Saturday, December 9, 2017

बलिया : दो महिलाओं की निर्मम हत्या, एक महिला कांग्रेस नेता


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बलिया दो महिलाओं की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई। बलिया की सदर कोतवाली क्षेत्र के निरालानगर में रात बदमाशों ने उन्हें मौत की नींद सुलाया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों को इसकी जानकारी अगले दिन आज सुबह हुई। खबर पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। डीआइजी आजमगढ़ रेंज विजय भूषण व एसपी अनिल कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। घटना स्थल से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर टूटा बाक्स, चाबी का गुच्छा व राड मिला। इसे देखने से लग रहा था कि यह किसी योजना के तहत रखा गया है। पुलिस ने महिला के रिश्तेदार की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। 
पिपरपाती निवासी लीलावती चौबे (60) अपने पति बरमेश्वर चौबे की मौत के बाद से ही निराला नगर में एक मकान बनाकर रहती थी। इनके यहां रोज नए-नए लोगों के आने-जाने का क्रम लगा रहता था। इसके चलते मोहल्ले के लोग भी काफी परेशान रहते थे। साथ ही उनके घर से कम ही संबंध रखते थे। यहां तक कि रिश्तेदारों का भी इनके यहां आना-जाना नहीं था। उसके दो दत्तक पुत्र अमित व वीरू हैं। इधर कई माह से दोनों बाहर ही रहते थे। लीलावती व एक अन्य महिला यहां रहती थी। रात को किसी समय पहुंचे बदमाशों ने मकान के दूसरे तल पर अज्ञात 35 वर्षीय महिला की हत्या की। इसके बाद नीचे कमरे में सो रही लीलावती देवी के सिर पर राड से वार कर मौत के घाट उतार दिए। शवों को खींचने का भी प्रयास किए। इसके बाद बाहर के गेट को सटा कर भाग गए। सुबह जब दूध देने पहुंचे दूधिया ने जैसे ही गेट खोला वह खुल गया। अंदर फर्श पर पड़ी लीलावती का शव देख वह शोर मचाने लगा। इस पर आसपास के लोग पहुंच गए।
सूचना पाते ही एसपी अनिल कुमार व प्रभारी कोतवाल करूणेश सिंह समेत चौकी इंचार्ज पहुंच गए। पुलिस ने गहनता से छानबीन कर उनके रिश्तेदारों को बुलाया। मृतक महिला लीलावती कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की नेता बताई जा रही है, लेकिन पार्टी ने इससे इंकार कर दिया है। पुलिस उप महानिरीक्षक,आजमगढ़ विजय भूषण ने बताया कि यह पूरी तरह से हत्या का मामला है। हत्या के पीछे क्या कारण हैं इस दिशा में जांच की जा रही है। महिला के दत्तक पुत्रों ने फोन पर कुछ बताया है। इसकी जांच की जा रही है। उसके साथ दूसरी महिला के शिनाख्त का प्रयास चल रहा है। जल्द ही पहचान कर ली जाएगी। इसके लिए टीम का गठन कर लिया गया है। 

राजकोट और अमरेली में खराब EVM जल्द बदले जाएं: अहमद पटेल


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गुजरात में विधानसभा चुनाव का दौर शुरू हो गया है जिसमें विधानसभा की 182 सीटों में से पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इस मतदान के लिए लगभग 24,689 केंद्र बनाए गए हैं. सबसे अधिक 27 उम्मीदवार सौराष्ट्र की जामनगर ग्रामीण सीट पर है. पहले चरण के लिए निर्वाचन आयोग 27,158 ईवीएम का इस्तेमाल कर रहा है. जिसमें वीवीपीएटी (वीवीपात) लगे है. लेकिन कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की खबर भी आई जिसे चुनाव आयोग के अधिकारी ने तकनीकी खराबी बताया. उन्होंने कहा कि दो मशीनों और एक वीवीपैट मशीन को बदला गया है.
 आपको बता दे कि कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की जानकारी मिलने पर अहमद पटेल ने कहा की इसे जल्द बदला जाये. जिससे मतदान शुरू हो सके. बता दे कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पांचवीं बार सत्ता हासिल करने लिए जोर लगा रही है. वहीं कांग्रेस गुजरात में पुनर्जीवित होने का प्रयास कर रही है. राज्य में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा. राज्य में 2.12 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे.

