Friday, February 19, 2016

जाट आरक्षण की आग में जला हरियाणा ,यातायात बुरी तरह प्रभावित

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
हरियाणा में जाट आरक्षण की आग तेजी से फैल रही है। आरक्षण की मांग कर रही उग्र भीड़ ने वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर पर हमला कर दिया। तोड़फोड़ के बाद सभी कारों को आग लगा दिया गया। कैप्टन अभिमन्यु का घर जलाने की खबरें भी सामने आ रही हैं। भीड़ पर काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
उधर, दिल्ली-रोहतक बाईपास पर हालात बेकाबू होने पर पुलिस ने फायरिंग कर दी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि भगदड़ के दौरान 9 लोग घायल हो गए। गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाडि़याें पर हमला कर दिया है। हरियाणा के डीजीपी ने हालात पर काबू करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। भीड़ ने कई अफसरों को भी बंधक बना लिया है। डीआईजी की गाड़ी पर भी हमले हुए हैं। भीड़ पर काबू करने के लिए आठ जिलों में सेना को बुलाना पड़ा है। अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां भी आ रही हैं। जाटों का प्रदर्शन रोहतक-झज्जर क्षेत्र से सोनीपत, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद और जींद जिलों तक फैल गया है। प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत आरक्षण की मांग कर रहे हैं।

जाट आरक्षण

जाट आरक्षण की आग

इससे पहले रोहतक में मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। हंगामे के चलते झज्जर और सोनीपत में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस आंदोलन की वजह से रेल और सड़क दोनों मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। कई जगह जाम लगा हुआ है। जाट आरक्षण की मांग बीते एक हफ्ते से तेज हुई थी लेकिन शुक्रवार को मामला गर्मा गया।

सीएम ने की शांति की अपील

हरियाणा में जाट आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हड़ताल खत्म करने की अपील की है। इसके साथ ही सीएम ने एक कमेटी भी गठित की है और 31 मार्च तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

हरियाणा में जाट आरक्षण पर हुई सर्वदलीय बैठक

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी नेताओं से कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई की आरक्षण आंदोलन शुक्रवार यानी आज खत्म हो जाएगा। खट्टर ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने और राजमार्ग बाधित ना करने की अपील की है।

पूरे राज्य में फैला जाट आरक्षण

अवरोध को खत्म करने के लिए समुदाय के नेताओं और सरकार के बीच हुई बातचीत विफल हो जाने के बाद जाट आंदोलन राज्य के अन्य हिस्सों में भी फैल गया है, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में ओबीसी वर्ग के तहत आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे जाट समुदाय के प्रदर्शन को देखते हुए रोहतक जिले में प्रशासन ने इंटरनेट और मोबाइल एसएमएस सेवाओं को अनिश्चितकाल तक निलंबित कर दिया है।

यातायात बुरी तरह प्रभावित

आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शनों की वजह से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है। सबसे ज्यादा असर रोहतक-झज्जर क्षेत्र पर हुआ है, जो इन प्रदर्शनों का केंद्र है। इसके अलावा भिवानी, सोनीपत और हिसार भी प्रदर्शनों के चलते प्रभावित हुए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए कोटा बढ़ाने के प्रस्ताव को प्रदर्शनकारियों ने खारिज कर दिया था। उन्होंने पानीपत में कई स्थानों पर सड़क जाम की। इससे उत्तर प्रदेश की ओर आने वाले वाहनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है । प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़कें जाम किए जाने के चलते, हरियाणा रोडवेज ने कई प्रभावित रूटों पर अपनी बस सेवा को निलंबित कर दिया है। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...