Saturday, April 7, 2018

12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए योगी सरकार ने दी सहमति, इसी महीने जारी होगा आदेश


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ सहायक अध्यापक बनने के लिए एक वर्ष से इंतजार कर रहे हजारों बीटीसी अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। 12460 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती के लिए शासन ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। बेसिक शिक्षा परिषद इसी महीने भर्ती का आदेश जारी कर सकती है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने 15 दिसंबर 2016 को 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती निकाली थी। इसके लिए करीब 35 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उनकी काउंसलिंग 18 से 20 मार्च 2017 के बीच की गई। इसके बाद कुछ अभ्यर्थियों ने चयन प्रक्रिया को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी।

हाईकोर्ट की डबल बेंच ने गत 6 फरवरी को राज्य सरकार को चयन प्रक्रिया में बीटीसी 2013 बैच के क्वालिटी पाइंट्स निर्धारित करते हुए चार सप्ताह में चयन प्रक्रिया आगे बढ़ाने का आदेश दिया था।

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल और अपर मुख्य सचिव राजप्रताप सिंह की मौजूदगी में शुक्रवार को हुई बैठक में सहायक अध्यापक भर्ती 2016 में 12460 पदों पर भर्ती की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना में खेल 11आवास मिले फर्जी-गोंडा से सुभाष-सिंह की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो  
गोंडा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है। छपिया ब्लॉक के दो ग्राम पंचायतों में विभागीय अधिकारियों की जांच में 11 लोगों को फर्जी तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिये जाने की पुष्टि हुई है। विभाग अब फर्जी लाभार्थियों से पीएम आवास योजना के तहत मिले धन की रिकवरी करेगा। जिले के ग्राम पंचायत गिर्द गोंडा के अलावा हलधरमऊ व करनैलगंज ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास के  फर्जीवाड़ा किये जाने की शिकायत की जांच हुई थी। दो दर्जन से अधिक लोगों को फर्जी तरीके से ग्राम प्रधान व सचिवों की मिली भगत से धन दे दिये जाने की बात सामने आने के बाद सभी ग्राम पंचायतों में घपले की आशंका जतायी गई थी।

मुख्य विकास अधिकारी दिव्या मित्तल ने इस मामले में शिकायत मिलने वाले सभी ग्राम पंचायतों व विकास खंडों में जांच करने की जिम्मेदारी पीडी वीरपाल को सौंपी थी। बुधवार को पीडी वीरपाल ने छपिया ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार के साथ कई ग्राम पंचायतों में छापेमारी की।

इससे क्षेत्र के सैजलपुर में आठ, वीरापुर में तीन व कोटखास में एक आवास फर्जी व्यक्ति को दिये जाने का मामला पकड़ा गया है। छपिया ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि सभी फर्जी लाभार्थियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले धन की रिकवरी की जाएगी।

सोनौली सीमा पर पकड़ा गया चीनी नागरिक,सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी-महराजगंज से राम-बहादुर की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज: भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर शुक्रवार की देर शाम एक चीनी नागरिक को आव्रजन विभाग ने पकड़ा। पकड़े गए चीनी नागरिक के पास भारत में प्रवेश का वीजा नहीं था। चीनी नागरिक को पूछताछ के बाद सोनौली पुलिस को सौंप दिया गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम चेन लांगहुं (28)बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पैदल ही चीन से नेपाल आया है। 29 मार्च और 30 मार्च को नेपाल के लुंबिनी में रुका था। 31 मार्च को लुंबिनी से सोनौली के पगडंडी रास्ते से बनारस चला गया। एक अप्रैल को सारनाथ घूमा। दो अप्रैल को बोधगया व तीन अप्रैल को फिर सारनाथ आया। चार अप्रैल को कुशीनगर, पांच अप्रैल को श्रावस्ती, छह अप्रैल को श्रावस्ती से सोनौली के रास्ते वह लुंबिनी जाने वाला था। चे¨कग के दौरान शुक्रवार की देर शाम इमीग्रेशन ने सोनौली बस स्टैंड पर ही पकड़ लिया। जांच पड़ताल के दौरान उसके पास भारत में रहने का कोई भी वैध कागज नहीं मिला। चीनी नागरिक के पास पासपोर्ट था, लेकिन भारत में रहने का वीजा नहीं था। पूछताछ में पता चला कि पगडंडी रास्तों से नेपाल भागने के फिराक में था। प्रभारी निरीक्षक सोनौली बिहागड़ ¨सह ने बताया कि इमिग्रेशन विभाग ने चीनी नागरिक को पकड़ा है। जिसके पास से भारत में रहने का होई वीजा नहीं मिलने पर उसकी भूमिका संदिग्ध प्रतित हो रही है। जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह पता कर रही है कि चीनी नागरिक के अब तक के प्रवास के दौरान किन लोगों के संपर्क में रहा। बौद्ध स्थलों का भ्रमण करना युवक का मकसद रहा है,या किसी संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता रही है। इस सारे विंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

