Wednesday, February 17, 2016

अखिलेश सरकार ने चुनावी साल में पियक्कड़ों को दी सौगात सस्ती हुयी शराब

यूपी की सरकार ने शराब पीने वालों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है. अखिलेश सरकार ने चुनावी साल में शराब के शौकीनों को सौगात देते हुए शराब पर एक्साइज ड्यूटी 25 फीसदी तक कम करने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में सूबे की नई आबकारी नीति पर मुहर लग गई। राज्य सरकार ने एक बार फिर दो साल के लिए आबकारी नीति तय की है।
प्रदेश में एक अप्रैल से शराब सस्ती हो जाएगी। रॉयल स्टैग की जो बोतल अभी 760 में मिलती है, उसके दाम घटकर 680 रुपये के आसपास हो जाएंगे। ऐसे ही इंपीरियल ब्ल्यू के शौकीनों को 700 में मिलने वाली बोतल तकरीबन सवा छह सौ रुपये में मिल सकेगी।
सरकार शराब की 187 दुकानें बढ़ाने भी जा रही है। साफ है कि शराब सस्ती भी होगी और आसानी से मिलेगी भीबतौर सपा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘शाम की दवा’ सस्ती करने का जो वादा पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान किया था, उस पर वे चार साल बाद अब अमल करने जा रहे हैं। 

अखिलेश सरकार ने चुनावी साल में पियक्कड़ों को सौगात देते हुए शराब पर एक्साइज ड्यूटी 25 फीसदी तक कम करने का फैसला किया है। 

इससे प्रदेश में एक अप्रैल से शराब सस्ती हो जाएगी। रॉयल स्टैग की जो बोतल अभी 760 में मिलती है, उसके दाम घटकर 680 रुपये के आसपास हो जाएंगे।sharab

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...