Saturday, November 5, 2016

लखनऊ : जैसे बिहार से बीजेपी को खदेड़ा था, वैसे ही यूपी से भी खदेड़ेंगे: लालू

capture-2_1478324931
ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
लखनऊ: 
 उत्तर प्रदेश में शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के रजत जयंती समारोह में बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि सपा में कोई झगड़ा नहीं है। परिवार में कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं है। उन्‍होंने कहा कि जैसे बिहार से बीजेपी को खदेड़ा था, वैसे ही यूपी से भी खदेड़ेंगे। साथ ही लालू ने कहा कि 2017 में फिर से मुख्यमंत्री बनने वाले अखिलेश को धन्यवाद।
पीएम मोदी पर हमला करते हुए लालू ने कहा कि यह देश तानाशाही और इमरजेंसी की तरफ जा रहा है। 56 इंच का सीना वाला और 15 लाख रुपया लाने वाला कहां गया? जब हमने पूछा कि 15 लाख रुपया कहां है तो कहा यह तो जुमला था।
लालू ने कहा कि हम लोग यूपी में चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि देखेंगे कि एक भी वोट कटे नहीं। सर्जिकल स्ट्राइक पर उन्होंने कहा कि सर्जिकल ऑपरेशन तो मुलायम सिंह के समय में हुआ था। कश्मीर में क्या हो रहा है। 
वहीं, आरएलडी अध्‍यक्ष अजित सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार सांप्रदायिक ताकतों के दम पर यूपी का बंटवारा करना चाहती है। राज्य को बचाने के लिए हमें साथ आना होगा। चुनाव देश का भविष्य तय करेगा। अजित सिंह ने कहा कि हमें मनमुटावों को भुलकर एक होना होगा। समाज में एकता के बिना विकास संभव नहीं है।
वहीं, शरद यादव ने कहा कि महागठबंधन को लेकर कोई बात नहीं हुई है, आगे क्या होता है, देखते हैं। पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने भी अभी महागठबंधन की बात से इनकार किया।

Friday, November 4, 2016

महराजगंज : नेपाल में भारतीय युवती की गला रेत कर हत्या

(महराजगंज)। नेपाल के भैरहवा स्थित होटल में बुधवार को भारतीय युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस का मानना है कि उसके प्रेमी ने भारत से यहां लाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।बुधवार की शाम रुपन्देही जिला भैरहवा बस पार्क के एक नामचीन होटल में उस समय अफरातफरी मच गई, जब कमरा नंबर 111 में भारतीय युवती का शव होटल कर्मचारी ने देखा। घबराए होटल कर्मचारी ने तत्काल होटल के मैनेजर को जानकारी दी। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। बेलहिया एसपी रविन विष्ट ने बताया कि होटल के एंट्री रजिस्टर से पता चला हैं कि युवती बुधवार की सुबह 10.30 बजे युवक के साथ यहां आई थी। 

युवक ने अपना नाम राजेश सिन्हा (29) निवासी रामपुर सीवान बिहार और युवती का रेखा सिन्हा साथी के रूप में दर्ज कराया था। उसके बाद युवक युवती की हत्या करने के बाद फरार हो गया। युवती का शव अर्धनग्न हालत में मिला। पास में युवती की जींस पैंट और सफेद टीशर्ट पड़ी थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से युवक के बारे में छानबीन कर रही हैं।  

