Saturday, January 7, 2017

लखनऊ : विधानसभा चुनाव 2017: मायावती ने जारी की चौथी लिस्‍ट, देेखें सूची

mayavati
ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
लखनऊ: 
बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीएसपी उम्‍मीदवारों की चौथी लिस्‍ट जारी की। इस लिस्‍ट में 101 उम्‍मीदवारों के नाम हैं। हालांकि सोनभद्र जिले की दो सीटों एसटी या सामान्‍य होने की स्थिति साफ न होने के कारण अभी बीएसपी ने यहां अपने कैंडिडेट के नाम नहींं घोषित किए हैं।  बता दें कि बीएसपी ने 300 विधानसभा सीटों के उम्‍मीदवारों की सूची जारी पहले ही कर दी है। अभी तक बसपा ने यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुल 401 उम्‍मीदवार के नाम घोषित कर दिया है।  
इसमें वाराणसी दक्षिण से राकेश त्रिपाठी को टिकट, वाराणसी कैंट से मो.रिजवान अहमद को टिकट दिया गया है। 



कानपुर : CM अखिलेश के सपोर्ट में खूंखार डकैत, कहा- गुंडे पालते हैं शिवपाल यादव

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
कानपुर. समाजवादी पार्टी (सपा) में दंगल चल रहा है। साइकिल चुनाव चिन्‍ह को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। वहीं, पार्टी के उम्मीदवार सीट बंटवारे को लेकर उलझन में है। इसी बीच दस्यु सुंदरी सीमा यादव ने भी अखिलेश यादव को सपोर्ट देने की बात कही है। सीमा ने यह भी कहा कि वे शिवपाल यादव के खिलाफ हैं। वे हमेशा डकैतों और गुंडों को पालने का काम करते हैं। वे एक अपराधी हैं।
सीमा यादव ने शिवपाल यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में डकैत खुलेआम घूमते हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है। इसका कारण यही है कि उन्हें शिवपाल यादव का संरक्षण प्राप्त है। बता दें कि, सीमा यादव कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रही हैं।
बता दें कि, सीमा यादव कई साल जेल में काटकर में बाहर आई हैं। बाहर निकलने के बाद वे डीएम से मिलने गईं और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। सीमा ने कहा है कि उनकी जान को खतरा है।
अखिलेश यादव ने विकास किया
सीमा यादव ने अपने बयान में कहा कि अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में यूपी में विकास करने का काम किया है। शिक्षा के क्षेत्र से लेकर लोगों को रोजगार देने तक का काम अखिलेश सरकार ने किया है। हालांकि, सीमा ने पार्टी विवाद को लेकर कोई बयान नहीं दिया।

महराजगंज : 6 प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने पर लगी रोक जाने क्या है मामला..


 राम बहादुर / मनोज शर्मा
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो

 महराजगंज

 महराजगंज।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पिछले विधान सभा चुनाव के खर्च का विवरण अब तक दाखिल नहीं करने के कारण जिले के छह प्रत्याशियों पर अगले तीन वर्ष तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी कश्यप ने बताया कि 2012 के सामान्य विधान सभा चुनाव के दौरान नौतनवा से विनोद निवासी हथिगढ़वा, सिसवां से जयशंकर प्रसाद, निवासी ठूठीबारी, राजन कुमार निवासी डोमा, विद्यासागर निवासी भेड़िया, फिरोज आलम निवासी परसौनी और पनियरा विधान सभा क्षेत्र से राजेश कुमार त्रिपाठी निवासी जमुई पंडित को अपने चुनाव खर्च का लेखा 7 दिसंबर 2016 तक आयोग में दाखिल नहीं करने के कारण इन सभी प्रत्याशियों पर अगले 3 वर्ष तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है।

 आचार संहिता के उल्‍लंघन की शिकायतः नौतनवां। हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने शनिवार को एसडीएम आलोक कुमार को शिकायती पत्र सौंपकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पर आचार संहिता का उल्‍लंघन करने का आरोप लगाया है और मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पत्र में उनका आरोप है कि नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के एक चार पहिया वाहन पर पांच लाउडस्पीकर, दो बड़े झंडे व बैनर लगे हैं। जिससे पूरे क्षेत्र में तेज ध्वनि में प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। ऐसे में वाहन से प्रचार बंद कराते हुए चुनाव आचार संहिता का मुकदमा दर्ज कराने की मांग 
की है।  