बंद कमरे में मिला विवाहिता का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के महुअवां चौराहे पर किराए के घर में अकेले रहने वाली महिला का शव कमरे में मिला। लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला अपने पति अलग रह रही थी। पति पत्नी के बीच विवाद का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस सभी महत्वपूर्ण बिंदुओ पर गौर कर रही है।
महुअवां चौराहे पर ध्रुव निषाद का मकान है। इसके किराए पर एक कमरा लेकर अनीता (35) रहती थी। अनीता करौता नेबुईयां थाना घुघली की रहने वाली हैं। उनके पति का नाम ओमप्रकाश है। इन दोनो के बीच तीन साल से विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। बताया जाता है कि अनीता एक प्राइवेट अस्पताल में दाई का काम करती थी। उसका 12 साल का एक बेटा भी है। शनिवार की सुबह अनीता का कमरा नहीं खुला तो आस पास के लोग परेशान हो गए। कुछ लोगों ने कमरे के दरवाजे को खटखटाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने पर फाटक तोड़कर देखा गया तो अनीता मृत हालत में पड़ी हुई थी। लोगों के मुताबिक अनीता की हत्या कर शव को कमरे में छोड़ दिया गया है। कमरे में सामान भी बिखरे पडे़ थे। ऐसा लगता है कि मौत से पहले अनीता हत्यारों से जूझ रही थी। घटना के बाद अनीता के परिजन भी मौके पर पहुंचे। सभी का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। कोतवाल रामदवन मौर्य ने बताया कि मृतका के बारे में जानकारी इकट्ठी की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

घर से सौ मीटर दूर खेत में मिला महिला का शव, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ राजधानी के गोसाईगंज स्थित कासिमपुर के मजरा नटखेड़ा में एक विवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव लहूलुहान हालत में घर से सौ मीटर दूर खेत में पड़ा मिला।
लखनऊ मे घर से सौ मीटर दूर खेत में मिला महिला का शव, ससुरालियों पर हत्या का आरोप
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतका के पिता ने उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। पिछले साल की थी बेटी की शादी बाराबंकी के नानमऊ निवासी फूलचंद्र ने पिछले साल 27 सितंबर को अपनी बेटी पिंकी (19) का विवाह नटखेड़ा गोसाईगंज निवासी देशराज से किया था। देशराज शादी-बारातों में बैंड बजाने का काम करता था। फूलचंद्र ने तहरीर में कहा है कि शादी के बाद से देशराज समेत अन्य ससुरालीजन दहेज में साठ हजार रुपये और बाइक भी देने की माग कर रहे थे। माग पूरी न होने पर उन्होंने पिंकी को पीटना शुरू कर दिया था। इसके बाद ससुरालीजनों ने मिलकर पिंकी की गला रेतकर हत्या कर दी। घर से सौ मीटर दूर खेत में मिला शव
शुक्रवार (6 अप्रैल) की सुबह देशराज के घर से करीब सौ मीटर दूर कटे सरसों के खेत में पिंकी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। उसका गला धारदार हथियार से रेता गया था। उधर, पति देशराज ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पिंकी रात करीब 11 बजे उसके कमरे से उठकर चली गई थी। जागने पर देशराज ने तलाश की तो वह नहीं मिली। सुबह ग्रामीणों से उसका शव मिलने की सूचना मिली तब घटना के संबंध में पता चल सका। घटना की सूचना पर पुलिस व नायाब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
फोन था गायब-शव के पास मिला लड्डू का डिब्बा
पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद से महिला का मोबाइल गायब है। फोन से अहम सुराग मिल सकते थे। खेत में शव के पास ही एक लड्डू का डिब्बा में पड़ा था। गुरुवार (5 अप्रैल) को महिला की किससे बात हुई, इसकी भी सीडीआर निकलवाई जा रही है, जिससे मामला स्पष्ट हो सकेगा। क्या कहना है पुलिस का?
इंस्पेक्टर गोसाईगंज के मुताबिक , इस मामले में विवाहिता के पिता ने उसके पति देशराज, ससुर सोहनलाल, जेठ लक्ष्मी, चचेरे जेठ फूलकुंवर व अजरुन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है, जाच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुकदमे में नामजद अन्य ससुरालीजनों की भी तलाश की जा रही है।

