ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महाराजगंज समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर से अपना प्रत्याशी फिर बदल दिया। चंद रोज पहले टिकट कटने के बाद हार्ट अटैक झेलने वाले पूर्व मंत्री जय प्रकाश यादव को पार्टी ने फिर से प्रत्याशी बनाया है। अब यहां पर समाजवादी पार्टी की लड़ाई अपने ही दल के प्रत्याशी से है।
समाजवादी पार्टी ने दो दिन पहले ही पूर्व जयप्रकाश की जगह सपा प्रत्याशी का अधिकार पत्र लेकर नामांकन करने वाले सीपी चन्द को सहयोग देने का वादा किया था। फिलहाल समाजवादी पार्टी ने सीपी चंद को नाम वापस लेने का सन्देश दिया है। फिलहाल सीपी चन्द चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह तय नहीं हो पा रहा है। चन्द समर्थकों के साथ बैठक के बाद चुनाव लडऩे के फैसले पर अडिग हैं। अब गोरखपुर में सपा की लड़ाई सपा से है। जयप्रकाश यादव को सपा का अधिकृत प्रत्याशी बनाये जाने के बाद पूर्व घोषित सपा प्रत्याशी सीपी चन्द ने परचा वापस नहीं लिया है। अब वह जयप्रकाश यादव का मुकाबला करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सपा ने पहले जयप्रकाश यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन बाद में उनकी जगह सीपी चन्द को टिकट दे दिया। टिकट कटने से जयप्रकाश यादव इस कदर परेशान हुए कि उन्हें दिल का दौर पड़ गया। उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया। इसके बाद गोरखपुर-महराजगंज के सपा नेताओं ने मुख्यमंत्री अखिलेश और मुलायम सिंह यादव पर टिकट बदलने का दबाव बनाया। अंतत: आज सपा नेतृत्व की ओर से जयप्रकाश को ही अधिकृत बनाने का सन्देश जिला संगठन और प्रशासन के पास भेज दिया गया।
डिम्पल का नाम वापस
एमएलसी के लिए बस्ती से नामांकन करने वाले कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह के भाई बृजकिशोर उर्फ डिम्पल ने नाम वापस लिया। समाजवादी पार्टी ने उनके स्थान पर संतोष यादव सनी को टिकट दिया है।
बसपा ने किया बाहर
विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर से बसपा को झटका लगा है। उसके उम्मीदवार लाल अमीन ने मैदान छोड़ सिया है। उन्होंने अपने प्रस्तावकों के साथ जाकर नाम वापस ले लिया। एक अन्य उम्मीदवार कुंवर प्रताप सिंह ने भी नामांकन वापस ले लिया।
रिपोर्ट : राम बहादुर ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज
No comments:
Post a Comment