बाराबंकी : जब SDM का पति बता नीली बत्ती कार सवार ने गांठा रौब

SDM's husband telling the arrogance shown by the blue light car ride

पुलिस ने नीली बत्ती लगी दो कार का किया चालान

बाराबंकी हैदरगढ़ लखनऊ सुल्तानपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने वैगन आर कार से पंद्रह बोतल शराब बरामद की है। डिप्टी कमिश्नर व एसडीएम का पति बताकर रौब गांठने वाले नीली बत्ती वाहन सवारो के विरुद्ध भी कार्यवाई करने के साथ प्रचार सामग्री पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। 
आदर्श आचार संहिता लगने के बाद शनिवार को लखनऊ सुल्तापुर मार्ग पर वाहनाें की संघन तलाशी की गई है। बारा गांव के निकट चेकिंग में वैगन आर कार की डिक्की में सपा के झंडे में लपेट कर रखी गई पानी व कोल्ड ड्रिंक की पंद्रह बोतलों में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। वाहन चला रहे उन्नाव के धर्मेंद्र मिश्र ने अपने को शराब व्यावसाई बताया है। पुलिस वाहन को कोतवाली लाकर मामले की जांच कर रही है।

वहीं मार्ग पर नीली बत्ती लगी कार को रोके जाने पर अपने को डिप्टी कमिश्नर मैनपुरी बता रहे दयानंद ओझा पुलिस पर बरस पड़े । जिसके बाद सीओ के निर्देश पर वाहन का चालान कर पुलिस ने नीली बत्ती उतारने के बाद ही इनको आगे को जाने दिया गया है। वहीं एक अन्य नीली बत्ती कार चला रहा युवक अपने को एसडीएम पूजा यादव का पति बता कर बचने का प्रयास करता दिखाई दिया।

इनकी कार की तलाशी में सपा की प्रचार सामग्री व सपा युवा ब्रिगेड के नेता की नेम प्लेट व नाम लिखी टोपियां बरामद होने पर लोनीकटरा पुलिस ने कार्यवाई की है। इसके अलांवा देर रात को कस्बे के मुख्य चौराहे पर चेकिंग के दौरान अमेठी के निहालगढ़ निवासी फरहान खान को कार से सपा की प्रचार सामग्री ले जाते पकड़ा गया। कोतवाली पुलिस ने 127 ए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई की है।

गोंडा : 1505 बूथों पर डाले जाएंगे वोट

voting will be on 1505 booths in district

बैठक लेते डीएम 
                                                                (सुभाष सिंह )PC: ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 

गोंडा जिले में  विधानसभा चुनाव की तैयारियों में प्रशासन पूरी तरह से जुुट गया है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से मतदान कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जिले में पांचवें चरण में वोटिंग कराई जाएगी। इसके चलते चारों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
जिले के 1505 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। 12 हजार मतदान कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। 9 हजार 406 मतदान अफसरों व कार्मिकों का डाटा तैयार कर लिया गया है। सात हजार 270 पुरुष व 2136 महिला मतदान कार्मिकों को शीघ्र ही चुनावी प्रशिक्षण दिया जाएगा। दो हजार 594 मतदान कार्मिकों को रिजर्व में रखा जाएगा। रिजर्व कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रक्रिया से लैस किया जाएगा।

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, ईओ नगर पालिका बलरामपुर व उतरौला और तुलसीपुर व पचपेड़वा को राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स, बैनर, झंडे व पोस्टर आदि न हटवाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

जाति व धर्म के आधार पर वोटरों को लुभाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। राजनीतिक पदाधिकारी, मंत्री व अन्य व्यक्तियों को सरकारी वाहनों, वायुयान, हेलीकॉप्टर आदि से दौरा करने वालों को अतिथि गृह का उपयोग कदापि नहीं करने दिया जाएगा।

सरकारी संपत्तियों, बिजली के पोल आदि पर वाल राइटिंग व दलीय पोस्टर का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को बिजली, पानी व टेलीफोन आदि के बिल का बकाया न होने का नो ड्यूज सर्टिफिकेट भी देना होगा।

अवैध शराब की बिक्री व बनाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अपराधियों के सभी लाइसेंस रद्द कर जब्त किए जा रहे हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एसपी उपाध्यक्ष व एक्सईएन पावर कॉर्पोरेशन विनय कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश तिवारी, सहायक प्रभारी मतदान कार्मिक डीआईओ दीपांकर श्रीवास्तव व राजेंद्र यादव मौजूद रहे।

गोंडा :सपा MLA के दो भाइयों पर इनाम घोषित

सुभाष सिंह ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
गोंडा जयराम यादव हत्याकांड के आरोपी बलरामपुर सदर विधायक जगराम पासवान के दो भाइयों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को 2500-2500 रुपये का इनाम घोषित कियस