Thursday, April 5, 2018

बाराबंकी:दरोगा ने दिया इस्तीफ़ा कहा कि सिस्टम से टूट चुकी है आस्था

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी कोठी थाने में तैनात दारोगा अनिल द्विवेदी ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव को अपना इस्तीफा थमा दिया। इस्तीफा देख एसपी चौंक गए और समस्या का निराकरण करने का आश्वासन देते हुए उसे शांत कर लौटा दिया।
बाराबंकी के एक दारोगा का इस्तीफा-इस सिस्टम से मेरी आस्था पूरी तरह टूट चुकी

दारोगा ने एसपी को इस्तीफा देकर कहा है कि इस सिस्टम से मेरी आस्था पूरी तरह टूट चुकी है। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी वीपी श्रीवास्तव ने कहा कि उपनिरीक्षक की समस्या का निस्तारण कर दिया गया है। उसने जो इस्तीफा दिया था उसे वापस ले लिया है। अब ऐसा कोई मामला नहीं है।
दरअसल, कोठी थाने में तैनात उपनिरीक्षक अनिल द्विवेदी थाने में दर्ज अपराध संख्या 41/18 के विवेचक थे। थाना क्षेत्र के ग्राम टिकैतनपुरवा निवासी अरुण कुमार मिश्रा की पत्नी रेनू मिश्रा ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके पुत्र अभिषेक पर रिश्तेदार राहुल मिश्रा ने ब्लेड से हमला किया है। विवेचना में आरोप असत्य पाए जाने पर उपनिरीक्षक अनिल ने मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट लगाकर अधिकारियों को प्रेषित कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने भी अपनी जांच में आरोप फर्जी बताए। इसी बीच रेनू मिश्रा पक्ष से दारोगा पर पांच लाख रुपये लेकर गलत कार्रवाई का आरोप लगा। जिस पर मामले की जांच एएसपी दक्षिणी से कराई गई। एएसपी दक्षिणी शशिकांत तिवारी ने विवेचक के खिलाफ रिपोर्ट दे दी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उसे लाइन हाजिर कर दिया। इस कार्रवाई से आहत होकर गुरुवार की सुबह दारोगा अनिल द्विवेदी एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी वीपी श्रीवास्तव के समक्ष पेश हुए और अपने हाथ से लिखा हुआ दो पन्नों का इस्तीफा सौंप दिया।

