Friday, February 19, 2016

बस्ती : MLC चुनाव सत्ता बनाम विपक्ष

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सूबे में गैर भाजपा सरकारों ने पंचायतों के चुनाव को सरकारी बना दिया है। एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गिल्लम चौधरी और अन्य पदाधिकारियों को सत्ता और सपा की ओर से मिल रही धमकियों व दुष्प्रचार का वोटर जवाब देंगे। उपचुनाव में सत्ता पक्ष को मिली करारी हार के बाद भी वह सबक नहीं ले रहे हैं।

सांसद ने भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी प्रमोद कुमार उर्फ गिल्लम चौधरी के साथ शुक्रवार को प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि सत्ता के दम पर सपा चुनावों को अपने पक्ष में जोर जबरदस्ती कर रही है। भाजपा प्रत्याशी को चुनाव मैदान से हटने के लिए खूब धमकियां देने के साथ ही चुनाव से हट जाने का दुष्प्रचार किया गया लेकिन यह सब बकवास साबित हुआ।

सांसद ने कहा कि मंडल के तीनों सांसद और जिलाध्यक्ष वोटरों के लगातार संपर्क में हैं। इस चुनाव के वोटरों से मिल रहे संकेत से सपा के लोग बौखला गए हैं और प्रशासन के दम पर चुनाव लड़ रहे हैं। कहा कि विधानसभा के तीन सीटों पर उपचुनाव में सपा को करारी हार मिली है, एक पर किसी तरह पार्टी की लाज बची है। इन संकेतों से सरकार को सबक लेकर लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए।

बसपा व कांग्रेस के सहयोग के सवाल पर सांसद ने कहा कि पूरा चुनाव सत्ता व विपक्ष के बीच है। जो भी सत्ता के कुशासन से त्रस्त है, उसको भाजपा का साथ हर हाल में देना चाहिए। हम सभी के सहयोग का स्वागत करते हैं।

भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार उर्फ गिल्लम चौधरी ने कहा कि उनको चुनाव मैदान से हटाने के लिए जानमाल की धमकी सहित अंजाम भुगतने को चेताया गया लेकिन वे पार्टी के सिपाही हैं पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...