नगर कोतवाली क्षेत्र के रानीपुरवा गांव के रहने वाले जयराम यादव की बीती छह मार्च को धानेपुर थाना क्षेत्र के त्रिभुवनगर गांव के बाहर वाहनों की ओवरटेकिंग को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या कर दी गई थी। ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस मामले में जयराम के पिता ने बलरामपुर सदर से सपा विधायक जगराम पासवान के भाइयों अन्नू पासवान, अंगद पासवान व पप्पू पासवान के खिलाफ धानेपुर थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन सत्ता की हनक के कारण पुलिस इसमें नामजद किए गए एक भी आरोपियों की गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जब जयराम के गांव के लोगों ने धरना प्रदर्शन कर सड़क पर जाम लगाया तो विधायक के एक भाई अन्नू ने अदालत में सरेंडर कर दिया था। मगर पुलिस अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की हिम्मत नहीं जुटा पाई।

अब विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पुलिस विधायक के भाइयों पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने विधायक के दो भाइयों की गिरफ्तारी के लिए उन पर 2500-2500 रुपये का इनाम घोषित किया है। एसपी ने बताया कि जो भी व्यक्ति हत्या के इन आरोपियों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करेगा या सूचना देगा, उसे इनाम दिया जाएगा। 

यूपी चुनाव प्रचार: BJP नेता ने कहा- तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें भैंस दूंगा, FIR

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
मुरादाबाद. यूपी में आचार संहिता लागू होने के बाद आए दिन राजनीतिक दल के नेता इसका उल्‍लंघन कर रहे हैं। इसी क्रम में मुरादाबाद जिले के कुंदरकी विधानसभा से बीजेपी से टिकट की दावेदारी कर रहे ठाकुर रामवीर सिंह के खिलाफ शनिवार को पुलिस ने आचार संहिता के उल्लघंन का मामला दर्ज किया है। वे पिछली बार भी बीजेपी के उम्मीदवार थे।
आरोप है कि रामवीर ने बिना अनुमति के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में सभा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने लोगों को वोट के लिए लोगों को प्रलोभन देकर कहा कि ‘तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हे भैंस दूगा’। तभी किसी ने मौके से वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस ने बिना अनुमति के सभा करने को लेकर मामला दर्ज करते हुए पूरा मामला चुनाव आयोग को भेज दिया और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसपी उमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा नेता रामवीर सिंह अपने समर्थकों के साथ गांव टह नायक पहुंचे और बिना अनुमति के सभा शुरू कर दी। यहां उन्होंने वोटरों को लुभाने के लिए वोट के बदले भैस देने की बात कही और अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। पुलिस ने बिना अनुमति सभा करने पर आचार संहिता का उल्लंघन माना और धारा 144 व 188 और 171 में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को विडियो फुटेज भी मिली है, जिसे आयोग को भेज दिया गया है।

लखनऊ: रईसजादों ने मचाया मौत का कोहराम, रैनबसरे में सो रहे 12 लोगों को रौंधा

ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
लखनऊ: 
राजधानी लखनऊ के डालीबाग इलाके में बहुखंडी मंत्री आवास के सामने शनिवार रात करीब डेढ़ बजे रईसजादों ने अपनी तेज रफ्तार गाड़ी से 12 लोगों को कुचल दिया। जानकारी के अनुसार, इसमें चार लोग की मौत हो गई। साथ ही आठ लोग घायल हो गए हैं, जिनमें पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। जिस वक्त हादसा हुआ, रैन बसेरे में 80 से अधिक मजदूर थे।
जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आशोक कुमार रावत का पुत्र आयुष और लखनऊ के एक उद्योगपति का बेटा अपने तीन और साथियों के साथ आई-20 गाड़ी से गोमती नगर जा रहे थे। इस बीच नशेे में दूत होने के कारण वे अपना बैलेंस खो बैठे और विधायक निवास के सामने बने रैन बसेरे में सो रहे लोगों पर चढ़ा दिया।  इसके बाद आस-पास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और रईसजादों को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया।  
पुलिस ने दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर हजरतगंज थाने ले गई। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतकों की पहचान पृथ्वी राज, ननकऊ, अब्दुल और गोखरन के रूप में की गई है। यह सभी बहराइच के निवासी थे।  मौके पर मिली कार पुनीत अरोड़ा के नाम से रजिस्टर्ड है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में पांच लोग सवार थे जो हादसे के बाद भागने लगे. इस बीच, रैन बसेरे में सो रहे लोगों ने इनमें से दो को पकड़ लिया और तीन भागने में कामयाब रहे। मामले में हजरत गंज इंस्पेक्टर डीके उपाध्याय का कहना है कि दोनों युवकों से उनके साथियों के बारे पूछताछ की जा रही है।

