भाजपा विधान परिषद दल के नेता हृदय नारायण दीक्षित, मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर और जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने आज संवाददाता सम्मलेन में समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह वोटरों को धमकाकर वोट डलवाने का प्रयास कर रही है.
भाजपा नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर किसी भी कीमत पर भाजपा प्रत्याशी का नामाकांन रोकना चाहती है. जिसके लिये सरकार सारे हथकंडे अपना रही है.
समाजवादी पार्टी पर भाजपा ने आरोप लगाया कि जिस तरह से उसने ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में गुण्डागर्दी करके ब्लाकों पर कब्जा किया उसी प्रकार विधान परिषद में भी कब्जा करना चाह रही है. भाजपा समाजवादी पार्टी की गुण्डगर्दी को रोकने के लिए हर स्तर पर विरोध करेगी.
भाजपा ने एलान किया कि कल दोपहर 12 बजे पार्टी प्रत्याशी अनिरूद्र चन्देल का नामाकंन कराया जाएगा जिसमे पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे.
No comments:
Post a Comment