ब्रेक न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं। कुछ देर बाद वे अमर सिंह से मिलेंगे। इसके बाद 4.30 बजे मुलायम चुनाव आयोग जाएंगे। चुनाव आयोग में चिन्ह के लिए अपील करेंगे। सूत्रों की माने चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद मुलायम सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते है।
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं। कुछ देर बाद वे अमर सिंह से मिलेंगे। इसके बाद 4.30 बजे मुलायम चुनाव आयोग जाएंगे। चुनाव आयोग में चिन्ह के लिए अपील करेंगे। सूत्रों की माने चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद मुलायम सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते है।
इसे पहले मुलायम सिंह यादव के दिल्ली पहुँचते ही मुलायम समर्थको ने ‘मुलायम जिंदाबाद’ और ‘अखिलेश मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।मुुलायम सिंह यादव ने कहा कि कोई हमारे ऊपर आरोप नहीं लगा सकता है। हम बीमार नहीं हैं। मैं बिल्कुल ठीक हूँ।
मुलायम ने कहा कि मीडिया ने हमेशा हमारा साथ दिया। मैंने कोई भ्रष्टाचार या गलत काम नहीं किया, इल्जाम लगा भी तो सुप्रीम कोर्ट ने बरी किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी सिंबल को लेकर मै क़ानूनी राय लूंगा। समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह पर मेरे हस्ताक्षर है।
मुलायम ने कहा कि अखिलेश का अधिवेशन पूरी तरह से गलत है। चुनाव आयोग दी गई है पूरी जानकारी। मैने बड़ी मेहनत से समाजवादी पार्टी को खड़ा किया है
No comments:
Post a Comment