आपको बता दे कि विधानसभा चुनाव मतदान की शुरुआत, कच्छ, मोरबी, जामनगर, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, बोटाद, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर, सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जिले में हो रही है. आज की 89 सीटों में से भाजपा के पास पिछले विधानसभा में 67 सीटें और कांग्रेस के पास 16 सीटें थीं.
इस चरण में कुल 977 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी, मंत्री बाबू बोखिरिया और कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया सहित कई सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. वोटिंग शुरू होने के साथ ही गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वो बहुत आश्वस्त हैं और चुनौती का सवाल ही नहीं है.

Monday, December 4, 2017

सीएम योगी का राहुल पर तंज, जहां जंहा जाते है , वहां कांग्रेस का डूबना तय

Image result for image yogi
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गोरखपुर. मकरसंक्रांति को लेकर योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों से साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि जहां राहुल गांधी अगुवाई करते हैं वहां कांग्रेस का डूबना तय होता है.. बैठक के दौरान वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस अब वो कांग्रेस नही है, जिसने कांग्रेस के मन से गांधी जी पटेल जी, सुभाष चंद्र जी, देश के स्वाधीनता की अलख जगाई थी. ये कांग्रेश परिवारवादी, वंशवादी, कांग्रेस है, ये तो हर व्यक्ति जानता है, और उस परिवार के चाटुकार यहां तक निकल गए है.सीएम ने कहा कि अभी वह अध्यक्ष नही बने है, लेकिन अध्यक्ष पद के पोस्टर लगने और चस्पा होने लगे है, हमारे लिए आसान हो जाएगी ये लड़ाई, क्योकि राहुल गांधी के बारे में उनके ही नेता, पहले ही इनके बारे में कहते है, राहुल गांधी जिस चीज का नेतृत्व करते है, उसमें डूबना तय होता है, तो कांग्रेस को डुबाने में हम लोगों को और मेहनत नही करनी पड़ेगी. रमलला मंदिर पर पूछे गये सवाल पर योगी ने कहा कि मंगलवार से सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर को लेकर सुनवाई शुरू होने वाली है, जैसे इतना इंतजार किया कुछ दिन और इंतजार कर लेगें.

नहीं रहे बॉलीवुड के सुपर स्टार शशि कपूर, लंबे वक्त से चल रहे थे बीमार

Image result for image shashi kapoor

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मुंबई.
 बॉलीवुड के रोमांटिक स्टार शशि कपूर का लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया. हिंदी सिनेमा के पिताहमा कहे जाने वाले पृथ्वीराज कपूर के घर 18 मार्च को 1938 को जन्मे शशि कपूर पृथ्वीराज के चार बच्चों में से सबसे छोटे थे.

बॉलीवुड के फेमस अभिनेता शशि कपूर का निधन 79 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांसे लीं. 1961 में वह फ़िल्म 'धर्म पुत्र' से बतौर हीरो बड़े पर्दे पर आए थे. फ़िल्म 'चोरी मेरा काम', 'फांसी', 'शंकर दादा', 'दीवार', 'त्रिशूल', 'मुकद्दर', 'पाखंडी', 'कभी-कभी' और 'जब जब फूल खिले' जैसी करीब 116 फिल्मों में शानदार अभिनय किया था. जिसमें 61 फिल्मों में शशि कपूर बतौर हीरो पर्दे पर आए और करीब 55 मल्टीस्टारर फिल्मों के हिस्सा बने थे. 'दीवार' फिल्‍म में उनका डायलॉग 'मेरे पास मां है' आज भी लोगों की जुबान पर रहता है.
अभिनेता शशि कपूर का सोमवार शाम न‍िधन हो गया है. हिंदी सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले पृथ्वीराज कपूर के घर 18 मार्च, 1938 को जन्मे शशि कपूर पृथ्वीराज के चार बच्चों में सबसे छोटे हैं. उनकी मां का नाम रामशरणी कपूर था.
आकर्षक व्यक्तित्व वाले शशि कपूर के बचपन का नाम बलबीर राज कपूर था. बचपन से ही एक्टिंग के शौकीन शशि स्कूल में नाटकों में हिस्सा लेना चाहते थे. उनकी यह इच्छा वहां तो कभी पूरी नहीं हुई, लेकिन उन्हें यह मौका अपने पिता के 'पृथ्वी थियेटर्स' में मिला

