Tuesday, February 16, 2016

गोंडा : ग्राम प्रधानो का प्रदर्शन

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा जिले के गैसड़ी क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने सोमवार को ब्लॉक में बीडीओ के खिलाफ प्रदर्शन किया। सात दिन में समस्याओं का निराकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्राम प्रधानों ने खातों का संचालन न होने से विकास कार्य ठप होने का आरोप लगाया और डीएम के नाम संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष आफाक अहमद ने कहा कि ग्राम पंचायतों के गठन के डेढ़ माह बाद भी राज्य वित्त व 14वें वित्त आयोग के खातों का संचालन नहीं हो सका है। इससे गांवों के विकास कार्य ठप हैं। मनरेगा के तहत श्रमिकों का समय से भुगतान नहीं हो पा रहा है।

एक माह से ब्लॉक के हजारों मनरेगा श्रमिक मजदूरी पाने के लिए भटक रहे हैं। मजदूरी का भुगतान न होने से श्रमिक कार्य करने को तैयार नहीं हैं। सफाई कर्मी लापरवाही कर रहे हैं।

ब्लॉक के अधिकारी सफाई कर्मियों की लापरवाही पर अंकुश लगाने में नाकाम हैं। इन समस्याओं का सात दिन में निस्तारण नहीं किया गया तो ग्राम प्रधान संघ आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...