मेरठ : BJP MP साक्षी महाराज पर FIR दर्ज, दिया था विवादित बयान

sakshi maharaj
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मेरठ. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. साक्षी महाराज ने शनिवार को मेरठ में बिना अनुमति सभा की और उसके बाद मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कई विवादित बयान भी दिए.  
बता दें कि सूबे में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है, प्रदेश में अचार संहिता भी लाग चुकी है फिर भी नेताओं की बदजुबानी जारी है.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एकबार फिर एक धर्म विशेष के लोगों पर विवादित बयान देते हुए कहा कि, ‘हिन्दू घटा तो देश बंटा. अब 4 बीवी और 40 बच्चे का समय नहीं रहा है, अब ये नहीं चलेगा.’
चुनाव आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम से रिपोर्ट देने को कहा है. और अब उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है 
बता दें कि भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने  मेरठ के शनिधाम मंदिर में आयोजित संत समागम कार्यक्रम के दौरान यह विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि, आबादी को लेकर देश में सख्त कानून लाने की जरूरत है. चाहे बच्चा एक हो या चार, सबके लिए समान कानून बनाने का वक्त आ गया है. अगर देश की आबादी बढ़ रही है तो इसके ज़िम्मेदार हिन्दू नहीं हैं. इसके जिम्मेदार वो लोग हैं जिन्होंने चार बीवियां और 40 बच्चे पैदा किए हैं.
इस मामले में साक्षी महाराज का कहना है कि ,’साधुओं के सम्मलेन में मैंने ऐसा कहा था न कि किसी पार्टी की सभा में. न ही किसी उम्मीदवार के पक्ष में कुछ कहा. तो क्या अपने घर में आदमी ऐसी बात नहीं कर सकता?’

Friday, January 6, 2017

लखनऊ : विधानसभा चुनाव 2017: मायावती ने जारी की तीसरी लिस्‍ट, देखें सूची

ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
लखनऊ: 
बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 100 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी की है। अबतक बसपा के 300 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। 
इसमें उन्नाव से सुरेश पाल, भगवंतनगर से शशांक शेखर सिंह, पुरवा से अनिल सिंह को बीएसपी प्रत्याशी बनाया गया है। बछरावां से श्यमा सुंदर भारती, हरचंदपुर से मनीष सिंह, रायबरेली से शहबाज खान और सलोन से बृजलाल पासी को टिकट दिया गया है। टिकटसरैनी से ठाकुर प्रसाद यादव को टिकट दिया गया है। 
वहीं, सरैनी से ठाकुर प्रसाद यादव, ऊंचाहार से विवेक सिंह, कुर्सी से वीपी सिंह, रामनगर से मोहम्मद हाफिज भारती को टिकट दिया गया है। बाराबंकी से सुरेंद्र सिंह वर्मा, जैदपुर से कु.मीता गौतम, दरियाबाद से मो.मुबस्सिर खान, हैदरगढ़ से कमला प्रसाद को टिकट दिया गया है।जहानाबाद से रामनायण निषाद, बिंदगी से सुखदेव प्रसाद वर्मा, फतेहपुर से समीर त्रिवेदी, अयाह शाह से देव कुमार को टिकट दिया गया है। 
हुसैनगंज से मो.आसिफ शेख, खागा से सुनील कुमार गौतम, रामपुर खास से अशोक कुमार सिंह को BSP का टिकट दिया गया है। ललितपुर सदर से संतोष कुमार कुशवाहा, ललितपुर महरौनी से फेरन लाल अहिरवार, हमीरपुर सदर से संजय कुमार दीक्षित को टिकट दिया गया है। हमीरपुर राठ से अनिल अहिरवार, महोबा सदर से अरिमर्दन सिंह, महोबा चरखारी से जितेंद्र कुमार मिश्रा को टिकट दिया गया है। 
बांदा के तिंदवारी से जगदीश प्रजापति, बबेरू से किरन यादव, नरैनी से गयाचरण दिनकर, बांदा सदर से मधुसूदन कुशवाहा को टिकट दिया गया है। चित्रकूट सदर से जगदीश प्रसाद गौतम, चित्रकूट के मानिकपुर से चंद्रभान सिंह पटेल, बलरामपुर के तुलसीपुर से डॉ.केके सचान को टिकट दिया गया है। बलरानपुर गैसड़ी से अलाउद्दीन खां, उतरौला से मो.परवेज अहमद, बलरामपुर से राम सागर अकेला को टिकट मिला है।
बाबागंज से दयाराम पासी, कुंडा से परवेज अख्तर अंसारी, विश्वनाथगंज से प्रेम आनंद त्रिपाठी,प्रतापगढ़ सदर से अशोक त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। पट्टी से कुंवर शक्ति सिंह, रानीगंज से शकील अहमद, सिराथू से सईदुर्रब, मंझनपुर से इंद्रजीत सरोज, चायल से आसिफ जाफरी को टिकट दिया गया है। फाफामऊ से मनोज पांडेय, सोरांव से गीता पासी, फूलपुरसे मो.मशरुर, प्रतापपुर से मुजतबा सिद्दी, हंडिया से हाकिम लाल बिंद को टिकट दिया गया है। 
मेजा से सुरेंद्र मिश्रा, करछना से दीपक पटेल, इलाहाबाद पश्चिम से पूजा पाल, दक्षिण से मासूक खां, और उत्तर से अमित श्रीवास्तव को टिकट दिया गया है। बारा से अशोक कुमार गौतम को BSP प्रत्याशी बनाया गया है। कोरांव से राजबली जैसल, माधौगढ़ से गिरीश अवस्थी, कपली से छोटे सिंह, उरई से अजय सिंह, बबीना से कृष्णपाल राजपूत को टिकट दिया गया है। झांसी नगर से सीताराम कुशवाहा, मऊरानीपुर से प्रागी लाल अहिरवार, गरौठा से डॉ.अरुण मिश्रा को टिकट दिया गया है। 

