ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में होने वाले एम्एलसी चुनावो में सपा समर्थित उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. एटा-मैनपुरी-मथुरा की दो सीटो और प्रताप गढ़ सीट पर सपा सरकार समर्थित प्रत्याशीयों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है. मथुरा से अरविंद प्रताप यादव और एटा मैनपुरी से उदयवीर सिंह निर्विरोध एमएलसी निर्वाचित होंगे.
सपा सरकार में मंत्री रघुराज प्रताप सिंह “राजा भैया” के नजदीकी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल जी प्रतापगढ़ से निर्विरोध जीत जायेंगे.
इस बीच समाजवादी पार्टी में भी बगावत के सुर सामने आने लगे हैं . बस्ती सीट से सपा के बागी संतोष यादव सनी ने भी MLC का पर्चा भर दिया है. इस सीट से मंत्री राजकिशोर के भाई बृजकिशोर को सपा ने प्रत्याशी घोषित किया है. गोरखपुर से सपा नेता सीपी चंद ने बागी तेवर अपनाते हुए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी जयप्रकाश के खिलाफ पर्चा दाखिल कर दिया है.
इन चुनावों में विपक्ष ने साताधारी समाजवादी पार्टी पर दुसरे प्रत्याशियों पर अनुचित दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है
No comments:
Post a Comment