Tuesday, June 19, 2018
मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना-जावेद खान सपा नेता
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी हैदरगढ़ के कोलवा गाँव में हिन्दू- मुस्लिम कौमी एकता की मिशाल पेश की ज्येष्ट माह के बड़े मंगल पर हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता को कायम रखते हुए विधानपरिषद सदस्य प्रतिनिधि व सपा नेता जावेद खान ने बड़े मंगल के उपलक्ष्य में कोलवा पंचायत भवन चौराहे पर पूर्व विधायक राम मगन रावत के साथ श्री हनुमान जी की पूजा आरती के पश्चात छोला चावल प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कोलवा,किरसिया,मंगौवा, टिकरहुवां,ओहरामऊ,कुडवा, मरूई,अंगुरी आदि गांवों के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना-जावेद खान सपा नेता
सपा नेता जावेद खान ने कहा सोशल मीडिया पर धार्मिक शौहर्द बिगड़ने वाले पोस्ट होते इनपर लोगो को ध्यान नहीं देना चाहिए,मैंने बचपन से जो अब तक् सीखा इसमे किसी भी मजहब ने आपस में बैर रखना नहीं सिखाया है,जो रब है वही राम है आपस में हम सब भाई है
इस मौके पर सपा विधानसभा अध्यक्ष पंकज यादव, मनोज तिवारी एडवोकेट, फखरूद्दीन खान, ग़ुलाम गौस,गौतम पाठक,राजेश शुक्ला,यासिर खान,रामबाबू यादव, अहमद,राधे यादव, कन्हैया,मनीष वर्मा,राजा वर्मा, राम केवल,सिरताज,इसरार, गोविन्द यादव, अरविंद यादव,अजीत सिंह , वीरेंद्र मिश्रा,परशुराम सिंह,प्रधान हरिश्चंद्र,सहित हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
लख़नऊ : होटलों में आग से पांच की मौत
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित चारबाग के दो होटलों में मंगवार सुबह तड़के अचानक भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग लगने से धुएं का काला गुबार देख लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर फौरन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस जब तक आग बुझा पाती तब तक दोनो होटल धू-धू कर जल गया। मौके पर पहुंची दमकल की दर्जनभर गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन होटल जलकर नष्ट हो गए। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से एक बच्ची सहित चार लोगों की जलकर मौत होने की सूचना है, एक बच्ची का जला हुआ शव बरामद हुआ है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर होटल में मौजूद लोगों को सकुशल बाहर निकाला लिया। बताया जा रहा है कि होटल में ठहरे मुसाफिरों की कार में भी आग लगने से विस्फोट हुआ है। आग लगने से दोनों होटलों के पास के दो होटल भी आग की चपेट में आये हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही एसएसपी दीपक कुमार पुलिस अफसरों के अलावा फायर ब्रिगेड के जवानो के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आग को काबू पाने के लिए बचाव कार्य शुरू किया। तब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई और होटल में ठहरे पर्यटकों में भगदड़ मच गई। लिहाजा काफी मशक्कत के बाद फायर फाइटिंग टीम के जवानों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि होटल में आग बुझाने के कोई उपकरण मौजूद नहीं थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
सुबह तड़के होटलों में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, नाका थाना क्षेत्र के चारबाग गुप्ता नगर में मुस्लिम मुसाफिरखाना के पास दूध मंडी रोड पर 46/46A में Hotel SSJ International है। इससे सटा हुआ 46-C Hotel Viraat International है। होटल के बेसमेंट में ही बार (BAR) है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 6:15 बजे विराट होटल में शार्ट सर्किट से चिंगारियां निकल रही थीं। देखते ही देखते होटल में आग लग गई। लोगों ने शोर मचाया तो भीड़ इकठ्ठा होने लगी और इसकी पुलिस को सूचना दी गई।जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक दोनों होटल धू-धू कर जलने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आग लगने के बाद होटलों में ठहरे पर्यटक भागने लगे और चीखने चिल्लाने लगे। होटल की पार्किंग में खड़ी पर्यटकों की कार में विस्फोट हुआ और वह भी धू-धू कर जल गई।
आग में झुलसे पांच अस्पताल में भर्ती- एसएसपी
