Wednesday, February 17, 2016

पीछे बिकनी पहनने से परहेज नहीं करतीं की टीवी बहुएं

सीरियल में तो ये हीरोइनें सलवार सूट या साड़ी के आगे ही नहीं बढ़तीं लेकिन असल जिंदगी में पूरी जिंदादिल हैं। जो अच्छा लगता वो पहनती हैं जैसे कि बिकिनी और उन पर काफी सूट भी करता है। मानना पड़ेगा, इस अवतार में भी गजब लगती हैं। आगे देखिए, कौन-कौन सी हीरोइन शामिल है।सीरियल नागिन में मुख्य भूमिका निभाने वाली मौनी रॉय कुछ महीने पहले ही मायामी के बीच पर बिकिनी पहने लहरों का मजा लेते दिखी थीं।करिश्मा तन्ना हमेशा से ही टीवी की बोल्ड और हॉट हीरोइनों में गिनी गई हैं।उन्होंने कई फोटोशूट के लिए बिकिनी में तस्वीरें खिंचवाई हैं। वे बिग बॉस सीजन 8 में भी बहुत चर्चा में रही थीं।Indian Tv actresses in bikiniश्वेता तिवारी आजकल सीरियल बेगूसराए में काम कर रही हैं। वे कुछट सीरियल में मां की भूमिका भी निभा चुकी हैं लेकिन जब बोल्डनेस की बात आई तो कभी पीछे नहीं हटींIndian Tv actresses in bikiniसीरियल भाग्यलक्ष्मी औऱ कुछ वक्त पहले ससुराल सिमर का में काम कर चुकी सारा खान पर्दे पर भले ही मासूम या भोली भाली लड़की का रोल निभाती हों, असल में बहुत बोल्ड हैं। वे अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड पारस गुप्ता के साथ पानी में लाल बिकिनी पहने एक हॉट सीन भी शूट कर चुकी हैं। यह वीडियो भी बहुत वायरल हुआ था।Indian Tv actresses in bikiniश्वेता साल्वे अब भले ही छोटे पर्दे पर नहीं दिखतीं लेकिन जब हुआ करती थीं तो लोगों को अपनी खूबसूरती से दीवानी बना देती थीं। उन्होंने एक मैगजीन के लिए भी बिकिनी में फोटोशूट कराया है।Indian Tv actresses in bikiniसीरियल जमाई राजा और एक हजारो में मेरी बहना है से चर्चा में आईं निया शर्मा सेक्सी दिखने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। देखिए, कितनी गजब लग रही हैं।ये हैं मोहब्ब्तें की शगुन यानी अनीता हसननदानी की इस स्विमसूट में तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। इसके अलावा वे इसी साल अपने पति के साथ बाली में छुट्टियां मनाने गई थीं, वहां की भी बिकिनी पहने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली थीं।Indian Tv actresses in bikiniचंद्रमुखी चौटाला के नाम से जाने जानी वाली कविता कौशिक की यूं तो ज्यादा बोल्ड तस्वीरें नहीं हैं लेकिन फिर भी मौका पड़ने पर उन्होंने भी बिकिनी पहन ही डाली।Indian Tv actresses in bikiniसंगीता घोष आजकल सीरियल परवरिश में एक मां के रोल में हैं लेकिन एक वो वक्त भी था जब वे सबसे हॉट टीवी एक्ट्रेस मानी जाती थीं। बिकिनी में उनकी ये तस्वीर इसी का सबूत है।Indian Tv actresses in bikiniचैनल एमटीवी के कई सीरियल में आ चुकीं चार्ली चौहान देखिए कितने आराम से बिकनी और स्कर्ट पहने लेट कर धूप सेक रही हैंIndian Tv actresses in bikini

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...