
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. एसटीएफ ने आज बड़ी संख्या में अवैध असलहों के साथ एक असलहा तस्कर लाल बहादुर को गिरफ्तार किया है.
आज पकड़े गये प्रतापगढ़ के लाल बहादुर पुत्र राम आधार उर्फ कल्लू मौर्या के पास से 20 अदद सीएमपी .315 बोर, एक अदद सीएमपी .32 बोर और एक अदद भारत निर्वाचन आयोग का मतदाता पहचान पत्र बरामद किया गया है.
पिछले काफी दिनों से यूपी एसटीएफ को पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों में असलहा तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें मिल रही थीं. इस सम्बन्ध में आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए अमित पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उत्तर प्रदेश ने एसटीएफ की सभी इकाइयों / टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रवीन सिंह चौहान, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व वाली एसटीएफ फील्ड इकाई, इलाहाबाद द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी.
आज जब उप निरीक्षक अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की एक टीम जनपद-इलाहाबाद में अभिसूचना संकलन हेतु भ्रमणशील थी तो विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गैंग का एक सदस्य म्योहाल चौराहे से होता हुआ मनमोहन पार्क की ओर आने वाला है. इस सूचना को विकसित करते हुए एसटीएफ टीम द्वारा थाना कर्नलगंज पुलिस को सहयोग हेतु साथ लेकर लेबर आफिस के सामने गुलाटी मार्ग पर पहुंचकर घेराबन्दी की गयी. कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये का एक व्यक्ति पिट्ठू बैग लिए हुए म्योहाल की ओर से बस से उतर कर मनमोहन पार्क की ओर आता दिखाई दिया, जिसे टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा. इस पर संयुक्त टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर आज दोपहर में अभियुक्त लाल बहादुर को असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त लाल बहादुर ने बताया कि वह पिछले 5-6 वर्षों से जनपद प्रतापगढ़, इलाहाबाद, कौशाम्बी, फतेहपुर, रायबरेली आदि जनपदों में अवैध असलहों की सप्लाई आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को करता है. वह यह अवैध असलहे जनपद सम्भल के इमरान नामक व्यक्ति से रुपये 5,000/- प्रति असलहा के हिसाब से खरीदकर लाता है तथा रूपये 10,000/- प्रति असलहा के हिसाब से बेच देता है. यह भी बताया कि वर्तमान में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत असलहों की मॉग बढ़ गयी है, जिस कारण वह इतनी अधिक संख्या में अवैध असलहे लेकर आया था. वह इसी प्रकार महीने में दो -तीन बार 15-20 की संख्या में अवैध असलहे लाकर आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को बेच देता है. उसके द्वारा अब तक 200-300 अवैध असलहों की सप्लाई आस-पास के जनपदों में की जा चुकी है.
इस सम्बन्ध में थाना कर्नलगंज जनपद इलाहाबाद में मुक़दमा संख्या -16/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराकर अभियुक्त का दाखिला कराया गया है.
No comments:
Post a Comment