इस सिस्टम से मेरी आस्था और मनोबल पूरी तरह से टूट चुका है। मैं एक छोटा सा कर्मचारी करोड़पति अरुण मिश्रा के लालच व भय में नहीं आया और न किसी दबाव में आया, लेकिन आज मैं पूरी तरह से थक गया हूं, लेकिन हारा नहीं हूं। अधिकारी कह रहे हैं कि अरुण मिश्रा का दबाव आ रहा है, ये कहो कि सस्पेंड नहीं हुए लाइन हाजिर हुए हो। इन बातों ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि ईमानदारी से काम करने का परिणाम यही होता है। महोदय प्रार्थी उक्त बातों से व्यथित होकर अपना इस्तीफा आपको दे रहा है स्वीकार करने की कृपा की जाए।
प्रताडऩा से आजिज दारोगा अनिल द्विवेदी की मनोदशा इस कदर प्रभावित हुई है कि फोन पर बात करते हुए वह रो पड़ा। कहा, क्या सत्यपथ पर चलने वालों का कोई साथ नहीं देता। यकीन किसी को हो या न हो, यह सच है कि दारोगा की नौकरी के बाद भी किराए के मकान में परिवार रहता है, पुरानी मोटरसाइकिल से चलता हूं, हर रोज मेरी धर्मपत्नी ड्यूटी पर जाते समय यही कहती हैं, कि कुछ भी करना किसी बेगुनाह को न सताना, क्योंकि इसका असर बच्चों पर आया तो, कभी आपको माफ नहीं करूंगी। शायद यही पारिवारिक संस्कारों का बंधन है, जो अब सत्यपथ से डिगने नहीं देता। कोई ताकत अब मेरे फैसले से डिगा नहीं सकती, जबतक न्याय नहीं मिल जाता। यह वेदना अनिल ने बातचीत के दौरान कही। अनिल मीडिया में अपना कोई पक्ष नहीं देना चाहते। वह कहते हैं कि विभाग को फैसला लेना है, उसका इंतजार कर रहा हूं। अनिल मूलरूप से प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं। 

मुठभेड़ में बदमाश व एक सिपाही घायल-महराजगंज से राम-बहादुर की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महराजगंज : पनियरा थाना क्षेत्र के नटवा जंगल में पुलिस व बदमाशों के बीच गुरुवार को भोर में हुई मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश मुर्तजा बंजारा व सिपाही सुनील कुमार घायल हो गए। पुलिस टीम ने गोली से घायल बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में पीएचसी पनियरा में भर्ती कराया। उपचार के बाद भी हालत में सुधार न होने पर डाक्टर ने बदमाश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने पत्रकारों को दी। बताया कि भोर में करीब ढाई बजे डायल-100 से वायरलेस मैसेज पास हुआ कि ग्राम नटवा के पास जंगल में तस्कर गिरोह गो-वंशीय पशुओं को वध के लिए इकट्ठा कर रहे हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेकर पनियरा थानाध्यक्ष मनीष सिंह यादव, श्यामदेउरवा के प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव, स्वाट प्रभारी राजेश कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंच कर पशु तस्करों को घेर लिया। पुलिस से घिरे पशु तस्करों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। खुद को बचाते हुए पुलिस कर्मियों ने टार्च की रोशनी में आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। पुलिस के फायरिंग करने से पशु तस्करों के हौसले टूट गए और वे भागने लगे। इसी बीच गोली लगने से एक बदमाश कराहने लगा। कराह रहे बदमाश को पुलिस टीम ने दबोच लिया। पूछने पर बदमाश ने अपना नाम मुर्तजा बंजारा निवासी ग्राम धनेवा-धनेई थाना सदर कोतवाली, महराजगंज बताया। कहा कि भागा हुआ साथी अरमान पुत्र मोहम्मद शहीद ग्राम भेड़िहारी, जनपद सीवान, बिहार का निवासी। इस घटना में घायल बदमाश मुर्तजा बंजारा व सिपाही सुनील कुमार को पीएचसी पनियरा में भर्ती कराया गया। बाद में बदमाश को डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से एक कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, सैमसंग का मोबाइल व पांच गो-वंशीय पशु बरामद हुए। गो-वंशीय पशुओं को ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया गया। गिरफ्तार मुर्तजा बंजारा व उसके फरार साथी अरमान के खिलाफ गो वध निवारण अधिनियम, आ‌र्म्स एक्ट के तहत पनियरा थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

