग से जलकर मौत,

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
शामली जिले में एक मासूम बच्चे की जलकर मौत हो गई। हादसे के वक्त बच्चा घर में अकेला सो रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह दर्दनाक हादसा थानाभवन इलाके के भसानी गांव में हुआ। दरअसल, गांव में रहने वाले नदीम का परिवार अपने घर के बाहर सो रहा था। जबकि उनका बेटा घर में अकेला सो रहा था। तभी अचानक उनके घर में आग लग गई।
आग ने तेजी से पूरे घर को चपेट में ले लिया। जिसकी वजह से घर में सो रहा बच्चा भी झुलस गया और जलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। गांव वालों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घर से बच्चे की जली हुई लाश बरामद हुई। हादसे में घर भी क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घर में आग कैसे लगी। पुलिस इस तरफ भी जांच कर रही है कि कहीं किसी ने उनके घर में जानबूझकर आग तो नहीं लगाई। फिलहाल, इस हादसे के बाद नदीम का परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच पड़ताल कर रही है। नदीम से किसी की रंजिश या विवाद तो नहीं था इस बारे में भी गांव वालों से पूछताछ की जा रही है।

आगरा : भीख मांगने से मना किया तो जला दिये मासूम के हाथ

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो आगरा। भिखारी गिरोह बनाकर बच्चों से बड़े पैमाने पर भीख मंगवा रहे हैं। और ये बच्चे अपहरण कर या फुसला कर लाये जाते हैं। भीख न मांगने पर बच्चों को दिल दहला देने वाली यातनाएं दी जाती हैं। ऐसे ही एक बच्चे को मुक्त कराये जाने के बाद ये चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए हैं। गिरोह के चंगुल में फंसे अन्य बच्चों को मुक्त कराने के लिए पुलिस, मानव तस्करी निरोधक शाखा और बाल कल्याण समिति को पत्र दे दिया गया है। जल्दी ही अभियान चलाया जाएगा।
भिखारी गिरोह

भिखारी गिरोह ऐसे चलता है चाल

आठ साल का एक मासूम स्टेशन पर अपनी मां से बिछड़ गया। रोते-बिलखते बच्चे को देख एक महिला अपने साथ ले गई। लेकिन बाद में जो हुआ वो दिल दहला देने वाला है। बच्चे को ममता दिखाकर अपने साथ ले जाने वाली महिला ने भीख मांगने पर मजबूर कर दिया और जब अपराधियों की मर्जी के मुताबिक भीख नहीं ला सका तो उन्होंने मासूम के हाथों में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।
चाइल्ड लाइन के मुताबिक रेलवे ग्वालियर स्टेशन पर मां से बिछड़ने पर पीड़ित बच्चे को एक महिला आगरा ले आई। इसके बाद उससे भीख मंगवाने लगी। भीख मांगने से मना करने पर उसे यातनाएं देने लगी। पीड़ित बच्चे ने आगरा कैंट स्टेशन पर चाइल्ड लाइन को बताया कि उसने भीख मांगने से मना किया तो हाथ जला दिए गए।
संस्था के सदस्यों ने जीआरपी के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाइन सदस्य को 15 फरवरी को मासूम मिला था। उसने खुद को ग्वालियर का रहने वाला बताया। चाइल्ड लाइन कोआर्डिनेटर नरेंद्र परिहार ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान बच्चे ने बताया कि वह कुछ समय पूर्व अपनी मां के साथ यात्रा कर रहा था। रेलवे स्टेशन पर वह बिछड़ गया था। इस बीच उसे सीमा नाम की महिला मिली।
पीड़ित लड़के के मुताबिक वह महिला उसे अपने घर ले आई। उसके साथ पांच बच्चे और थे। बालक के अनुसार, वह खुद को मां कहकर बुलवाने लगी। इसके बाद उससे भीख मंगवाने लगी। अगर, वह ऐसा नहीं करता है तो उसको पीटा जाता था।
आरोपी महिला उससे प्रतिदिन 100 रुपये लाने के लिए कहती है। एक दिन उसने भीख मांगने से मना कर दिया। इस पर महिला ने हाथों पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। इससे वह बुरी तरह से झुलस गया।

