Wednesday, February 17, 2016

खुलासा: छात्रा की लाश से रिक्शा चालक ने किया था रेप

सीएम आवास के पास दरिंदगी की शिकार हुई इंटर की छात्रा को समाज के भूखे भेड़ियों ने मौत के बाद भी नहीं बख्शा। नित्यक्रिया करने आए रिक्शा चालक सदगुरू ने छात्रा के शव से ही रेप कर डाला।

यह खुलासा उसने सोमवार देर रात पुलिस की पूछताछ के दौरान किया। पुलिस रिक्शा चालक और उसके साथी दीपक उर्फ दीपू के खिलाफ रेप और साक्ष्य छिपाने की धारा में एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

रिक्शा चालक 50 वर्षीय सदगुरू से जब पुलिस अधिकारियों ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सनसनीखेज खुलासा किया। हालांकि, उसने छात्रा के फंदे से लटके होने की कहानी जारी रखी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सदगुरू ने हत्या की बात से इन्कार कर दिया।

उसने बताया कि पार्क रोड स्थित रिक्शा कंपनी से सुबह वह नित्यक्रिया करने लोहिया पथ से नीचे उतरकर नाले के किनारे पहुंचा तो छात्रा का शव लटका देखा।छात्रा के जिंदा होने की संभावना पर उसने अपने साथी दीपू को बुलाया। दोनों ने मिलकर छात्रा को फंदे से उतारा लेकिन वह मर चुकी थी। दीपू का कहना है कि वह डरकर वहां से चला गया जबकि सदगुरू ने शव के साथ हैवानियत की। इसी दौरान उसने कोट भी उतारा।

पुलिस अधिकारी सदगुरू की इस घिनौनी करतूत पर कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है लेकिन इस कुबूलनामे के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी कर ली गई है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सदगुरू अगर सही भी है तो छात्रा के शव के बारे में पुलिस को सूचना न देने और मोबाइल फोन गायब करने का आरोपी है।उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है पुलिस

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...