नई अयोध्या की संकल्पना साकार करेंगे सीएम योगी


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
कहते हैं कि कलियुग में महाराजा विक्रमादित्य ने अयोध्या को फिर से बसाया था। विक्रमादित्य के बाद अयोध्या को तमाम झंझावात झेलना पड़ा। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक नई अयोध्या की संकल्पना को साकार करने जा रहे हैं। योगी की यह संकल्पना जल्द ही साकार होने जा रही है। इसका निर्माण लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग के पास माझा बरहटा और जयसिंह मऊ गांवों के पास किया जाएगा। योगी सरकार योजना के मुताबिक नई अयोध्या का विस्तार लगभ 500 एकड़ में होगा और इसके निर्माण में 350 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। हाल ही में मंडलायुक्त और जिलाधिकारी की बैठक में श्रीराम की नई नगरी के निर्माण की शुरुआती सहमति मिल गई थी। 13 अप्रैल को होने वाली अयोध्या-फैजाबाद विकास प्राधिकरण की बैठक में टाउनशिप का खाका खींचा जाएगा। प्राधिकरण से सहमति मिलते प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक नई अयोध्या का निर्माण कार्य कई चरणों में होगा। पहले चरण में सौ एकड़ के दायरे में निर्माण होगा, जिसमें एक अरब रुपए से अधिक खर्च होने की बात कही गई है। इस खर्च में जमीन की 70 करोड़ रुपए की कीमत भी शामिल है। पहले चरण का काम 12 से 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए हुडको से कर्ज लेने की भी योजना बनाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि श्रीराम की नगरी अयोध्या केंद्र व प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या को विकसित करने की योजना है। संबंधित विभागों द्वारा विकास के नए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। सीएम योगी के इस कदम का अयोध्या के संतो और महंतों ने स्वागत किया है। हालांकि रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बगैर अयोध्या का विकास संभव नहीं है।

http://tahlkanews.in/up-news/cm-yogi-basayenge-naee-ayodhya--473023

Monday, April 2, 2018

शिक्षामित्रों के लिये जारी हुए मानदेय के लिए 1.08 करोड़ का बजट हुआ सरेंडर-गोंडा से सुभाष सिंह की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गोंडा। सात माह से बगैर मानदेय के काम कर रहे शिक्षामित्रों पर लेखा विभाग के अफसरों की शिथिलता भारी पड़ गई। बेसिक शिक्षा निदेशक का आदेश भी जिले के 194 शिक्षामित्रों को उनका बकाया मानदेय नहीं दिला सका।

वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन शिक्षामित्रों के मानदेय के लिए जारी किया गया 1.08 करोड़ रुपये का बजट समय से बिल न तैयार होने के कारण बगैर भुगतान के सरेंडर हो गया। लापरवाही से शिक्षामित्रों का मानदेय फिर अटक गया है। 

जिले के परिषदीय स्कूलों में करीब 32 सौ शिक्षामित्रों की तैनाती है। इनमें से 194 शिक्षामित्र बेसिक शिक्षा की तरफ से तैनात हैं। दूरस्थ बीटीसी कोर्स पूरा करने के बाद अधिकतर शिक्षामित्र सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित हो गए थे मगर शीर्ष अदालत ने इनके समायोजन को निरस्त कर दिया। 

इसके बाद इन्हें अपने मूल पद पर वापस होना पड़ा। इन्हें फिर से मानदेय पर कर दिया गया। अब इनके मानदेय भी मुश्किल में पड़ गया है। सर्व शिक्षा अभियान की तरफ से तैनात शिक्षामित्रों को तो मानदेय मिल रहा है मगर बेसिक शिक्षा की तरफ से तैनात 194 शिक्षामित्रों को पिछले सात महीने से मानदेय नहीं मिला। 

इनकी तैनाती अपने मूल स्कूलों के बजाय समायोजन वाले स्कूलों में ही बरकरार है जो इनके घरों से 50 से 60 किमी दूर हैं। मानदेय न मिलने से इन्हें दूसरों से उधार लेकर काम चलाना पड़ रहा है। 

शासन ने 31 मार्च को शिक्षामित्र मानदेय के लिए 1.08 करोड़ रुपये जारी किए थे। बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी वित्त एवं लेखाधिकारियों को पत्र जारी कर हर हाल में शिक्षामित्रों को मानदेय देने निर्देश जारी किए थे मगर लेखा विभाग के अफसरों की शिथिलता से इसका पालन नहीं हो सका। 

