Friday, February 19, 2016

शामली : मासूम बच्चे की आग से जलकर मौत,

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
शामली जिले में एक मासूम बच्चे की जलकर मौत हो गई। हादसे के वक्त बच्चा घर में अकेला सो रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह दर्दनाक हादसा थानाभवन इलाके के भसानी गांव में हुआ। दरअसल, गांव में रहने वाले नदीम का परिवार अपने घर के बाहर सो रहा था। जबकि उनका बेटा घर में अकेला सो रहा था। तभी अचानक उनके घर में आग लग गई।
आग ने तेजी से पूरे घर को चपेट में ले लिया। जिसकी वजह से घर में सो रहा बच्चा भी झुलस गया और जलकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। गांव वालों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घर से बच्चे की जली हुई लाश बरामद हुई। हादसे में घर भी क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घर में आग कैसे लगी। पुलिस इस तरफ भी जांच कर रही है कि कहीं किसी ने उनके घर में जानबूझकर आग तो नहीं लगाई। फिलहाल, इस हादसे के बाद नदीम का परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच पड़ताल कर रही है। नदीम से किसी की रंजिश या विवाद तो नहीं था इस बारे में भी गांव वालों से पूछताछ की जा रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...