21 असलहों के साथ तस्कर गिरफ्तार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. एसटीएफ ने आज बड़ी संख्या में अवैध असलहों के साथ एक असलहा तस्कर लाल बहादुर को गिरफ्तार किया है.
आज पकड़े गये प्रतापगढ़ के लाल बहादुर पुत्र राम आधार उर्फ कल्लू मौर्या के पास से 20 अदद सीएमपी .315 बोर, एक अदद सीएमपी .32 बोर और एक अदद भारत निर्वाचन आयोग का मतदाता पहचान पत्र बरामद किया गया है.
पिछले काफी दिनों से यूपी एसटीएफ को पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों में असलहा तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें मिल रही थीं. इस सम्बन्ध में आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए अमित पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उत्तर प्रदेश ने एसटीएफ की सभी इकाइयों / टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रवीन सिंह चौहान, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व वाली एसटीएफ फील्ड इकाई, इलाहाबाद द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी.
आज जब उप निरीक्षक अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की एक टीम जनपद-इलाहाबाद में अभिसूचना संकलन हेतु भ्रमणशील थी तो विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गैंग का एक सदस्य म्योहाल चौराहे से होता हुआ मनमोहन पार्क की ओर आने वाला है. इस सूचना को विकसित करते हुए एसटीएफ टीम द्वारा थाना कर्नलगंज पुलिस को सहयोग हेतु साथ लेकर लेबर आफिस के सामने गुलाटी मार्ग पर पहुंचकर घेराबन्दी की गयी. कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये का एक व्यक्ति पिट्ठू बैग लिए हुए म्योहाल की ओर से बस से उतर कर मनमोहन पार्क की ओर आता दिखाई दिया, जिसे टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा. इस पर संयुक्त टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर आज दोपहर में अभियुक्त लाल बहादुर को असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त लाल बहादुर ने बताया कि वह पिछले 5-6 वर्षों से जनपद प्रतापगढ़, इलाहाबाद, कौशाम्बी, फतेहपुर, रायबरेली आदि जनपदों में अवैध असलहों की सप्लाई आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को करता है. वह यह अवैध असलहे जनपद सम्भल के इमरान नामक व्यक्ति से रुपये 5,000/- प्रति असलहा के हिसाब से खरीदकर लाता है तथा रूपये 10,000/- प्रति असलहा के हिसाब से बेच देता है. यह भी बताया कि वर्तमान में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत असलहों की मॉग बढ़ गयी है, जिस कारण वह इतनी अधिक संख्या में अवैध असलहे लेकर आया था. वह इसी प्रकार महीने में दो -तीन बार 15-20 की संख्या में अवैध असलहे लाकर आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को बेच देता है. उसके द्वारा अब तक 200-300 अवैध असलहों की सप्लाई आस-पास के जनपदों में की जा चुकी है.
इस सम्बन्ध में थाना कर्नलगंज जनपद इलाहाबाद में मुक़दमा संख्या -16/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराकर अभियुक्त का दाखिला कराया गया है.