Thursday, November 3, 2016

पटना में छठव्रतियों को मोबाइल देगा ये सुविधा

पटना, छठ, Patna, Chhath, Mobile Appब्रेक न्यूज़ ब्यूरो पटना. बिहार की राजधानी पटना में इस वर्ष लोक आस्था के महापर्व छठ पर लोगों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने एक खास मोबाइल एप तैयार किया है। इस मोबाइल एप का नाम ‘छठ पूजा पटना’ रखा गया है। इस एप के जरिए लोग सभी जानकारी ले सकेंगे। बिहार में पहली बार छठ के मौके पर ऐसी किसी तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि पार्किं ग से लेकर छठ घाट की दूरी, घाट पर की जाने वाली व्यवस्था और प्रशासन की पूरी तैयारी की जानकारी एप में मौजूद है। जिला प्रशासन की ओर से तैयार इस एप में प्रशासन की ओर से खतरनाक घोषित घाटों की जानकारी भी दी गई है।
घाटों पर प्रतिनियुक्त किए गए अधिकारियों और चिकित्सकों के बारे में भी लोग इस एप के जरिए जानकारी हासिल कर सकेंगे। उन अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी इसमें हैं।
जिला प्रशासन का दावा है कि एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेने के बाद श्रद्घालुओं को बहुत तरह की सुविधाएं मिल जाएंगी। इस एप में घाटों पर लोगों को क्या-क्या सावधानी बरतनी है, इसकी भी जानकारी दी गई है।
इधर, पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर का कहना है कि छठ पूजा में अभी दो-तीन दिन का समय है, इस दौरान जो भी बदलाव होगा उसे भी इस एप में अपलोड कर दिया जाएगा।

हर फिल्म से सीखा: सोनाक्षी

sonakshi-sinha-in-red
नई दिल्ली: फिल्म ‘दंबग’ से 2010 में बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि शोबिज की अपनी यात्रा में वह कुछ भी बदलना नहीं चाहतीं। उन्होंने साथ ही कहा कि हर फिल्म से उन्हें कुछ सीखने के मौके मिले। सोनाक्षी ने आईएएनएस से कहा, “मैंने अपने अनुभव से इतने वर्षो में काफी कुछ सीखा है..हर फिल्म, हर व्यक्ति जिसके साथ मैंने काम किया है, उसने मुझे कुछ न कुछ सिखाया है।”
सोनाक्षी ने कहा, “मैं बेहद शुक्रगुजार हूं, क्योंकि यह एक बेहद अच्छी यात्रा रही है..अब तक की अपनी यात्रा के लिए मैं शुक्रगुजार हूं और इसे जारी रखने के लिए कड़ी मेहनत करती रहूंगी।”

