Sunday, February 14, 2016

व्रन्दावन : मंदिर निर्माण को लेकर चली गोली, एक की हालत नाजुक

 ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
वृन्दावन के गांव जैत में बन रहे हनुमान मंदिर को लेकर जमकर मारपीट हुई। लाठी डंडे चले कई लोग घायल हुए है। एक व्यक्ति को गोली भी लगी है। जैत गांव में प्रजापति समाज की ओर से हनुमान मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। अभी मंदिर का चबूतरा बना है।
जमीन को ग्राम पंचायत की बताकर गांव के ही दूसरे समुदाय के दबंग लोग निर्माण को बंद करा रहे थे। दोनों पक्षों में बात-चीत ने विवाद का रूप ले लिया। इस पर दबंगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। दोनों ओर से ईंट पत्थर चले। दबंगों की ओर से फायरिंग भी की गई। इसमें छोके नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
दबंगों ने मंदिर का चबूतरा भी तोड़ दिया। घटना की सूचना पर जैत चौकी पुलिस और एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी पहुंचे और घायल लोगों को अस्पताल भिजवाया। मामले में तहरीर दी गई है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...