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी दीपक कुमार कई थानों की पुलिस और अग्निशम की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने मॉस्क लगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान स्थानीय लोगों की मदद से होटल में फंसे लोगों की सकुशल बाहर निकाला। इस घटना के एक बच्ची की मौत सहित कई लोगों के झुलसने की सूचना है। लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि आग लगने के चलते इन होटलों के पिछले हिस्से के पास में स्थित होटल मेराज और Hotel Gagan भी चपेट में आ गए। एसएसपी ने बताया कि पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने बताया कि होटलों में फंसे लोगों का घंटो रेस्क्यू चलाया गया और होटल में ठहरे लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
होटल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही आ रही सामने*
रोज की तरह से अधिक मंगलवार को चारबाग इलाके में भीड़ ज्यादा थी। एसएसपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा होने के चलते चारबाग के सभी होटल अभ्यर्थियों से फुल है। इन होटलों में भी अभ्यर्थी ठहरे थे। आरोप है कि एलडीए और अग्निशम विभाग के सीएफओ अभय भान पांडेय की तरफ से लाखों रूपये लेकर बिना मानकों के एनओसी जारी की जाती है। आरोप है कि होटल मालिक फरार हैं, वह आग लगने के बाद भी मौके पर नहीं हैं। लोगों ने बताया कि होटल में मौजूद कर्मचारी और होटल में रूके पर्यटक बेफिक्र थे कि अचानक भगदड़ मच मच गई और लोग इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। आग की लपटें निकलती रही और बचाओ-बचाओ की चीख-पुकार मची थी।
अवैध टैक्सी स्टैंड बना दमकल के लिए मुसीबत
चारबाग में सिटी सब्जी मंडी और रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर अवैध टैक्सी स्टैंड पर हर समय आड़ी तिरछी टैक्सियां राहगीरों के लिए रोजाना मुसीबत बनती हैं। टैक्सियों की वजह से ही अग्निशमन की गाड़ियों को मौके पर जाने में काफी देर लग गई, तब तक होटल धू-धू कर जल गए। होटल पर्यटकों के मुताबिक पुलिस को सूचना देने पर जहां पुलिस टीम सवा 6 बजे पहुंच गयी वहीँ दमकल की गाड़ियां 7:30 बजे पहुंची। जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अगर दमकल की गाडियां समय से पहुंच जाती तो नुकसान कम हो सकता था।
राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित चारबाग के दो होटलों में मंगवार सुबह तड़के अचानक भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग लगने से धुएं का काला गुबार देख लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर फौरन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस जब तक आग बुझा पाती तब तक दोनो होटल धू-धू कर जल गया। मौके पर पहुंची दमकल की दर्जनभर गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन होटल जलकर नष्ट हो गए। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से एक बच्ची सहित पांच लोगों की जलकर मौत होने की सूचना है, एक बच्ची का जला हुआ शव बरामद हुआ है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अग्निकांड के बाद कैबिनेटमंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी मौके पर पहुंची। मौके पर कई एम्बुलेंस मौजूद रही जो रेस्क्यू के दौरान कंबल में लपेटकर होटलों से बाहर निकाले गए लोगों को अस्पताल ले जा रहे थे।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर होटल में मौजूद लोगों को सकुशल बाहर निकाला लिया। बताया जा रहा है कि होटल में ठहरे मुसाफिरों की कार में भी आग लगने से विस्फोट हुआ है। आग लगने से दोनों होटलों के पास के दो होटल भी आग की चपेट में आये हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही एसएसपी दीपक कुमार पुलिस अफसरों के अलावा फायर ब्रिगेड के जवानो के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आग को काबू पाने के लिए बचाव कार्य शुरू किया। तब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई और होटल में ठहरे पर्यटकों में भगदड़ मच गई। लिहाजा काफी मशक्कत के बाद फायर फाइटिंग टीम के जवानों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि होटल में आग बुझाने के कोई उपकरण मौजूद नहीं थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
होटल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही आ रही सामने
