Wednesday, February 17, 2016

कौन सिरफिरा लगा रहा है लग्जरी गाडियों में आग

यूपी के बाराबंकी जिले में पिछले कई महीनों से कोई सिरफिरा व्यक्ति घर के बाहर खड़ी लग्जरी ‌कारों में आग लगा देते हैं। पुलिस भी अभी तक इसका पता नहीं लगा पाया है।शहर के घर के बाहर व खाली प्लाटों में खड़ी होने वाली लग्जरी कारों में आग लगाने वाले व्यक्ति का अभी तक पुलिस पता नहीं लगा सकी है।अब हर शहरवासी के मन में सिर्फ एक ही बात चल रही है कि आखिर कारों को आग के हवाले करने वाला सनकी कौन है। शहर के विभिन्न मोहल्लों में बीते पांच महीने के अंतराल में करीब 20 लग्जरी कार आग के हवाले की जा चुकी है।अब तो लोग घरों के बाहर अपनी कार खड़ी करने में भी डरने लगे है। यह व्यक्ति घरों के बाहर, खाली पड़े प्लाट व खुले में खड़ी होने वाली कार को अपना निशाना बनाता है।इसमें केरोसिन की मात्रा ज्यादा होने के चलते जल्द ही कार जलकर खाक हो जाती है। हालांकि कार में आग लगाने वाले इस व्यक्ति को कोई भी अभी तक देख नहीं सका हैsuspected notorious man burned vehicle in up

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...