ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महाराजगंज जिले में गुरुवार को पनियरा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक में पूर्व मंत्री ने बसपा को दलित, पिछड़ा व निषाद विरोधी बताया। कहा कि टिकट के लिए उनसे छह करोड़ रुपये मांगे गए, जब नहीं दिया तो पार्टी से बाहर निकाल दिया गया।
पनियरा विधानसभा क्षेत्र के रतनपुरवा, औसानीदरगाह व बरहवा नर्सरी वन टांगियां में बृहस्पतिवार को निषाद समाज के ग्राम प्रधान व जनता की बैठक में पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद मुख्य अतिथि थे।
उन्होंने कहा कि बसपा निषाद समाज को अपमानित किया है। बोले- एमएलसी चुनाव के लिए लाल अमीन ने पर्चा भरा तो पार्टी के क्वार्डिनेटर व अन्य पदाधिकारी फ्रिज, कूलर आदि की डिमांड करने लगे। इससे तंग आकर लाल अमीन ने पर्चा वापस ले लिया।
रिपोर्ट : राम बहादुर ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज
महाराजगंज जिले में गुरुवार को पनियरा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक में पूर्व मंत्री ने बसपा को दलित, पिछड़ा व निषाद विरोधी बताया। कहा कि टिकट के लिए उनसे छह करोड़ रुपये मांगे गए, जब नहीं दिया तो पार्टी से बाहर निकाल दिया गया।
पनियरा विधानसभा क्षेत्र के रतनपुरवा, औसानीदरगाह व बरहवा नर्सरी वन टांगियां में बृहस्पतिवार को निषाद समाज के ग्राम प्रधान व जनता की बैठक में पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद मुख्य अतिथि थे।
उन्होंने कहा कि बसपा निषाद समाज को अपमानित किया है। बोले- एमएलसी चुनाव के लिए लाल अमीन ने पर्चा भरा तो पार्टी के क्वार्डिनेटर व अन्य पदाधिकारी फ्रिज, कूलर आदि की डिमांड करने लगे। इससे तंग आकर लाल अमीन ने पर्चा वापस ले लिया।
रिपोर्ट : राम बहादुर ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज
No comments:
Post a Comment