रोज की तरह से अधिक मंगलवार को चारबाग इलाके में भीड़ ज्यादा थी। एसएसपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा होने के चलते चारबाग के सभी होटल अभ्यर्थियों से फुल है। इन होटलों में भी अभ्यर्थी ठहरे थे। आरोप है कि एलडीए और अग्निशम विभाग के सीएफओ अभय भान पांडेय की तरफ से लाखों रूपये लेकर बिना मानकों के एनओसी जारी की जाती है। आरोप है कि होटल मालिक फरार हैं, वह आग लगने के बाद भी मौके पर नहीं हैं। लोगों ने बताया कि होटल में मौजूद कर्मचारी और होटल में रूके पर्यटक बेफिक्र थे कि अचानक भगदड़ मच मच गई और लोग इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। आग की लपटें निकलती रही और बचाओ-बचाओ की चीख-पुकार मची थी।
बाहर निकलने की जगह मौत
बताया जा रहा है कि होटलों में Emergency Exit नहीं है। अगर कोई घटना घाटी तो छत पर जाने के बाद ही एक गेट से बाहर निकलना पड़ेगा। आज हुए अग्निकांड में भी लोग बाहर निकलने के लिए इधर उधर भागते रहे लेकिन कोई बाहर नहीं निकल पाया। बताया जा रहा है कि होटलों में दूसरे प्रदेशों के भी लोग ठहरे हुए थे। बाहर निकलने का रास्ता ना होने के कारण अपनी जान बचाने के लिए सब भागते रहे।
पैसे गहने सारा सामान जलकर हुआ राख
आग लगने से जो मुसाफिर होटलों में ठहरे हुए थे उनका सारा सामान जलकर राख हो गया। महिलाएं रो-रोकर दर्द बयां कर रही थी कि हमारा सारा सामान, जेवरात और पैसे भी जलकर राख हो गए। आग लगने के बाद जिन लोगों की जान बची वह भगवान का शुक्रिया कह रहे थे। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया आग लगने के बाद होटल में करीब 35 से 40 लोग फंसे थे, जिन्हें रेस्क्यू के बाद बचा लिया।
Monday, June 18, 2018
महराजगंज: ट्रक व टेम्पो की जोरदार टक्कर 4 की मौत,11 घायल
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र के सिसवा अमहवा NH 730 पे बडा़ हादशा जिसमें मौकै पर ही चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल । घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
इसन घायलों में दो मासूम बच्चे भी शामिल है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इसन घायलों में दो मासूम बच्चे भी शामिल है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ट्रक न. (UP 53 EI 068) तेज रफतार से चल रहा था, जिस कारण वह सामने से आ रहे टेम्पो न. (UP 56 T 3452) को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि टेम्पों के परखच्चे उड़ गये। इस हादसा में टेम्पो पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अमर नाथ उपाध्याय और एसपी आरपी सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना और इलाज का जायजा लिया।
टेंपो में कुल 15 लोग सवार थे, जिसे ट्रक ने टक्कर मार दी। टेंपो पलट गया। अभी तक शवों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मृतकों और घायलों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
टेंपो में कुल 15 लोग सवार थे, जिसे ट्रक ने टक्कर मार दी। टेंपो पलट गया। अभी तक शवों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मृतकों और घायलों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और जनता ने राहत और बचाव कार्य कर टेंपो के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घायलों कि चिख पुकारा सून कर चारो तरफ पसरा मातम ।
Sunday, June 17, 2018
भतीजी और उसके प्रेमी के साथ मिल महिला ने भाड़े के हत्यारों से कराई पति की हत्या सनसनीखेज खुलासा
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
जबलपुर. भंवरताल गार्डन के कृतिका अपार्टमेंट में हुई डॉ. शफतउल्ला की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही अपनी भतीजी और उसके प्रेमी व भाड़े के हत्यारों से कराई थी. भतीजी की जिंदगी खराब करने के बाद डॉ. शफतउल्ला की बुरी नजर अपनी ही छोटी बेटी पर थी तो उसकी पत्नी ने उसे खत्म करने का प्लान बनाया था. सामने आई हत्याकांड की स्याह तस्वीर मंगलवार को भंवरताल गार्डन में डॉ. शफतउल्ला की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो वह हैरत में पड़ गई. पति की हत्या के मामले में पुलिस ने जब उसकी पत्नी आयशा से पूछताछ की तो इस हत्याकांड की स्याह हकीकत उभरकर सामने आई. आयशा ने इस हत्याकांड का जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने मेरी भतीजी की जिंदगी बर्बाद कर दी थी. जब वह महज 9 साल की थी तभी उसने उससे कई बार दरिंदगी की. उसके कई महिलाओं से भी संबंध थे.
अब उसकी बुरी नजर अपनी ही छोटी बेटी पर थी.