लखनऊ : एसिड हमले से आंगनबाड़ी झुलसीं महिला आयोग सख्त

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बर्खास्त लखनऊ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर डीपीओ कार्यालय में एसिड हमले के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। महिला का हाथ झुलस गया है। बगल में खड़ी दो अन्य महिलाओं पर भी एसिड के छींटे पड़े हैं। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पास महिला पुलिस को लगाया गया है। एसिड हमले के मामले में आरोपित खुद डीपीओ हैं।
इस बीच उप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा जरीना उस्मानी ने एसिड हमले के समाचार का स्वतः संज्ञान ले लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिक्षक को पत्र भेजकर अपराधियों के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करने तथा कृत कार्यवाही से आयोग को अवगत कराने की अपेक्षा की है।
एसिड हमले

एसिड हमले की कहानी मे क्या हुआ

कस्बा राठ निवासी गायत्री वर्ष 2010 में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर तैनात थीं। ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता पर हमीरपुर में तैनात तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी रामेश्वर पाल ने इन्हें बर्खास्त कर दिया था।
वर्ष 2012 में जिला कार्यक्रम अधिकारी रामेश्वर पाल स्थानांतरित होकर महोबा आ गए। गुरुवार को रामजानकी और रेखा निवासी राठ ने आरोप लगाया कि हमीरपुर में जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर रहते हुए रामेश्वर पाल ने आंगनबाड़ी के पद पर नौकरी देने के नाम पर 40-40 हजार रुपये वसूले थे। नौकरी नहीं दी। पैसे भी वापस नहीं हुए।
गायत्री ने बताया कि गुरुवार को वह बर्खास्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ महोबा आई थीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी रामेश्वर पाल के कार्यालय में उनसे नौकरी के लिए ली गई रिश्वत के पैसे वापस मांगे। डीपीओ ने पैसा देने के बजाए उनके ऊपर एसिड फेंक दिया। इससे गायत्री का हाथ झुलस गया।
उन दोनों (रामजानकी और रेखा) के हाथों पर तेजाब के छींटे पड़ने से जगह-जगह त्वचा झुलस गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जांच अधिकारी सीओ सदर ने पड़ताल के बाद प्रथम दृष्टया डीपीओ को क्लीन चिट दे दी है।
पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की गई है। कोई भी अधिकारी अॅफिस में एसिड लेकर नहीं जाता है। आसपास के कार्यालय के कर्मचारियों और अन्य लोगों ने बताया कि बर्खास्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री गायत्री हाथ में एसिड की बोतल लेकर आई थीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने एसिड नहीं डाला है।
वहीं आरोपी अधिकारी की मानें तो आंगनबाड़ी कार्यकत्री गायत्री की कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में हमीरपुर में नौकरी के दौरान 2010 में सेवा समाप्त कर दी थी। 

कानपुर : हैवानियत की हद दुधमुही से रेप मां कर रही थी घर का काम

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो कानपुर। दुधमुही से रेप दिल दहला देने वाली ये वारदात कानपुर में हुई। कानपुर के थाना सचेण्डी के ग्राम तुन्ना पोस्ट सुरार में 4 साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है। जबकि महोबा में 13 साल के मासूम की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गयी है।
दुधमुही से रेप

