ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महाराजगंज सोनौली बार्डर पर गिरफ्तार दोनों तस्करों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। बिहार का रहने वाला तस्कर हलवाई की आड़ में लंबे समय से तस्करी का धंधा करता था। मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। पर्दाफाश करने वाली टीम को साढ़े सात हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की गई है।
पुलिस आफिस में पत्रकार वार्ता में एसपी भारत सिंह यादव ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार की देर शाम सोनौली बार्डर पर पुलिस व एसएसबी द्वारा संयुक्त चेकिंग की जा रही थी।
इस दौरान पुलिस को भारत से नेपाल में प्रवेश करते समय एक संदिग्ध दिखा। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी तो डालडा के गत्ते में छिपाकर रखा गया 10.1 किलोग्राम चरस मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल शाह निवासी आईटीआई कालोनी थाना बेतिया, बिहार व हाल मुकाम मीरगंज नेपाल बताया।
पूछताछ में उसने बताया कि वह हलवाई है। उसका मालिक उसे सामान लेकर अक्सर भेजता था। उसे नहीं पता था कि डालडा के गत्ता में चरस रखा गया है। उसने बताया कि गोरखपुर बस स्टेशन पर सामान देना था।
इसी क्रम में संयुक्त चेकिंग के दौरान पुलिस ने प्राथमिक पाठशाला फरेंदी तिवारी के पास सूरज थापा निवासी थर्दीवनजाइन जनपद रुपनदेही, नेपाल को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 160 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
एसपी ने बताया कि लंबे समय से दोनों इस धंधें में लिप्त थे। इनके जरिए इनके सरगना को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चरस बरामद करने वाली टीम को पांच हजार रुपये व स्मैक बरामद करने वाली टीम को ढ़ाई हजार रुपये ईनाम दिया जाएगा।
महाराजगंज सोनौली बार्डर पर गिरफ्तार दोनों तस्करों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। बिहार का रहने वाला तस्कर हलवाई की आड़ में लंबे समय से तस्करी का धंधा करता था। मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। पर्दाफाश करने वाली टीम को साढ़े सात हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की गई है।
पुलिस आफिस में पत्रकार वार्ता में एसपी भारत सिंह यादव ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार की देर शाम सोनौली बार्डर पर पुलिस व एसएसबी द्वारा संयुक्त चेकिंग की जा रही थी।
इस दौरान पुलिस को भारत से नेपाल में प्रवेश करते समय एक संदिग्ध दिखा। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी तो डालडा के गत्ते में छिपाकर रखा गया 10.1 किलोग्राम चरस मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल शाह निवासी आईटीआई कालोनी थाना बेतिया, बिहार व हाल मुकाम मीरगंज नेपाल बताया।
पूछताछ में उसने बताया कि वह हलवाई है। उसका मालिक उसे सामान लेकर अक्सर भेजता था। उसे नहीं पता था कि डालडा के गत्ता में चरस रखा गया है। उसने बताया कि गोरखपुर बस स्टेशन पर सामान देना था।
इसी क्रम में संयुक्त चेकिंग के दौरान पुलिस ने प्राथमिक पाठशाला फरेंदी तिवारी के पास सूरज थापा निवासी थर्दीवनजाइन जनपद रुपनदेही, नेपाल को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 160 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
एसपी ने बताया कि लंबे समय से दोनों इस धंधें में लिप्त थे। इनके जरिए इनके सरगना को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चरस बरामद करने वाली टीम को पांच हजार रुपये व स्मैक बरामद करने वाली टीम को ढ़ाई हजार रुपये ईनाम दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment