ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
यूपी के बाराबंकी केंद्रीय विद्यालय में छात्रों का जिस तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसा अभी तक सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के साथ किया जाता रहा है। लेकिन यहां केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक छात्रों को भद्दी भद्दी गालियां देता है। कपड़े उतरवाकर फोटो खिंचवाने के लिए मजबूर करता है।
दरअसल, 11 फरवरी को जब बोर्ड परीक्षा की भौतिक विज्ञान का प्रैक्टिकल चल रहा था। आरोपी शिक्षक आरपी यादव के इशारे पर परीक्षक और उनकी पत्नी द्वारा उनसे बार बार पैर छूने के लिए धमकाया गया। फिर छात्रों से कपड़े उतार कर फोटो खिंचवाने को कहा गया। जिसके बाद छात्र रोने लगे।
छात्रों ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई, इसके बाद मामले की शिकायत विद्यालय के पीड़ित छात्रों व उनके परिजनों ने जिलाधिकारी और यहां की बीजेपी सांसद प्रियंका सिंह रावत से की। साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाले दर्जनों छात्रों ने विद्यालय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और लगातार आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बाराबंकी नगर कोतवाली अंतर्गत लखपेड़ा बाग स्थित केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। ईनाडु इंडिया की टीम इस सम्बन्ध में जब विद्यालय का पक्ष जानने के लिए पहुंची। तब प्राचार्य छुट्टी पर थे। लेकिन आरोपी शिक्षक आरपी यादव वहां मौजूद था। फिर भी किसी ने इस घटना पर कोई जानकारी नहीं दी।
वहीं जिलाधिकारी अजय यादव ने बातचीत में बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, ये बात उन्होंने फोन से बातचीत के दौरान कही
No comments:
Post a Comment