दुधमुही से रेप मां कर रही थी घर का काम

दुधमुही से रेप मामले में पीड़ित परिवार के अनुसार गांव के ही अनुज (18) पुत्र लालाराम ने उनकी अबोध मासूम बच्ची के साथ यह कुकृत्य किया है। बच्ची की मां ने उसे दूध पिलाकर घर के बाहर खाट (चारपाई) पर सुला दिया और घर के काम धंधे में व्यस्त हो गई, इसी बीच मौके का फायदा उठाकर पड़ोस में रहने वाला आरोपी अनुज (18) बच्ची को अपने घर के एक कमरे में उठा ले गया, कुछ देर बाद बच्ची की चीख सुन बच्ची की मां वहां पहुंची तो उसके होश ही उड़ गए। अनुज बच्ची को दबोचे हुआ था बच्ची छटपटा रही थी। मां ने चिल्लाकर गांव वालों को बुलाने का प्रयास किया, तब तक खून से लथपथ बच्ची को छोड़ आरोपी भाग निकला। पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। अभी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है।
महोबा में छात्र की पत्थर से कुचल कर हत्या
महोबा। शहर कोतवाली के पचपहरा गांव में एक दिन पहले से लापता चल रहे 13 वर्षीय छात्र की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गयी। छात्र का शव गांव के बाहर सुनसान खेत में पड़ा मिला। लाश बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी संदीप सिंह सहित पुलिस मौके पर पहुंच गयी। घटना की जाँच जारी है।

जाट आरक्षण की आग में जला हरियाणा ,यातायात बुरी तरह प्रभावित

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
हरियाणा में जाट आरक्षण की आग तेजी से फैल रही है। आरक्षण की मांग कर रही उग्र भीड़ ने वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर पर हमला कर दिया। तोड़फोड़ के बाद सभी कारों को आग लगा दिया गया। कैप्टन अभिमन्यु का घर जलाने की खबरें भी सामने आ रही हैं। भीड़ पर काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
उधर, दिल्ली-रोहतक बाईपास पर हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने फायरिंग कर दी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि भगदड़ के दौरान 9 लोग घायल हो गए। गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाडि़याें पर हमला कर दिया है। हरियाणा के डीजीपी ने हालात पर काबू करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। भीड़ ने कई अफसरों को भी बंधक बना लिया है। डीआईजी की गाड़ी पर भी हमले हुए हैं। भीड़ पर काबू करने के लिए आठ जिलों में सेना को बुलाना पड़ा है। अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां भी आ रही हैं। जाटों का प्रदर्शन रोहतक-झज्जर क्षेत्र से सोनीपत, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद और जींद जिलों तक फैल गया है। प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत आरक्षण की मांग कर रहे हैं।

जाट आरक्षण

जाट आरक्षण की आग

इससे पहले रोहतक में मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। हंगामे के चलते झज्जर और सोनीपत में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस आंदोलन की वजह से रेल और सड़क दोनों मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। कई जगह जाम लगा हुआ है। जाट आरक्षण की मांग बीते एक हफ्ते से तेज हुई थी लेकिन शुक्रवार को मामला गर्मा गया।

सीएम ने की शांति की अपील

हरियाणा में जाट आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हड़ताल खत्म करने की अपील की है। इसके साथ ही सीएम ने एक कमेटी भी गठित की है और 31 मार्च तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

हरियाणा में जाट आरक्षण पर हुई सर्वदलीय बैठक

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी नेताओं से कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई की आरक्षण आंदोलन शुक्रवार यानी आज खत्म हो जाएगा। खट्टर ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने और राजमार्ग बाधित ना करने की अपील की है।

पूरे राज्य में फैला जाट आरक्षण

अवरोध को खत्म करने के लिए समुदाय के नेताओं और सरकार के बीच हुई बातचीत विफल हो जाने के बाद जाट आंदोलन राज्य के अन्य हिस्सों में भी फैल गया है, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में ओबीसी वर्ग के तहत आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे जाट समुदाय के प्रदर्शन को देखते हुए रोहतक जिले में प्रशासन ने इंटरनेट और मोबाइल एसएमएस सेवाओं को अनिश्चितकाल तक निलंबित कर दिया है।

यातायात बुरी तरह प्रभावित

आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शनों की वजह से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है। सबसे ज्यादा असर रोहतक-झज्जर क्षेत्र पर हुआ है, जो इन प्रदर्शनों का केंद्र है। इसके अलावा भिवानी, सोनीपत और हिसार भी प्रदर्शनों के चलते प्रभावित हुए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए कोटा बढ़ाने के प्रस्ताव को प्रदर्शनकारियों ने खारिज कर दिया था। उन्होंने पानीपत में कई स्थानों पर सड़क जाम की। इससे उत्तर प्रदेश की ओर आने वाले वाहनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है । प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़कें जाम किए जाने के चलते, हरियाणा रोडवेज ने कई प्रभावित रूटों पर अपनी बस सेवा को निलंबित कर दिया है। 