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त

foreign currencies
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरूवार को डायरेक्टरेट आॅफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस(डीआरआई) की दिल्ली जोनल यूनिट ने एक हवाला रैकट का भंडाफोड़ किया. स्मगलर्स के पास से 1 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की गई है.
डीआरआई टीम ने एक भारतीय यात्री को दुबई के विदेशी यात्री के साथ आईजीआई के टर्मिनल 3 पर रंगे हाथों उस वक्त पकडा जब ये दोनों लोग एयरपोर्ट में स्थित टॉयलट में अपने बैग आपस में बदल रहे थे. डीआरआई टीम ने सउदी रियाल, यूएई दिरहाम और अमेरिकी डॉलर आदि विदेशी मुद्राएं जब्त की हैं. इस रकम की कुल कीमत 1 करोड़ 88 हजार 237 रुपये है.
घरेलू पैसंजर ने भुवनेश्वर में एयर ​इंडिया की फ्लाइट नंबर एआई 075 में टिकट बुक कराया था. वह केवल विदेशी पैसंजर को बैग थमाने के मकसद से यात्रा कर रहा था, जो कि जेट एयरवेज फ्लाइट से दुबई जाने वाला था. इस मामले की तफ्तीश जारी है.

लखनऊ : सपा के बैंक खाते फ्रीज, इन बैंक अकाउंट्स में करीब 500 करोड़ जमा

ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
लखनऊ: 
समाजवादी पार्टी में चल रहे विवाद के बीच सपा के सभी बैंक खाते गुरुवार को फ्रीज कर दिए गए हैं। दिल्‍ली, लखनऊ, इटावा, में कई बैंकों की शाखाअाें में सपा के लगभग 500 करोड़ रुपए जमा हैं। इन बैंको से फिलहाल कोई लेन-देन नहींं हो सकेगा। सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव धड़े के एक बड़े नेता के पत्र के बाद यह कार्रवाई की। इसे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
अध्यक्ष पद पर बदलाव के बाद लिया फैसलाअखिलेश के पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उनकी टीम की ओर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक में अर्जी दी गई थी। अर्जी में कहा गया था कि अध्यक्ष पद पर बदलाव हो गया है, इस वजह से खातों का संचालन रोक दिया जाए। बैंकों ने अर्जी मिलने के बाद खातों के संचालन पर रोक लगा दी है।
350 करोड़ का फिक्‍स डिपॉजिटसूत्रों का कहना है क‍ि बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, स्‍टेट बैंक, विजया बैंक और यूपी कोऑपरेटिव बैंक की लखनऊ शाखा में सपा के खाते हैं। इसके अलावा दिल्‍ली के स्‍टेट बैंक और इटावा के बैंक आॅफ बड़ौदा में भी उसके खाते हैं। सूत्रों का दावा है कि 350 करोड़ की रकम फिक्‍स डिपॉजिट केे तौर पर जमा है। लखलऊ के स्‍टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में क्रमश: 23 करोड़ और 19 करोड़ रुपए जमा होने की बात भी कही जा रही है। 
इन बैंकों में समाजवादी पार्टी के अकाउंट फ्रीज 
बैंक ऑफ बड़ौदा- लखनऊ
बैंक ऑफ बड़ोदा- न्यू कॉलोनी इटावा
कैनरा बैंक-लखनऊ
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया-नई दिल्ली
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया-लखनऊ
यूपी को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड-लखनऊ
विजया बैंक-लखनऊ
शिवपाल को लगा झटकासूत्रों का कहना है कि टीम अखिलेश की ओर से बैंकों में दी गई अर्जी में अखिलेश के साथ मुलायम को भी रकम निकालने का अधिकार देने की गुजारिश की गई है। अब तक लखनऊ की मुख्य ब्रांच में मौजूद इन खातों का संचालन शिवपाल यादव के हस्ताक्षर होता था। सूत्रों का कहना है कि स्टेट बैंक के अकाउंट में 253 करोड़ रुपये जमा हैं। दूसरे खाते की रकम के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। बैंक प्रबंधन का कहना है कि अकाउंट के संचालन पर रोक लगा दी गई है।
जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में भी खासी रकमसूत्रों का कहना है कि विवाद के बीच अगर अकाउंट का संचालन शुरू नहीं हो पाया तब भी अखिलेश गुट ने अपना इंतजाम अलग से कर रखा है। कहा जा रहा है कि जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में भी खासी रकम है। सिंबल फ्रीज होने के बाद अलग चुनाव भी लड़ना पड़े तो इस खाते के पैसों का इस्तेमाल चुनाव के लिए किया जा सकता है।
मुलायम के दोनों भाई भी पहुंचे
सियासत से दूर सैफई में रहने वाले मुलायम के दो छोटे भाइयों ने पहली बार परिवार के झगड़े में दखल दिया है। सांसद धर्मेद्र यादव के पिता अभय राम यादव और दूसरे भाई राजपाल यादव भी गुरुवार को मुलायम के घर पर चल रही बैठक में शामिल हुए। दोनों सैफई से लखनऊ आए हैं। घर की पंचायत में अखिलेश को छोड़ परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। शुक्रवार को दोनों भाई सीएम अखिलेश यादव से भी बात करेंगे।