लखनऊ : पूर्व सैनिकों के अपमान और राहुल की हिरासत के खिलाफ कांग्रेस का विरोध

cong-raj
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. दिल्ली में वन रैंक-वन पेंशन की मांग को लेकर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक शहीद रामकिशन ग्रेवाल के परिजनों से मिलने गये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दो-दो बार केन्द्र की मोदी सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने व केन्द्र सरकार द्वारा सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के प्रति अपमानित किये जाने वाले रवैये के विरोध में आज हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा -जीपीओ पार्क पर गांधी जी के चरणों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में सैंकड़ों कंग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडिल एवं सैनिकों का सम्मान कभी घटने नहीं देंगे, सैनिकों के सम्मान में-राहुल जी मैंदान में, शहीद राम किशन ग्रेवाल को कांग्रेस परिवार श्रद्धांजलि अर्पित करता है, सैनिकों का यह अपमान-नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, आदि नारे लिखी तख्तियां हाथों में लेकर शहीद राम किशन ग्रेवाल को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन वीरेन्द्र मदान ने बताया कि श्रद्धांजलि के समापन के उपरान्त वहां पर मौजूद पत्रकारों से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि कल हमारे शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी दिन भर शहीद राम किशन की आत्महत्या की घटना को लेकर चिन्तित रहे एवं उनके परिवार से मिलने अस्पताल जाते समय दो बार दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने की घटना से ऐसा लगता है कि जैसे शहीद का परिवार न होकर आतंकवादियों का परिवार हो। दुर्भाग्य है कि जिस तरह से बहादुर सुबेदार राम किशन ग्रेवाल ने जहर पी लेने के बाद वैसे ही कहा जैसे कि भगत सिंह आजाद ने कहा था। मैं आवाज पहुंचाना चाहता हूं एनडीए सरकार तक जो वह कर रही है। उनकी आवाज में समर्पण, त्याग है और ललकार है। उन्होने अपने बेटे से कहा कि जब-जब अन्याय होगा सैनिक भारत माता के चरणों में अपना बलिदान देंगे।
उनके साथ अन्याय हुआ है। उनके परिवार को जिस प्रकार एक थाने से दूसरे थाने में रखा गया जैसे वह आतंकवादी हों। कल से आज तक दिल्ली से लेकर उ.प्र. में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में इस घटना का विरोध किया गया और आज हम सब लोग एयरमार्शल (रिटा.) अशोक गोयल की अगुवाई में गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष हम सभी एकत्र हुए हैं कि वह केन्द्र सरकार को सद्बुद्धि दें, क्योंकि जिस गांधी जी ने सम्मान के साथ आजादी मांगी थी आज उन्हीं के देश में सैनिकों का अपमान हो रहा है। उन्होने कहा कि वह किसानों और जवानों के आन्दोलन को आगे बढ़ाते रहेंगे।
श्री मदान ने बताया कि इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के समन्वय समिति के चेयरमैन एवं सांसद प्रमोद तिवारी, सांसद पी.एल. पुनिया, पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी, प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष सुश्री अनुसुइया शर्मा, पूर्व विधायक फजले मसूद, श्यामकिशोर शुक्ल एवं विनोद चौधरी, पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष विपुल माहेश्वरी, महामंत्री हनुमान त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, डा. आर.पी. त्रिपाठी, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, चौ. सत्यवीर सिंह, संजीव सिंह, विनोद मिश्र, सर्वजीत सिंह मक्कड, नरेश बाल्मीकि  एवं गिरीश मिश्रा, भूतपूर्व सैनिक विभाग के चेयरमैन एयरमार्शल(रिटा.) अशोक गोयल, रिटा. कर्नल रामदेव सिंह सेंगर, शहर अध्यक्ष बोधलाल शुक्ला एडवोकेट, जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी, पार्षदगण मुकेश सिंह चौहान एवं प्रदीप कनौजिया, श्रीमती नूतन बाजपेयी, रमेश मिश्रा, श्रीमती संतोष श्रीवास्तव, संजय दीक्षित, सुभाष श्रीवास्तव, पंकज तिवारी, देवेन्द्र प्रताप सिंह, अमित श्रीवास्तव त्यागी, संतोष श्रीवास्तव, शकील फारूकी, श्रीमती सरलेस रावत, श्रीमती शीला मिश्रा, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती सुनीता रावत, श्रीमती सुधा सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

लखनऊ : समाजवादी लोग मिलकर भाजपा को देश से हटाएंगे: शिवपाल

shiv
ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
लखनऊ: 
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि हमारी पार्टी मिशन 2017 के लिए पूरी तरह से तैयार है। 5 नवंबर को सपा के स्‍थापना दिवस पर रजत जयंती कार्यक्रम होगा। उन्‍होंने बताया कि रजत जयंती कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस कार्यक्रम में जितनेे भी समाजवादी और सेक्‍यूलर लोग है वो सभी लोग शाामिल होंगे। समाजवादी विचारधारा के लोगों को निमंत्रण दिया। हालांकि अभी तक कांग्रेस को निमंत्रण नहीं दिया गया है।
 इसमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह, जेडीयू से शरद यादव, केसी त्यागी, संतोष भारती, अभय चौटाला, राम जेठमलानी और समाजवादी पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता शामिल हाेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कार्यक्रम में आएंगे।
शिवपाल ने कहा कि सभी समाजवादी लोग मिलकर बीजेपी को हराएंगे। साथ ही उन्‍होंने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में सपा को इससे भी ज्यादा सीटें मिलेंगी। शिवपाल ने कहा कि बीजेपी को पहले यूपी में हराएंगे। फिर देश से भी भाजपा को हटाएंगे। बीजेपी की सरकार नहीं बनने देना लक्ष्य है।
उन्‍होंने कहा कि सपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार है, सपा अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है। शिवपाल ने कहा कि महागठबंधन पर राष्ट्रीय नेतृत्व फैसला करेगा। साथ ही उन्‍होंने कहा कि बर्खास्त लोगों को कार्यक्रम में नहीं आना चाहिए था। लेकिन अगर वे शामिल होते हैं तो उन्‍हें कौन रोक सकता है। बर्खास्‍त नेताओं कीे पार्टी में वापसी के बारे बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि उनके बारे में निर्णय  सपा केे राष्ट्रीय नेता लेंगे।