फ़ैजाबाद :सपा का ‘कन्हैया’ को समर्थन, फूंका राजनाथ सिंह का पुतला

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
फ़ैजाबाद दिल्ली के जेएनयू मामले में सपा को भी कन्हैया देश प्रेमी लगने लगा है। जेएनयू में देश द्रोही नारे लगाने वाले आरोपी कनैह्या के समर्थन में सपा उतर आई है। आज फैजाबाद में सपा के यूथ विंग ने शहर के रीडगंज चौराहे पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला फूंककर कन्हैया को क्लीन चिट दे दी है।
सपा का मानना है कि जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया निर्दोष है और आरएसएस और केंद्र की भाजपा सरकार उसे देशद्रोह के फर्जी मामले में जेल भेजा है. सपा के नेता सूर्यकान्त पाण्डेय ने तो चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कन्हैया को रिहा न किया गया तो राजनाथ सिंह को यूपी में घुसने नहीं दिया जाएगा।

बिहार : 21 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बिहार में शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 21 अधिकारियों का तबादला किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेकानंद का तबादला कर दिया गया है। आशीष कुमार को नालंदा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, रत्न संजय कटियार को विशेष निगरानी इकाई (पटना) का पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), अवधेश कुमार शर्मा को पुलिस आधुनिकीकरण का आईजी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को तकनीकी सेवाओं का आईजी तथा नागेन्द्र प्रसाद सिंह को अपर नागरिक सुरक्षा आयुक्त बनाया गया है। उमाशंकर सुधांशु को राज्य के मानवाधिकार आयोग का आईजी बनाया गया है। उपेन्द्र कुमार सिन्हा को पूर्णिया प्रक्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), असगर इमाम को तिरहुत प्रक्षेत्र का डीआईजी, वरुण कुमार सिन्हा को पूर्वी क्षेत्र भागलपुर का डीआईजी व चन्द्रिका प्रसाद को कोसी (सहरसा) के डीआईजी का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा विनोद कुमार को दरभंगा प्रक्षेत्र का डीआईजी, सौरभ कुमार को मगध प्रक्षेत्र का डीआईजी, क्षत्रनिल सिंह को बिहार सैन्य बल (बीएमपी)-14 का अतिरिक्त समादेष्टा (एडिशनल कमांडेंट), सुनील कुमार को बीएमपी-16 का अतिरिक्त समादेष्टा, नवल किशोर सिंह को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का पुलिस अधीक्षक (एसपी), विकास कुमार को मधेपुरा जिला का एसपी, अश्विनी कुमार को सहरसा का एसपी तथा दीपक वर्णवाल को अगले आदेश तक विशेष सुरक्षा दल (पटना) के अतिरिक्त समादेष्टा पद का दायित्व सौंपा गया है।
आशीष भारती को मुंगेर का एसपी, दीपक रंजन को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का एसपी तथा कुमार आशीष को नालंदा जिले का एसपी बनाया गया है।

मोदी के जिले में कुंवारी लड़कियां मुश्किल में

ब्रेक नेवज ब्यूरो 
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिले में कुंवारी लड़कियां मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं।गुजरात के मेहसाणा जिले के सूरज गांव में अगर किसी लड़की को मोबाइल के साथ पकड़ा गया तो उसको सजा देने के लिए पंचायत बैठती है। पंचायत का फैसला सभी को मानना होता है।
कुंवारी लड़कियां