देर रात तक मशक्कत के बाद आखिरकार मानदेय के लिए आवंटित की गई पूरी धनराशि बगैर भुगतान के सरेंडर कर दी गई। लापरवाही से शिक्षामित्रों का मानदेय एक बार फिर से अटक गया है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला मीडिया प्रभारी अवधेशमणि मिश्रा का कहना है कि अगर लेखा विभाग के अफसर थोड़ी सी सतर्कता बरतते तो मानदेय का भुगतान कराया जा सकता था। 

31.72 लाख का किया भुगतान 
गोंडा। मार्च महीने में शिक्षामित्र मानदेय के लिए शासन ने 31.72 लाख रुपये का आवंटन किया था। इसके बाद 31 मार्च को 1.08 करोड़ का आवंटन किया गया। निदेशक ने दोनों किश्तों का भुगतान करने के निर्देश दिए थे।

बेसिक शिक्षा के लेखा विभाग ने 28 समायोजित शिक्षामित्रों को नवंबर तक का और 166 शिक्षामित्रों को 10 हजार के हिसाब से अगस्त माह का मानदेय भुगतान कर दिया, जबकि 1.08 करोड़ का भुगतान नहीं कर सके। 

ट्रेजरी के अफसरों पर फोड़ा ठीकरा 

31 मार्च को रात नौ बजे 1.08 करोड़ का बजट शिक्षामित्र मानदेय के लिए मिला था। बजट आवंटन के बाद बिल तैयार करने में करीब दस बज गए। इसके बाद जब वह बिल लेकर ट्रेजरी पहुंचे तो ट्रेजरी के अफसरों ने बिल लेने से इंकार कर दिया। जिससे मानदेय का भगतान नहीं हो सका और धनराशि को सरेंडर करना पड़ा। -सुरेशचंद्र श्रीवास्तव, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक

मरहम: सरकार देगी पीड़ितों को पांच लाख मुआवजा, नौकरी और हर माह पेंशन



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में भारत बंद के दौरान हिंसा भडकाने के आरोप में पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी के पूर्व MLA को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि जिले की पुलिस अधीक्षक ने करते हुए कहा है कि बहुजन समाज पार्टी का नेता मेरठ में हिंसा भडकाने के पीछे षड्यंत्रकारी था। वहीँ बसपा नेताओं पर लग रहे जगह जगह हिंसा भड़काने के आरोपों पर मायावती का बड़ा बयान आया है।

बतादें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के एससी एसटी एक्ट 1989 पर आये फैसले के विरोध में दलित संगठनों द्वारा भारत बंद बुलाया गया था। वहीँ भारत बंद के नाम पर पूरे देश को आग के हवाले कर दिया गया है। दलित नाम के गुंडों ने देश के करीब दस राज्यों में आतंक का वह कहर मचाया है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकी भी शर्म के मारे मर जाएँ। वहीँ उत्तर प्रदेश के मेरठ में भडकी हिंसा के बीच बहुजन समाज पार्टी का अपूर्व विधायक योगेश वर्मा को पुलिस ने गिरफतार किया है।
जिले की पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी का नेता और पूर्व MLA योगेश वर्मा मेरठ में हिंसा भडकाने में बड़ा षड्यंत्रकारी है। जिसके बाद उसे अरेस्ट किया गया है। साथ ही जिले में करीब 200 ऐसे अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है जोकि हिंसा फ़ैलाने में सक्रीय थे।
इधर बसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पार्टी का इस भारत बंद को समर्थन था लेकिन भारत बंद के जरिये जिन लोगों ने हिंसा फैलाने का काम किया है पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। ज्ञात हो कि सोमवार को देशभर में दलितों के बुलाये गये भारत बंद के दौरान करीब दस राज्यों में हिंसा भडकी हुई है। मध्य प्रदेश,राजस्थान में कुल पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है।

यूपी बिहार में 26 अप्रैल को होंगे विधान परिषद चुनाव


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
दिल्ली निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश और बिहार में विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा कर दी है। दोनों राज्यों में 26 अप्रैल को चुनाव कराये जायेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों तथा बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव कराया जायेगा। इन सदस्यों का चुनाव विधानसभा सदस्य करेंगे। निर्वाचन आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार चुनाव की अधिसूचना नौ अप्रैल को जारी की जायेगी और नामांकन पत्र भरने की आखिरी तिथि 16 अप्रैल होगी। नामांकन पत्रों की जांच 17 अप्रैल को की जायेगी और 19 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 26 अप्रैल को सुबह नौ बजे से शाम 4 बजे तक होगा। इसी दिन मतगणना होगी और नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।