कभी लगा था चोरी का इल्जाम, ‘आक्रोश’ ने बना दिया आम इंसान की आवाज

ओम पुरी, Om Puri, Bollywood, Aakrosh, Indian Cinem, Parallel Cinema, Character Roles, National School of Drama, Theatre

ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. कभी 70 के दशक में रूपहले परदे पर आम इंसान का चेहरा बनकर उभरने वाले ओम पुरी नहीं रहे. उनका जीवन हमेशा एक खुली किताब की तरह रहा. उनका जाना न केवल फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान है बल्कि उस आम इंसान के लिए भी सदमा है, जिसकी आवाज वे अपने किरदारों के जरिए उठाते थे.
मशहूरी की बुलंदियों पर पहुँचने के लिए ओम पुरी ने बहुत संघर्ष किया था. यहां तक कि उन्होंने नाजुक माने जाने वाले बचपन में चोरी जैसा इल्जाम भी झेला था. अंबाला में जन्मे ओम पुरी का परिवार लगातार गरीबी से जूझता रहा. परिवार के भरण-पोषण में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए सात साल के ओम ने एक ढाबे पर बर्तन धोने का काम शुरू कर दिया था. लेकिन बदनसीबी ऐसी चिपकी कि एक दिन ढाबा-मालिक ने उनपर चोरी का इल्जाम लगा, नौकरी से निकाल दिया.
ओम पुरी, Om Puri, Bollywood, Aakrosh, Indian Cinem, Parallel Cinema, Character Roles, National School of Drama, Theatre ओम पुरी ने परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए रेलवे लाइन के किनारे कोयला बीनने का काम किया. इसी दौरान वे उस समय चलने वाले स्टीम इंजन को देख, लोको पायलट का सपना बुनने लगे थे. लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था. परिवार के बिगड़ते आर्थिक हालात के चलते उन्हें उनके ननिहाल भेज दिया गया.
पढाई के दौरान उनका रुझान नाटकों की तरफ हो गया और वे थिएटर ग्रुप से जुड़कर नाटकों ने हिस्सा लेने लगे.पढ़ाई और नाटकों का शौक पूरा करने के लिए उन्होंने इस दौरान एक वकील के यहां मुंशी का भी काम किया. बचपन में मुफिलिसी से लड़ते हुए बॉलीवुड में पैरेलल सिनेमा का बेताज बादशाह बनने में, ओम पुरी के संघर्ष का बहुत बड़ा हाथ रहा. ये उनके जीवन के संघर्ष का आक्रोश ही था, जो आम इंसान की आवाज बनकर रूपहले पर्दे पर नजर आता था.    
    