कुंवारी लड़कियां मुश्किल में

पितृसत्ता वाले इस गांव में नियम है कि अगर कुंवारी लड़कियां मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ी गई तो उसे बतौर जुर्माना 2100 रुपए देने होंगे। यहां इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लड़के मोबाइल पर किससे बात कर रही है।
किसी लड़की के मोबाइल पर बात करने की सूचना देने वाले को 200 रुपए बतौर इनाम दिया जाता है। यहां की पंचायत के फैसले बहुत कुछ खाप से मेल खाते दिखते हैं।
सूरज गांव की सरपंच देवशी कहती हैं, ‘कुंवारी लड़कियां आखिर मोबाइल क्यों रखे। उन्हें मोबाइल की क्या जरूरत। मीडिल क्लास के लोगों के लिए इंटरनेट समय और पैसे की बर्बादी है। लड़कियों को उनका वक्त पढ़ाई के लिए इस्तेमाल करना चाहिए न कि मोबाइल पर बात करने में।’
सूरज गांव में लड़कियों के लिए राहत बस इतनी है कि अगर किसी रिश्तेदार का फोन आए तो परिवार की रजामंदी से कुंवारी लड़कियां उनसे मोबाइल पर बात कर सकती हैं। देवशी बताती हैं कि उनके गांव में 2500 लोग रहते हैं। इनमें हर जाति-धर्म के लोग शामिल हैं और सभी इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं।
सूरज गांव में कुंवारी लड़कियों के मोबाइल इस्तेमाल करने पर वेलेंटाइन डे से पहले बैन लगा था। 12 फरवरी से बैन लगने के बाद यहां की लड़कियां मोबाइल पर बात करती हुई नहीं दिख रही हैं। जनवरी में गुजरात के ही बनासकांठा जिले में इस तरह का बैन लग चुका है। यहां के लोग शराब के साथ ही कुंवारी लड़कियों के मोबाइल इस्तेमाल करने के सख्‍त खिलाफ हैं।

बाराबंकी : सवा करोड़ की डकैती का खुलासा दो बीवियों और चार साथियों के साथ डाली थी डकैती

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी डकैती का खुलासा कर यूपी एसटीएफ ने सात लोगों को गिरफ़तार कर लिया है। उनके पास से एक करोड़ अठारह लाख पचास हजार रुपए और गहने बरामद किए हैं। बाराबंकी डकैती में शामिल नरेश, राम प्रसाद उर्फ पिंटू,  ठाकुर उर्फ राम नरेश और नरेश की पत्नी मंजू,  सुमन,  रमेश और मुनीम के पास से एसटीएफ ने सोने चांदी के आधा किलो गहने के अलावा मोबाइल फोन और लूट की रकम से खरीदा या लैपटाप बरामद किया है।
सनद रहे कि छह फरवरी को फतेहपुर बाराबंकी मे मेन्था व्यापारी सचिन जैन के निवास पर दिन के लगभग 11  बजे सनसनीखेज डकैती की घटना घटित हुई। घर मे मौजूद महिलाओ को बंधक बनाकर दो करोड बीस लाख रुपये और लगभग एक किलो सोने के आभूषण लूट लिए गए थे। एसटीएफ को इस घटना के खुलासे की जिम्मेदारी दी गई थी।
बाराबंकी डकैती

