Thursday, February 18, 2016

मुरादाबाद : पत्नी को ही दांव पर लगा दिया और हार गया

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मुरादाबाद जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने जुए में अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया और हार गया.
जी हां आपने सही पढ़ा. 28 साल की आसमां को इस बात का तनिक भी अंदाजा नहीं था कि उसका पति उमर अली महज 50000 रुपये के लिए उसे दांव पर लगा कर हार चुका है और जुए में जीते तीन लोग उसे ले जाने का इंतजार कर रहे हैं.
लेकिन सौभाग्य से उसे उन तीनों के व्यवहार में कुछ अजीब लगा और उसने शोर मचा दिया और पास के ही पुलिस स्टेशन में जाकर शरण ली.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जुए में हारने के बाद आसमां के पति ने उसे अमरोहा स्थित अपने निवास से पकबरा ले गया जहां तीन लोग पहले से ही उसका इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद जो उसे पता चला उसे विश्वास नहीं हुआ. उसका पति उसे जुए में हार चुका था और अब उसे इन तीनों के हवाले करने वाला था. और ये तीनों बारी-बारी से उसे किसी अज्ञात जगह लेकर जाने वाले थे.
डरी सहमी आसमा ने बताया, ‘मेरे पति मुझे जुए में हार गए और मेरी कीमत लगी 50000 रुपये.’ लेकिन जैसे ही उसे स्थिति की गंभीरता का पता चला उसने शोर मचा दिया. वहीं पास से गुजर रहे दो लोग जो उसके गांव भोजपुर के ही रहने वाले थे उसे पहचान लिया और उसे उनके कब्जे से मुक्त कराया.
जिसके बाद दोनों उसे एसएसपी ऑफिस लेकर पहुंचे जहां से उसे महिला पुलिस स्टेशन भेज दिया गया.
इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर गीता देवी ने कहा, ‘हमें आसमा की तरफ से शिकायत मिली, जिसके बाद हमने उसका मेडिकल कराया. इस समय हम उसके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रहे हैं.’
अली और आसमा की शादी 2012 में हुई थी, लेकिन आसमा के मुताबिक उसके पति ने पहले दिन से ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था. ‘उसने पहले ही दिन मुझे मार और उसके बाद पता चला कि उसके अंदर सभी बुरी आदत है. शराब पीना और जुआ खेलना उसकी आदत है.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...