उसकी हत्या नहीं कराती तो वह उसकी बेटी की जिंदगी भी बर्बाद कर देता. भतीजे से किया पांच लाख रुपये और एक फ्लैट का वादा आयशा ने अपनी भतीजी और उसके प्रेमी पवन विश्वकर्मा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी. इसके बदले में आयशा ने भतीजी को पांच लाख रुपए और एक फ्लैट देने का वादा किया था. घटना को अंजाम देने के लिए गुजरात के दो बदमाशों को 50-50 हजार रुपये की सुपारी भी दी गई थी. पुलिस ने डॉक्टर की हत्या की आरोपित उसकी पत्नी, भतीजी और एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. भतीजी का प्रेमी और एक अन्य आरोपित अभी गिरफ्त में नहीं आ सका है. जनाजा उठा तो मांगी माफी अपना जुर्म कबूल करते हुए आयशा ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने पति का जनाजा उठते वक्त उसने माफी भी मांगी थी. उसने कहा कि जैसे राम ने रावण का वध किया था, वैसे ही मैंने तुम्हारा किया, मुझे माफ कर दो. आयशा का यह भी कहना था कि वह 40 दिन बाद पुलिस को पूरी बात बताने वाली थी. लेकिन, पुलिस को यह पहले ही पता चल गया. भतीजी के साथ 9 साल की उम्र में किया था मुंह काला आयशा के मुताबिक वह प्रेग्नेंट थी तो देखभाल के लिए उसकी नौ साल की भतीजी उसके घर रहने आई थी. एक दिन उसके पति ने भतीजी के साथ घिनौना काम किया. इसके बाद भी कई बार उसने उसकी भतीजी के साथ दरिंदगी की. इसका उसने विरोध भी किया, लेकिन उसे चुप करा दिया गया. बेटियों से थी नफरत आयशा के मुताबिक उसके पति डॉ. शफतउल्ला का चरित्र ठीक नहीं था. बेटियों से वह नफरत करता था. दो बेटियां पहले ही हो चुकी थीं, लिहाजा वह इससे खफा रहता था. वह और बेटी नहीं चाहता था और सात बार उसका गर्भपात कराया. आठवीं बार में बेटे की बात पता चली तो वह बहुत खुश हुआ. अपनी ही बेटी पर ही थी नजर आयशा ने पुलिस को बताया कि भतीजी के बाद डॉ. शफातउल्ला की गंदी नजर उसकी अपनी ही बेटी पर थी. डेढ़ महीने पहले उसकी नींद खुल तो वह छोटी बेटी के कमरे में था. यह देखकर वह सहम गई. वहां बेटी अकेले सोती थी. इसके बाद उसने बेटी को कहा, तो उसने कहा कि पापा उसे बहुत प्यार करते हैं. इससे वह नाराज हो गई और उसने बेटी को थप्पड़ मारकर दरवाजा बंद करके सोने की हिदायत भी दी. इस बात को लेकर दूसरे दिन पति से झगड़ा भी हुआ था. भतीजी और उसके प्रेमी के साथ मिल रची साजिश पति के इरादों को भांपकर आयशा ने भतीजी से कहा कि क्या ऐसा कोई है, जो हत्या कर सकता हो. इसके बाद तीन माह तक भाड़े के हत्यारे को तलाशा गया. इस दौरान एक अन्य व्यक्ति से भी हत्या की बात आयशा ने की, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ. इसके बाद आयशा ने भतीजी को ही पूरी जिम्मेदारी सौंप दी. भतीजी के प्रेमी पवन विश्वकर्मा ने गुजरात में एक फैक्ट्री में गार्ड का काम करने वाले शुजालपुर सीहोर निवासी धीरज और बिसनखेड़ी इच्छावर निवासी राजेंद्र मालवीय और धीरज को इस काम के लिए तैयार किया. इसकी जानकारी आयशा को दी जिस पर आयशा ने चारों को शहर आने के लिए कहा। प्राइवेट पार्ट काटने की रखी थी शर्त आयशा ने पति की हत्या को अंजाम देने को तैयार हुए लोगों के सामने एक शर्त भी रखी. शर्त यह थी कि हत्या के बाद वे उसके पति के प्राइवेट पार्ट को काट देंगे. उसने कहा कि यदि वे ऐसा करेंगे तो तभी उसके दिल को सुकून मिलेगा. लेकिन, घबराहट में हत्यारों ने ऐसा नहीं किया. हत्यारों ने हाथ की नसें काटीं और पेट में चाकू मारकर जेवर नकदी लेकर भाग निकले
यूपी में टोल प्लाजा भी भगवा रंग में
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के एक टोल प्लाजा पर भगवा रंग का असर नजर आया। मुजफ्फरनगर-सहारनपुर राजमार्ग पर स्थित एक टोल प्लाजा को भगवा रंग में रंगा गया। हालांकि, अभी यह टोल प्लाजा ट्रायल के लिए खोला गया है। इसे अभी प्रदेश सरकार की ओर से थ्री नोटिफिकेशन का इंतजार है।
इस मामले में टोल प्लाजा के सीनियर मैनेजर इतेंद्र सिंह का कहना है कि अभी सरकार की ओर से थ्री नोटिफिकेशन का इंतजार है। अनुमति मिलने पर तुरंत इसे शुरू कर दिया जाएगा। वहीं भगवा रंग के मामले पर उनका कहना है कि यह आर्किटेक्ट का डिजाइन है। इसमें कुछ अलग से नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले लखनऊ स्थित सीएम योगी के ऑफिस को भी भगवा रंग में रंगा गया था। वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की रोडवेज बसों को भी भगवा रंग में रंगा गया था। इसी महीने सीएम योगी के हरदोई दौरे के पहले वहां के कार्यक्रम स्थल के टॉयलेट के टाइल्स को भी भगवा रंग में रंगा गया था, लेकिन बाद में मामला बढ़ने के बाद इन टाइल्स को हटा दिया गया था।