गुजरात: हार्दिक ने किया दावा, रैली ना करने के लिए मिला था पांच करोड़ का ऑफर

Image result for image hardik patel
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
अहमदाबाद. गुजरात चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए सिर्फ पांच दिनों का वक्त शेष है. ऐसे में हार्दिक पटेल ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने राजनीतिक गलियारों में कोलाहल पैदा कर दिया है. रविवार को सूरत में रैली के दौरान पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बड़ा दावा किया है. हार्दिक ने कहा एक कारोबारी ने उन्हें रैली ना करने के लिए पांच करोड़ का ऑफर दिया है. हार्दिक ने सूरत की जनसभा में किया खुलासा  पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने रविवार को सूरत में रैली के दौरान एक बड़ा दावा किया है. हार्दिक ने कहा कि उन्हे गुरजात में रैली ना करने कि लिए पांच करोड़ रुपए के ऑफर किया गया था. हार्दिक ने बताया कि उनके पास किसी अनजान शख्स का फोन आया था. जिसने सूरत में रैली ना करने के लिए पांच करोड़ का ऑफर दिया था. रविवार देर रात सूरत की जनसभा में हार्दिक पटेल ने ये खुलासा कर सबको चौंका दिया है. हालांकि सूरत में रैली के दौरान हार्दिक ने ये दावा किया. लेकिन इतनी बड़ी रकम की पेशकश आखिर किस शख्स ने की थी. ये नाम हार्दिक पटेल ने जनता को नहीं बताया. हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं नाम नहीं बताऊंगा लेकिन इतना बताता हूं कि सूरत के एक व्यापारी का फोन आया था. सवाल हार्दिक पटेल से भी है कि आखिर क्यों इतने बड़े खुलासे के बाद भी हार्दिक व्यापारी का नाम बताने से क्यों बच रहे हैं? क्या इसके पीछे भी हार्दिक पटेल की सोची समझी रणनीति है या फिर चुनावी बयार के बीच हार्दिक ने सिर्फ वाहवाही पाने के लिए बयानबाजी की है?

प्रधानमंत्री पद की गरिमा भी भूल गई संपत पाल, कह डाला ये.....

Image result for image sampat pal

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
हरदोई. उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में इंडियन रोटी बैंक के 100 सप्ताह पूरे होने के दौरान एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अथिति के तौर पर गुलाबी गैंग की संयोजक संपत पाल पहुंची. इस दौरान संपत मीडिया से रूबरू हुई और उन्होंने बयानबाजी के चलते प्रधानमंत्री के विरोध में कुछ ऐसा कहा जिसे सुन लगता है की संपत पाल, सरकार चुनाव आयोग व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद की गरिमा को भूल गई थी. दरअसल, इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुची संपत पाल ने मीडिया के सामने बयानबाजी करते हुए चुनाव आयोग को बीजेपी के हाथों बिकने का आरोप लगाया. इसी के साथ संपत ने यह कहा कि नगर निकाय चुनाव में बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी डीएम को गाली देकर बोला कि यहां से सीट निकलना चाहिए. मिलिओ जानकारी के मुताबिक संपत ने यह भी कहा कि इसका वीडियो भी उनके पास है. संपत पाल का कहना है कि जहां बैलेट पेपर से चुनाव हुए वहां काफी परिवर्तन देखने को मिले. संपत ने कहा कि वो पार्टियों की बात नहीं करेंगी. लेकिन निकाय चुनाव के दौरान हुई बेइमानी की बात जरूर करेंगी. इसी दौरान संपत पाल ने प्रधानमंत्री के पद को भूलते हुए बयान दिया और मोदी पर चुनाव के दौरान मनमानी करने का आरोप लगाया.

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...