ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
फीरोजाबाद माघ मास के प्रत्येक रविवार को पैंढ़त कस्बे में लगने वाले जखई महाराज मेले में बीती रात भगदड़ मच गई। इस दौरान नाली में पैर फंसने से गिरे युवक और एक बुजुर्ग को भीड़ ने पैरों तले कुचल डाला। गंभीर रूप से घायल दोनों की उपचार से पहले मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, रात 12 बजे सैकड़ों की भीड़ जखई महाराज मंदिर की तरफ बढ़ रही थी। एक बुजुर्ग और एक युवक अंधेरे के कारण नाली में पैर फंसने से गिर गए। इस पर इन लोगों ने शोर मचाया, जिससे भगदड़ मच गई। दोनों को उठने का मौका तक नहीं मिला और सैकड़ों की भीड़ दोनों को रौंदती हुई निकल गई। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाए गए जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दो की दर्दनाक मौत
मृतक युवक की शिनाख्त बदायूं कोतवाली सदर के मुहल्ला चौधरी सराय निवासी प्रेमराज (32) के रूप में हुई। मेले में बिछड़ी प्रेमराज की मां फूलवती, पत्नी और बच्चों को पुलिस अस्पताल ले गई। जबकि दूसरे मृतक 60 वर्षीय बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो सकी। एसओ जनवदे सिंह ने बताया नाली में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक की मां फूलवती ने बताया कि वह बेटे और बहू के साथ अपने नाती अंशू (7) और छह माह के नक्स का मुंडन कराने यहां आए थे। रात को जखई महाराज के मंदिर पर दोनों बच्चों का मुंडन कराया। उसके बाद प्रेमराज अचानक गायब हो गया। सुबह घटना का पता लगने पर वह पुलिस चौकी पहुंची। उन्होंने बताया कि प्रेमराज चार भाइयों में सबसे बड़ा था और उसकी 9 साल पहले शादी हुई थी।
No comments:
Post a Comment