तिहाड़ जेल में कैदी की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
तिहाड़ जेल में एक बार फिर कैदी की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मृतक 24 साल का नरेन्द्र सामूहिक दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में बंद था। शनिवार दोपहर पुलिस को डीडीयू अस्पताल से इसकी सूचना मिली थी।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भिजवा मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये गए हैं। तिहाड़ जेल के अधिकारियों का कहना है कि मरने वाले ने खुद ही दीवार में कई बार सिर मारा, जिस कारण उसकी जान गई। वहीं, इस कैदी का केस लड़ रहे एडवोकेट ने उसकी हत्या करने का इल्जाम लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार करीब ढाई साल पहले रनहौला थाने में सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो का केस दर्ज किया गया था। इस मामले में छह आरोपी गिरफ्तार किये गए, जिनमें से एक नरेन्द्र भी था। वह जेल नंबर पांच में बंद था।
डीसीपी वेस्ट विजय कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर एक बजे डीडीयू अस्पताल से इस कैदी की मौत के बारे में खबर मिली थी। उसकी मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगा।
केस की जांच मजिस्ट्रेट करेगें। वहीं जेल के एक अधिकारी ने कहा इस कैदी के बारे में शुक्रवार को शिकायत मिली थी, जिसके बाद उसे बुलाया गया था। तभी उसने खुद का सिर कई बार दीवार पर दे मारा। यह पता चलने पर उसे गंभीर हालत में डीडीयू ले जाया गया था।
कैदी के एडवोकेट एपी सिंह का कहना है नरेन्द्र का परिवार हरफूल विहार नजफगढ में रहता है। केस की अगली तारीख 11 जुलाई थी। एडवोकेट का दावा है कि जब भी नरेन्द्र पेशी पर कोर्ट आता था तो वह अपने परिजनों को जान का खतरा होने की बात करता था।
वह बताता था कि जेल में एक कर्मचारी है जो उसे अक्सर बुरी तरह मारता पीटता है। एडवोकेट ने बताया उन्हें दोपहर तीन बजे नरेन्द्र की मौत होने की खबर मिली थी। कैसे मौत हुई जब इस बारे में हरि नगर थाने से पूछा गया तो पुलिस जांच जारी होने के नाम पर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सकी।
Subscribe to:
Comments (Atom)
All
SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नाम और पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक का भंडाफोड़ हो गया। जिले के गौर...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ. आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ के ठिकाने पर छापेमारी की. दरअसल जब से देश...
-
ब्रेक न्यूज वेब टीम एक मशहूर स्टेज अदाकारा का सिर्फ न क़त्ल किया गया बल्कि उसे मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया. इस ए...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशा...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ छह दिसंबर से पहले मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश न लाने पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले संत परमहंस की जमानत...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के तहत सुबेहा थानाध्यक्ष रहे जावेद इकबाल खान को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच स्वाट ट...
-
ब्रेक न्यूज ब्यूरो कानपुर. शादी की रस्में चल रहीं थीं कि अचानक एक लड़की अपने हाथों में तमंचा लिए वहां पहुंची. इसके बाद तो जो हुआ वह देखने...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर ताबड़तोड़ हमला किया है. श्री मौया ने कहा कि अखि...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के मिस्कारी टोला निवासी छोटेलाल खरवार बुधवार की देर शाम सप्तक्रांति एक्...
-
यूपी के बरेली और शाहजहांपुर में दिनदहाड़े हत्याओं से सनसनी फैल गई। बरेली में कालेज के चपरासी को युवकों ने कालेज के बाहर ही गोली मार दी। माम...