यूपी में काम की बदौलत फिर बनेगी सपा सरकार : अखिलेश

akhi
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि उप्र को विकास के पथ पर ले जाने और जनता की भलाई के लिए पिछले करीब चार वर्षो के दौरान सरकार ने कई ऐतिहासिक काम किए हैं। इन्हीं की बदौलत प्रदेश में एक बार फिर सपा की सरकार बनेगी। उन्होंने लखनऊ स्थित लॉ मार्टिनियर ग्राउंड में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “सरकार ने पिछले चार वर्षो में कई काम किए हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे, लखनऊ मेट्रो, समाजवादी पेंशन, लैपटप वितरण सहित कई योजनाएं चलाई गई हैं, जिसका सीधा लाभ जनता को मिला है।”मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा की सरकार ने शहरों को गांवों से जोड़ने का काम किया है। जिला मुख्यालयों को भी गांवों से जोड़ने का काम किया गया है। जनता को भरपूर बिजली मुहैया कराई जा रही है। समाजवादी पेंशन योजना के तहत 55 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
अखिलेश ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से कहा कि रथयात्रा को सफल बनाने के साथ ही पांच नवंबर को पार्टी के रजत जयंती समारोह को भी सफल बनाना है।
अखिलेश ने पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा पर जारी तनाव और दिल्ली में मंगलवार को ‘वन रैंक वन पेंशन’ (ओआरओपी) लागू करने की कथित मांग को लेकर एक पूर्व सैनिक द्वारा की गई खुदकुशी को लेकर केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि सीमा पर हर रोज जवान शहीद हो रहे हैं तो पूर्व सैनिक भी आत्महत्या कर रहे हैं। इस बारे में केंद्र सरकार को गंभीरता से सोचना होगा।

लखनऊ : 17000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी भाजपा की परिवर्तन यात्रा

keshav-prasad-maurya
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिये भारतीय जनता पार्टी की चार परिवर्तन यात्राएं राज्य की 403 विधानसभा सीटों का भ्रमण करते हुए लखनऊ पहुंचेंगी. रथ यात्रा के दौरान छह स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभाएं होंगी. चारों रथ यात्राएं कुल 17000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी. इन यात्राओं में हर दिन एक राष्ट्रीय नेता एक प्रादेशिक नेता और एक सांसद रथ पर मौजूद रहेंगे.
5 नवम्बर को सहारनपुर से शुरू होने वाली रथ यात्रा को प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पूजन अर्चन के बाद झंडी दिखाकर सहारनपुर रवाना करने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव मौर्या ने पत्रकारों को बताया कि 5 नवम्बर को सहारनपुर से, 6 नवम्बर को झांसी से, 8 नवम्बर को सोनभद्र से और 9 नवम्बर को बलिया से परिवर्तन यात्रा शुरू होकर उत्तर प्रदेश के लोगों से जनसंपर्क करते हुए 24 दिसम्बर को लखनऊ पहुंचेंगी.
केशव मौर्या ने बताया कि सहारनपुर से चलने वाली परिवर्तन यात्रा 50 दिन में 109 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. झांसी से चलने वाली परिवर्तन यात्रा 49 दिन में 79 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. सोनभद्र से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा 47 दिन में 108 विधानसभा क्षेत्रों से और बलिया से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा 46 दिन में 107 विधानसभा क्षेत्रों से गुज़रते हुए लखनऊ पहुंचेगी.
उन्होंने बताया कि इन परिवर्तन यात्राओं के दौरान 36 बड़ी सभाएं होंगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, भाजपा के यूपी प्रभारी ओम माथुर और खुद केशव मौर्या चारों परिवर्तन यात्राओं की शुरुआत में मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि 5 नवम्बर को सहारनपुर से निकलने वाली परिवर्तन यात्रा की शुरुआत में राजनाथ सिंह दिल्ली में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय समिट की वजह से नहीं रहेंगे. बाकी तीनों यात्राओं में वह मौजूद रहेंगे.
केशव मौर्या ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पश्चिम, ब्रज, बुंदेलखंड, अवध और पूर्वांचल में रथयात्रा पहुँचने पर जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन यात्राएं यूपी से गुंडाराज और भ्रष्टाचार के सफाए का माहौल तैयार करेंगी और यूपी की सत्ता में भाजपा की वापसी कराएंगी. उन्होंने बताया कि रथयात्रा के दौरान यूपी के सभी भाजपा सांसद, यूपी के सभी केंद्रीय मंत्री यात्रा में शामिल रहेंगे. उन्होंने बताया कि यह रथ जीपीएस सिस्टम से लैस हैं. इनमें लैपटाप और मोबाइल चार्जिंग की वयवस्था है. इसमें मीटिंग रूम है. यात्रा के दौरान की तस्वीरें भाजपा की आईटी टीम सोशल मीडिया के ज़रिये उत्तर प्रदेश की जनता तक पहुंचाएगी.
समाजवादी पार्टी के रथ के खराब हो जाने पर केशव मौर्या ने कहा कि सपा सरकार को यूपी की जनता की हाय लगी हुई है. यह रथ सरकार ने पिता और चाचा के लिए निकाला था. इसी से रुक गया. हम जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे से तैयार हुए रथ पर निकलेंगे और इस बार 300 का आंकड़ा पार करेंगे.

