ब्रेक न्यूज वेब टीम
देश में ढोंगी बाबाओं की ऐयाशियों की पोल खुलना आम बात हो चुकी है. तजा कड़ी में महाराष्ट्र के अमरावती जिले का एक विडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अमरावती के चर्चित बाबा मुरलीधर की रंगीनियाँ कैद हो चुकी हैं.
दरअसल, बाबा के रंगीनियों के किस्से सुनकर, उनके ही किसी शिष्य ने आश्रम के बाथरूम में हिडन कैमरा फिर कर दिया. बाबा ने अपने आश्रम को बाथरूम बुलाया और उसके साथ ऐयाशी का खेल शुरू कर दिया. बाबा को पता नही चला और धर्म के नाम पर पाखंड करने वाले इस बाबा की साड़ी काली करतूत कैमरे में कैद हो गई.
इस वीडियो के सामने आने के बाद जैसा कि हर बाबा करते हैं, पहले मुरलीधर ने अपने आपको बेक़सूर और अपने को विरोधियों की चाल का शिकार. लेकिन जब पुलिस ने दबाव बनाया तो बाबा आश्रम छोड़कर फरार हो गया.

No comments:
Post a Comment