Thursday, January 5, 2017

यूपी चुनाव 2017: मायावती ने जारी की दूसरी लिस्‍ट, देखेें सूची

mayavati
ब्रेक न्‍यूज ब्‍यूरो
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को यूपी चुनाव के लिए बसपा उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। मायावती ने 100 कै‍ंडिडेट की दूसरी लिस्‍ट जारी की है। बसपा ने दूसरे और तीसरे चरण के लखनऊ, इटावा, मैनपुरी समेत अन्य जिलों के प्रत्याशियों की सूची जारी की है। 
मायावती ने रामपुर के विलासपुर से प्रदीप कुमार गंगवार, रामपुर से तनवीर अहमद खां, मिलक से राधेश्याम राही, अमरोहा धनौरा से संजीव लाल को टिकट दिया है। नौगांव सादात से जयदेव सिंह, अमरोहा से नौशाद अली, हसनपुर से गंगासरन, मैनपुरी से महाराज सिंह, भोगांव से सुरेंद्र सिंह यादव को टिकट दिया गया है। 
वहीं, किसनी से कमलेश कुमारी, करहल से दलवीर सिंह, बदायूं के बिसौली से मेजर कैलाश, सहसवान से अरसद अली, बिलसी से अली बिट्टन को टिकट दिया गया है। बदायूं से भूपेंद्र सिंह, शेखूपुर से मो. रिजवान, दातागंज से सिनोद शाक्य, बरेली के बहेड़ी से नसीम अहमद, मीरगंज से सुल्ताना बेग को टिकट दिया गया है। 
वहीं, भोजीपुरा से सुलेमान बेग, नवाबगंज से वीरेंद्र गंगवार, फरीदपुर से विजय पाल सिंह, बिथरी चैनपुर से वीरेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है। सीतापुर के सिधौली से डॉ.हरगोविंद भार्गव, मिश्रिख से मनीष रावत, हरदोई सवायजपुर से अनुपम दुबे, शाहाबाद से आसिफ खां को टिकट दिया गया है। हरदोई से धर्मवीर सिंह, गोपामऊ से मीनाकुमारी, साण्डी से वीरेंद्र वर्मा, बिलग्राम मल्लावां से अनुराग मिश्रा, बालामऊ से नीलू सत्यार्थी को टिकट दिया गया है। 
संडीला से पवन कुमार सिंह, लखनऊ मलिहाबाद से सत्य कुमार गौतम, बक्शी का तालाब से नकुल दुबे, सरोजनी नगर से शिवशंकर सिंह को टिकट दिया गया है। लखनऊ पश्चिम से अरमान खां, लखनऊ उत्तरी से अजय श्रीवास्तव, लखनऊ पूर्वी से सरोज शुक्ला, लखनऊ मध्य से राजीव श्रीवास्तव को टिकट दिया गया है। 
वहीं, लखनऊ कैंट से योगेश दीक्षित, मोहनलालगंज से राम बहादुर, फर्रुखाबाद के कायमगंज से रामस्वरूप गौतम, अमृतपुर से अरुण कुमार मिश्रा को टिकट मिला है। फर्रुखाबाद से मो.उमर खां, भोजपुर से नितिन सिंह, कन्नौज छिबरामऊ से ताहिर हुसैन तिरवा से विजय सिंह, कन्नौज से अनुराग सिंह को टिकट दिया गया है। 
इटावा के जसवंत नगर से दुर्गेश शाक्य, इटवा से नरेंद्र नाथ चतुर्वेदी, इटावा के भरथना से राघवेंद्र गौतम को बसपा से टिकट मिला है। बरेली शहर से अनीस अंसारी, कैंट से राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, पीलीभीत से अर्शद खान, बरखेड़ा से डॉ.शैलेंद्र सिंह गंगवार को टिकट दिया गया है।पूरनपुर से कमल किशोर अरविंद, बीसलपुर से दिव्या, शाहजहंपुर के कटरा से राजीव कश्यप, जलालाबाद से नीरज कुशवाहा को टिकट दिया गया है। 
इसके अलावा तिलहर से अवधेश कुमार वर्मा, पुवायां से गुरुबचन लाल, शाहजहांपुर सदर से मो. असलम खां, ददरौल से रिजवान अली को टिकट मिला है। लखीमपुर के पलिया से डॉ. वी के अग्रवाल, निघासन से गिरिजाशंकर सिंह, गोला गोकर्णनाथ से बृज स्वरुप कन्नौजिया, श्रीनगर से प्रवीण भार्गव को टिकट दिया गया है।
धौरहरा से शमशेर बहादुर, लखीमपुर सदर से शशिधर मिश्रा, कस्ता से राजेश गौतम, मोहम्मदी से दाउद अहमद, सीतापुर महोली से महेशचंद्र मिश्रा को टिकट दिया गया है। सीतापुर सदर से अशफाक खां,हरगांव से रामहेत भारती,लहरपुर से जासमीर अंसारी,बिसवां से निर्मल वर्मा,सेवता से मो. नसीम को टिकट दिया गया है। महमूदाबाद से प्रद्युमन वर्मा, औरैय्या के विधुना से शिव प्रसाद यादव, दिबियापुर से राम कुमार अवस्थी, औरैय्या से भीम राव अंबेडकर को टिकट दिया गया है। 
कानपुर देहात रसूलाबाद से पूनम शंखवार, अकबरपुर रनियां से डॉ.सतीश शुक्ला, सिकंदरा से महेंद्र कटियार, भोगनीपुर से धर्मपालसिंह भदौरिया को टिकट दिया गया है। कानपुर के बिल्लौर से कमलेशचंद्र दिवाकर, बिठुर से डॉ. राम प्रकाश कुशवाहा, कल्याणपुर से दीपू कुमार निषाद, गोविंदनगर से निर्मल तिवारी को टिकट दिया गया है। कानपुर के सीसामऊ से नंदलाल कोरी, आर्यनगर मो.अब्दुल हसीब, किदवईनगर से संदीप शर्मा, कैंट से डॉ.नसीम अहमद, महराजपुर से मनोज शुक्ला को टिकट दिया गया है। 
कानपुर के घाटमपुर से सरोज कुरील, उन्नाव के बांगरमऊ से इरशाद, सफीपुर से रामबरन कुरील, उन्नाव के मोहान से राधेलाल रावत को टिकट दिया गया है। 


All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...