Tuesday, November 1, 2016

लखनऊ : दिखा अखिलेश यादव का विकास रथ

/ Akhilesh Yadav
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ.  कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि 3 नवम्बर 2016 को प्रस्तावित ‘विकास से विजय की ओर’ रथ यात्रा के माध्यम से ऊर्जावान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ से उन्नाव के लिए निकल रहे हैं। लोकतंत्र का इतिहास लिखने के लिए अखिलेश यादव की यह तीसरी बार रथयात्रा होगी।
हजारों किमी की साइकिल यात्रा का रिकार्ड भी उनके नाम दर्ज है। अखिलेश यादव जी पहली बार 2001-2002 में क्रांति रथ यात्रा पर निकले थे। 2011-12 में भी वे क्रान्तिरथ से पूरे प्रदेश में जनसंवाद पर निकले थे जिससे प्रदेश में बहुमत की समाजवादी सरकार बनी। 2016-17 में विकास रथ से फिर  अखिलेश यादव लोकतंत्र की आवाज बुलंद करेंगे। यह रथ वास्तव में समाजवादी सिद्धान्तों और विचारों को समर्पित ऐतिहासिक रथ होगा।
    रथयात्रा को लेकर आम जनता में उत्साह चरम पर है। नौजवान, किसान, मजदूर और महिलाएं लखनऊ पहुँच रही हैं। बीते साढ़े चार वर्षों में  अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार ने जिस प्रकार समाज के अंतिम व्यक्ति की आंखों  में खुशी और समृद्धि की चमक पहुँचायी है उससे जनता का भरोसा मजबूत हुआ है। समाज के सभी वर्गों  के साथ हर क्षेत्र में विकास की सुनिुश्चितता को जिस तेजी से पूरा किया गया वैसा पूरे देश में कहीं और नहीं दिखाई पड़ता। गरीबों मजलूमों के प्रति विशेष ध्यान देने की सोच ही अखिलेश यादव को जनता के नेता के तौर पर स्थापित कर रही है।
       समाजवादी नीतियों पर चलते हुए आपसी सद्भाव और सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश करने में मौजूदा राजनीति में अखिलेश जी का कोई विकल्प नहीं है। पिछड़ेपन की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश का कायाकल्प करने की दिशा में चार से अधिक वर्ष का कार्यकाल पिछले चालीस वर्ष की तुलना में बहुत आगे निकल गया जिसका प्रभाव अखिलेश जी के प्रति जनता के उत्साह और समर्थन से समझा जा सकता है।
 बसों और  अन्य अपने साधनो से भी रथयात्रा में शामिल होने वालो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नौजवानों की सक्रियता से कार्यक्रम की सफलता को बल मिल रहा है। अखिलेश यादव जिस क्रान्ति रथ पर सवार होंगे उसमें हाइड्रोलिक लिफ्ट के जरिए वे छत पर पहुँचकर जनता को संबोधित करेंगे। रथ में उनके विश्राम, कांफे्रन्स तथा कार्यालय की भी व्यवस्था है।
       जहाँ एक ओर अन्य दल जनसभा मात्र से ही अपने चुनावी वर्ष में सक्रिय होने की इतिश्री कर रहे हैं, वही अखिलेश यादव रथयात्रा के पहले चरण में सड़कों पर उतर कर जनता को समाजवादी सरकार बनाने के लिए धन्यवाद देते हुए आगामी चुनाव में भी समर्थन की अपील करने जा रहे हैं। ‘‘विकास से विजय की ओर’’ के माध्यम से जनता के जुड़ाव को और अधिक मजबूत करने के साथ प्रदेश को एक बार फिर से नयी उँचाई पर ले जाने के लिए जनादेश प्राप्त करना भी लक्ष्य है