बाराबंकी डकैती, पहले चार आरोपियों को पकड़ चुकी थी एसटीएफ

12 फरवरी को यूपी एसटीएफ ने बाराबंकी डकैती कांड में चार लोगों को गिरफ़तार कर 41 लाख रूपये तथा लूट की धनराशि से खरीदी गयी बोलेरो गाड़ी व एक मोटरसाईकिल बरामद की थी। 19 फरवरी को एसटीएफ की टीम द्वारा रामनगर, रानीगंज, जनपद-प्रतापगढ से ठाकुर उर्फ राम नरेश को गिरफतार किया, जिसके पास से डकैती की धनराशि के हिस्से के सात लाख रूपये बरामद हुए। पूछताछ पर उसने बताया कि उसने औरंगाबाद, आशियाना, लखनऊ में किराये के दो कमरे ले रखे हें, जिसमें पिन्टू उर्फ राम प्रसाद और नरेश को परिवार सहित रूकवाया है। इस जानकारी पर एसटीएफ ने लखनऊ आकर ठाकुर के बताये मकान से पिन्टू, नरेश व उसकी दो बीवियों को गिरफतार कर लिया। पिन्टू के पास से 42 लाख, नरेश से 40 लाख और नरेश की पत्नियों से दो दो लाख रूपये बरामद हुए। पिन्टू व नरेश ने अपने गैंग के अन्य सदस्यो के साथ मिलकर डकैती की योजना बनायी थी।
सीतापुर से धरा गया रमेश के पास मिला 21 लाख  
एसटीएफ और बाराबंकी पुलिस टीम ने रमेश को बस स्टैण्ड, सीतापुर से उस समय गिरफतार कर लिया जब वह अपने पुराने मामले की पैरवी के लिए जा रहा था। उसने बताया कि उसे डकैती के हिस्से में 21 लाख रूपये और कुछ जेवर मिले हैं, जो उसने अपनी ससुराल जरेली में जमीन में गाड़ रखा है। टीम तत्काल जरेली गयी, जहाॅ जमीन खोदकर एक खाकी थैला निकाला, जिसमें 500 के नोटो की 42 गडिडयां व जेवरात का थैला रखा मिला। इसके बाद पिंटू के फुफेरे भाई मुनीम को गिरफतार किया गया। गिरफतार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।
रिपोर्ट : टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ / बाराबंकी

बहराइच : दो लाख के गुटके समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बहराइच जिले में नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही गुटके की खेप गुरुवार दोपहर में एसएसबी के जवानों ने नोमेंस लैंड पर पकड़ी। बरामद माल दो लाख रुपये से अधिक का बताया जा रहा है।

बाइक व तीन साइकिलें भी कब्जे में ली गई हैं जबकि तीन तस्करों को दबोचा गया है। एक तस्कर मौके से भाग गया। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

भारत में गुटके की बिक्री पर प्रतिबंध है। इसके चलते सीमावर्ती इलाकों में नेपाल से गुटखे की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है।

एसएसबी के सहायक सेनानायक जगदीश सिंह ने बताया कि गुरुवार को गुटके की बड़ी खेप नेपाल से लाने की सूचना मिली थी। इस पर एसआई अंगद भीमा की अगुवाई में टीम गठित कर गश्त के निर्देश दिए गए थे।

उन्होंने बताया कि सुबह जब टीम नोमेंस लैंड पर पिलर संख्या 30 के पास गश्त कर रही थी तो नेपाल की ओर से बाइक और साइकिलों पर बोरे लादकर कुछ लोग आते दिखे।

जवानों ने घेराबंदी की तो एक व्यक्ति साइकिल छोड़कर भाग गया जबकि तीन तस्करों को मय माल दबोच लिया गया। बोरे खोले गए तो उसमें नेपाली ब्रांड का मेघाश्री गुटका बरामद हुआ।

1400 पैकेट गुटकाृ कब्जे में ले लिया गया जिसकी कीमत दो लाख से अधिक है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए तस्करों की पहचान रुपईडीहा के पोखरा निवासी रामसेवक, ननके और राजू के रूप में हुई है जबकि फरार होने वाला पचपकड़ी निवासी पेशकार है।

