ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बहराइच जिले में नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही गुटके की खेप गुरुवार दोपहर में एसएसबी के जवानों ने नोमेंस लैंड पर पकड़ी। बरामद माल दो लाख रुपये से अधिक का बताया जा रहा है।
बाइक व तीन साइकिलें भी कब्जे में ली गई हैं जबकि तीन तस्करों को दबोचा गया है। एक तस्कर मौके से भाग गया। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
भारत में गुटके की बिक्री पर प्रतिबंध है। इसके चलते सीमावर्ती इलाकों में नेपाल से गुटखे की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है।
एसएसबी के सहायक सेनानायक जगदीश सिंह ने बताया कि गुरुवार को गुटके की बड़ी खेप नेपाल से लाने की सूचना मिली थी। इस पर एसआई अंगद भीमा की अगुवाई में टीम गठित कर गश्त के निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि सुबह जब टीम नोमेंस लैंड पर पिलर संख्या 30 के पास गश्त कर रही थी तो नेपाल की ओर से बाइक और साइकिलों पर बोरे लादकर कुछ लोग आते दिखे।
जवानों ने घेराबंदी की तो एक व्यक्ति साइकिल छोड़कर भाग गया जबकि तीन तस्करों को मय माल दबोच लिया गया। बोरे खोले गए तो उसमें नेपाली ब्रांड का मेघाश्री गुटका बरामद हुआ।
1400 पैकेट गुटकाृ कब्जे में ले लिया गया जिसकी कीमत दो लाख से अधिक है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए तस्करों की पहचान रुपईडीहा के पोखरा निवासी रामसेवक, ननके और राजू के रूप में हुई है जबकि फरार होने वाला पचपकड़ी निवासी पेशकार है।
बहराइच जिले में नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही गुटके की खेप गुरुवार दोपहर में एसएसबी के जवानों ने नोमेंस लैंड पर पकड़ी। बरामद माल दो लाख रुपये से अधिक का बताया जा रहा है।
बाइक व तीन साइकिलें भी कब्जे में ली गई हैं जबकि तीन तस्करों को दबोचा गया है। एक तस्कर मौके से भाग गया। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
भारत में गुटके की बिक्री पर प्रतिबंध है। इसके चलते सीमावर्ती इलाकों में नेपाल से गुटखे की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है।
एसएसबी के सहायक सेनानायक जगदीश सिंह ने बताया कि गुरुवार को गुटके की बड़ी खेप नेपाल से लाने की सूचना मिली थी। इस पर एसआई अंगद भीमा की अगुवाई में टीम गठित कर गश्त के निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि सुबह जब टीम नोमेंस लैंड पर पिलर संख्या 30 के पास गश्त कर रही थी तो नेपाल की ओर से बाइक और साइकिलों पर बोरे लादकर कुछ लोग आते दिखे।
जवानों ने घेराबंदी की तो एक व्यक्ति साइकिल छोड़कर भाग गया जबकि तीन तस्करों को मय माल दबोच लिया गया। बोरे खोले गए तो उसमें नेपाली ब्रांड का मेघाश्री गुटका बरामद हुआ।
1400 पैकेट गुटकाृ कब्जे में ले लिया गया जिसकी कीमत दो लाख से अधिक है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए तस्करों की पहचान रुपईडीहा के पोखरा निवासी रामसेवक, ननके और राजू के रूप में हुई है जबकि फरार होने वाला पचपकड़ी निवासी पेशकार है।
No comments:
Post a Comment