Sunday, February 14, 2016

युवक की लिफ्ट में फंसने से मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक युवक की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। मरने वाले युवक का नाम सुनील है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद युवक की बॉडी को लिफ्ट से बाहर निकाला। बता दें कि युवक लिफ्ट में इतनी बुरी तरह से फंसा था कि उसका सिर और धड़ दोनों अलग हो गया था।
पुलिस के मुताबिक, चंद्रशेखर कसेरा की रामलक्ष्मण बाजार में बर्तन की दुकान पर यह घटना हुई। सामान को ऊपर तीसरी मंजिल पर शिफ्ट करने के लिए दुकानदार ने एक लिफ्ट बनवा रखी थी। बताया जा रहा है कि किसी कंपनी से नहीं, बल्कि मोटर को काट कर जुगाड़ से लिफ्ट बनाया गया था। सुनील रविवार को सामान शिफ्ट कर रहा था। इस दौरान वह ऊपर गया और फिर वापस नहीं आया तो दुकानदार ने तीसरी मंजिल पर जाकर देखा। यहां पता चला सुनील लिफ्ट में फंसा हुआ है। उन्होंने शोर मचाया और पुलिस को जानकारी दी। सुनील का सिर बाहर और बाकी शरीर अंदर था। जब तक फायर ब्रिगेड के लोग पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।a1

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...