पुलिस ने छीना राहुल गांधी के हाथ से माइक

 कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सलोन के सूची गांव में पुलिस ने माइक के साथ सभा करने से रोक दिया और माइक छीन लिया। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि राहुल गांधी की सभा माइक के साथ करने की इजाजत नहीं ली गई थी। इस मामले को लेकर मौके पर थोड़ी देर के लिए उत्तेजना रही, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई।
इस बीच बिना माइक के की गई सभा में राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार बोलने से रोक रही है। आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ बोलने वालों को देशद्रोही बताया जा रहा है। मोदी सरकार के अच्छे दिन के वादे हवा हो चुके हैं। ध्यान रहे गुरुवार को लखनऊ में कांग्रेस के दलित नेतृत्व विकास सम्मेलन में शामिल होने के बाद देर शाम अमेठी के सांसद राहुल गांधी रायबरेली चले आए थे। शुक्रवार को उन्होंने अमेठी लोकसभा क्षेत्र के सलोन इलाके से अपना जनसम्पर्क अभियान शुरू किया। इस दौरान वह कांग्रेस के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलते हुए सूची गांव पहुंचे। यही सभा को सम्बोधित करने के दौरान पुलिस ने उनका माइक छीन लिया।a1
लखनऊ से रायबरेली तक अधिकारियों ने रखी अपनी बात
इस मामले में डीआईजी लखनऊ डीके चौधरी का कहना है कि माइक नहीं छीना गया। मौके पर एसडीएम से बातकर खुद हटाया गया। जबकि एसडीएम डीपी मिश्रा ने कहा कि वह राहुल गांधी को लेने के लिए भुएमऊ गेस्ट हाउस गए थे। घटना के समय पीछे होने के कारण वह सभा के समीप होने वाली गतिविधि को नहीं देख पाए।
जबकि सीओ अलका धर्मराज का कहना है कि एसडीएम सभास्थल पर गए थे और वहां स्थिति को देखा था। आयोजकों ने माइक लगाने की इजाजत नहीं ली थी। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभा के दौरान एक दरोगा ने राहुल के हाथ से माइक ले लिया था। माना जा रहा है कि विधान परिषद चुनाव के कारण लागू आचार संहिता की वजह से यह कार्रवाई की गई।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
राहुल गांधी के अमेठी दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही सीओ गौरीगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और विरोध कर रहे लोगों को वहां से हटाया।

लखनऊ : गैंगरेप, हत्या मामले में राजधानी की पुलिस मिलकर भी नहीं ढूंढ पा रही एक कतिल

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ सीएम और डीजीपी आवास के बीच गैंगरेप और हत्या मामले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कड़े निर्देश रखे हैं। डीजीपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके बावजूद राजधानी की हाईटेक पुलिस चार दिन में दरिंदों का सुराग लगाना तो दूर छात्रा की साइकिल और स्कूल बैग तक नहीं ढूंढ सकी है। गुरूवार को पुलिस ने नशेड़ियों की तलाश में चारबाग सहित अन्य अड्डों पर छापामारी करके 12 नशेबाजों को पूछताछ के लिए उठाया है। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि सीएम आवास के आसपास का वीवीआईपी एरिया। जहां कुल 23 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसी रास्ते पर एक छात्रा को अगवा किया जाता हैं। उसका गैंगरेप करने के बाद हत्या कर दी जाती है, लेकिन ‘मॉडर्न’ पुलिस की तीसरी आंख अपराधियों का यह कारनामा नहीं देख पाई। दरअसल गोल्फ क्लब चौराहे से लेकर 1090 चौराहे के बीच लोहिया पथ पर कोई निगरानी है ही नहीं। फिलहाल पुलिस की मॉनिटरिंग पर यह सवालिया निशान है।
गैंगरेप और हत्या

गैंगरेप और हत्या मामाला सीसीटीवी कैमरे पर टिका

समता मूलक चौराहे से 1090 जाने वाले रास्ते में गोमती के ऊपर बने पुल पर आठ कैमरे लगे हैं। इसमें सात फिक्स और एक रोटेशनल सीसीटीवी कैमरा है। इसके बाद 1090 चौराहा, जहां केवल एक कैमरा है। वह भी खराब है। बुधवार दोपहर 12.22 पर 1090 चौराहे पर स्थापित पुलिस चौकी पर ताला पड़ा था। अब आगे चलने पर मुख्यमंत्री आवास गेट पर चार कैमरे हैं। वहीं गोल्फ क्लब चौराहे पर छह कैमरे लगे हैं। गोल्फ क्लब चौराहे से गोमती नगर की ओर बढ़ने पर सड़क किनारे जंगल है। हालांकि वहां साइकिल पथ होने के कारण लोहे की रेलिंग बनी है, जो बीच में दो जगहों से कटी हुई है। इससे नीचे जंगल में जाना आसान है। इसके बाद जब उसी रास्ते से बाईं ओर मुड़ते हैं तो डीजीपी ऑफिस को जाने वाले रास्ते पर भी एक ही कैमरा है, जो कि खराब है। यानी 1090 चौराहे से डीजीपी ऑफिस वाले मोड़ के बीच जो कुछ भी होगा उसकी जानकारी या फुटेज मॉडर्न कंट्रोल रूम तक नहीं पहुंच सकेगी। और शायद यही इस मामले में भी हुआ।