अखिलेश यादव के विकास रथ में भी देखने को मिल रही है। अत्यधिक आकर्षक और हाईटेक बने इस रथ पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखि लेश की तस्वीर तो है, लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल की तस्वीर नदारद है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तीन नवम्बर से समाजवादी विकास रथ यात्रा पर निकल रहे हैं। इस यात्रा के लिए जो रथ तैयार किया गया है, वह मंगलवार को पहली बार देखने को मिला। इस रथ को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास, पांच, कालिदास मार्ग के बाहर आज खड़ा किया गया।
हाईटेक रथ: इस रथ में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं... मुख्यमंत्री जिस रथ पर सवार होकर तीन नवम्बर से ‘विकास से विजय की ओर रथ यात्रा’ पर निकल रहे हैं, वह बड़ा ही हाईटेक और आकर्षक बना हुआ है। इस रथ में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। टॉयलेट और आराम की भी सुविधा मौजूद है। इस रथ की सबसे चैकाने वाली बात है कि इसमें भी चाचा-भतीजे के बीच चल रही रार साफ झलक रही है। रथ पर मुलायम और अखिलेश की तस्वीर तो दिखाई दे रही है, लेकिन शिवपाल की तस्वीर नहीं है। इसको देखने के बाद राजधानी में एक बार फिर अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि अखिलेश और शिवपाल के बीच अभी भी सब सही नहीं है। हांलांकि वे सभी सार्वजनिक रुप से यही दावा कर रहे हैं कि मुलायम परिवार में सबकुछ ठीक है।
इसे हाॅटलाइन और वाई-फाई सुविधाओं से लैश किया गया है.. मुख्यमंत्री की यह रथ यात्रा पहले चरण में राजधानी से निकलकर गोमतीनगर होते हुए उन्नाव जायेगी। रथयात्रा का दूसरा चरण पांच नवम्बर को सपा की रजत जयंती कार्यक्रम के बाद प्रारम्भ होगा। रथ में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को सरकारी कामकाज निपटाने में कोई दिक्कत न हो। इसके मद्देनजर उसके अंदर सीएम का मिनी ऑफिस भी बनाया गया है। इसे हाॅटलाइन और वाई-फाई सुविधाओं से लैश किया गया है। रथ में हाइड्रोलिक लिफ्ट की भी व्यवस्था है। इस रथ का निर्माण ‘मर्सडीज बेंज’ ने किया है। यात्रा के दौरान रथ पर वीडियो प्रचार भी तैयार किया गया है, जिसके बोल हैं ‘काम बोलता है.....।’ इसे बार-बार दिखाया जाएगा। रथ को पार्टी के झंडे के रंग के हिसाब से बनाया गया है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने पिछले विधानसभा चुनाव (वर्ष 2012) में भी रथ यात्रा निकाली थी। उस बार उसका नाम क्रांति रथ था। इस बार उन्होंने ‘विकास से विजय की ओर रथ यात्रा’ नाम दिया है। इस रथ यात्रा के माध्यम से वह अपने सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना चाहते हैं।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...