सभी कैमरे काम कर रहे हैं फिर भी नहीं हो पा रहा खुलासा

राजधानी में 70 चौराहों पर पीटीजेड (रोटेशनल सीसीटीवी कैमरे) लगे हैं। इसके अलावा 170 चौराहों पर फिक्स सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यह जिस डायरेक्शन में लगाए जाते हैं उसी दिशा में काम करते हैं, जबकि पीटीजेड कैमरे 360 डिग्री पर काम कर रहे हैं। वहीं 40 एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिक्गनिशन) सीसीटीवी कैमरों का फोकस गाड़ियों की नंबर प्लेट्स पर होता है। यह नंबर रिकग्नाइज करते हैं। एएसपी एमसीआर दुर्गेश कुमार का कहना है कि शहर में 280 कैमरे लगे हैं जो एमसीआर से कनेक्ट हैं। मौजूदा समय में सभी कैमरे काम कर रहे हैं।

वारदात के बाद से लापता नशेबाजों की तलाश

छात्रा के साथ हुई वारदात के बाद शिवलिंग वाले मंदिर और आसपास जुटने वाले नशेड़ियों में कौन-कौन गायब है? इस बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने मंदिर के नए पुजारी को हिरासत में लेकर नशेड़ियों के बारे में जानकारी ली। पुजारी ने बताया कि मंदिर में बीते कई दिनों से एक युवक सुबह चला आता था। यह युवक दिनभर मंदिर के आसपास नशेड़ियों के साथ बैठकर चरस और गांजा पीता था। कई बार वह देर रात तक रुकता था। वारदात वाले दिन से संदिग्ध युवक मंदिर में नजर नहीं आया। इस संदिग्ध युवक की गंभीरता से तलाश की जा रही है। संदिग्ध के सामने आने पर पुलिस को केस खुलने की उम्मीद है।

रिमांड पर सुनवाई टली

सदगुरु और दीपक उर्फ दीपू की पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए बृहस्पतिवार को स्पेशल पॉक्सो कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई। जानकीपुरम एसओ गोपाल सिंह यादव ने बताया कि आरोपियों की तरफ से कोई वकील नहीं था। इसलिए कोर्ट ने शुक्रवार तक सुनवाई टाल दी।

महाराजगंज :वीर बहादुर सिंह के सपने को सच करने का मौका दे जनता’

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महाराजगंज जिले में महंत आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते हुए सर्वप्रथम वीरबहादुर सिंह ने अयोध्या मंदिर में लगे ताले को खुलवाने का कार्य किया। अगर वह जीवित रहते तो भारत के प्रधानमंत्री होते और पूर्वांचल का पिछड़ापन को दूर कर चुके होते। वह सही मायने में विकास पुरुष थे।

देश के अंदर जहां भी उनके शुभचितंक होंगे वो आज के दिन को नहीं भुलेंगे। वह बिना किसी के आगे झुके, बिना डिगे राजनीतिक क्षेत्र में आदर्श कायम किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा हुए कहा कि पनियरा क्षेत्र के विकास के लिए जितेन्द्र बहादुर सिंह का आप लोग साथ दें। यह एक अच्छे स्वभाव और ईमानदार व्यक्ति हैं।

इसी तरह के लोंगो को अपना प्रतिनिधि चुनना चाहिए। जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा। पिता जी ने पनियरा क्षेत्र में नहरों का जाल बिछाया और अकटहवा पुल, मछलीगांव को पनियरा में जोड़ने के लिए पुल बनवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत गाकर किया।

प्रमोद यादव ने लोकगीत से सबको सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के अन्त में गरीबों में कंबल वितरित किया। कार्यक्रम को छोटेलाल, जयनाथ सिंह, डीएन सिंह, विरेन्द्र सिंह प्रधान नरकटहॉ व अशोक यादव ने संबोधित किया। संचालन संजय पति त्रिपाठी ने किया। 

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...