भारत बंद--मध्य प्रदेश में बंद के दौरान चार की मौत, यूपी में भी हिंसक हुआ आंदोलन


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
नई दिल्ली. एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के फैसले को लेकर दलित संगठनों के भारत बंद ने हिंसक रूप ले लिया है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जहां दो युवकों की मौत हो गई तो मुरैना में भी एक युवक की भी गोली लगने से जान चली गई. वहीं उत्तर प्रदेश के हापुड़, आगरा और मेरठ में बेकाबू प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और तोड़फोड़ की. हापुड़ में जबरन दुकान बंद कराने को लेकर प्रदर्शनकारियों ने एक कारोबारी को गोली मार दी. एससी/एसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों के भारत बंद का असर देश के तमाम राज्यों में रहा. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार में दलित संगठनों के इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. सोमवार की सुबह आगरा में दलित संगठनों ने दिल्ली-जयपुर रूट की ट्रेनों की रफ्तार थाम दी. चौक चौराहों और रेलवे लाइन पर प्रदर्शन का यह दौर दोपहर होते-होते उग्र हो गया. दोपहर में प्रदर्शनकारियों ने एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की बस को आग लगा दी. एससी/एसटी एक्ट को लेकर प्रदर्शन सबसे बड़ी चुनौती हापुड़ के पुलिस और प्रधासन के लिए बना. यहां प्रदर्शनकारियों ने सुबह से ही रोडवेज की बसों और कारों को सड़क पर उतरकर रोक दिया. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने कई बसों और कारों को भी आग के हवाले कर दिया. इसमें सवार यात्रियों के साथ बदसलूकी किए जाने के भी कई मामले सामने आए. प्रदर्शनका​रियों ने बाजारों को जबरन बंद कराने की कोशिश की. जबरदस्ती दुकान बंद करा रहे प्रदर्शनकारियों ने इसका विरोध कर रहे एक कारोबारी को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. हापुड़ ही नहीं मेरठ में भी उग्र प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की. कंकरखेड़ा स्थित शोभापुर पुलिस चौकी पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर यहां खड़े वाहनों में आग लगा दी. उग्र होते प्रदर्शन को लेकर उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के प्रमुख ​सचिव ने सूबे के सभी जिलों के डीएम व एसएसपी को हालात पर नजर रखकर उससे निपटने के निर्देश जारी कर दिए थे. लेकिन, तब तक प्रदर्शनकारी करीब—करीब बेकाबू हो चुके थे. सहारनपुर, मेरठ, आगरा और हापुड़ में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच खासा टकराव हुआ. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच पथराव और गोलीबारी की भी घटनाएं सामने आती रहीं. पुलिस को कई जगह प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग का सहारा लेना पड़ा. एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश के कई शहरों में हिंसा हुई. ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में दो युवकों की मौत होने की खबर आ रही है. यहां के चार थाना क्षेत्रों में प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया गया. मुरैना में भी हिंसक झड़पों में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई फायरिंग के दौरान इस युवक को गोली लगी थी. ग्वालियर, भिंड, मुरैना में हिंसा की घटनाओं में करीब दर्जन भर से भी अधिक लोग घायल हुए हैं. प्रदेश के तमाम हाइवे और रेलवे ट्रैक पर जमे प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन और वाहनों की चाल थाम दी. भिंड में नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़ दिए. इन जगहों पर पुलिस को उपद्रवियों को काबू पाने के लिए लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और हवाई फायरिंग करने को मजबूर होना पड़ा. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हिंसक हुए प्रदर्शन को देखते हुए कई जिलों की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

बाराबंकी: त्रिवेदीगंज रैली निकाल हुई स्कूल चलो अभियान की शुरुआत


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी त्रिवेदीगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दहिला के बच्चों ने दो अप्रैल 2018 से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत उप-जिलाधिकारी संतोष कुमार के अगुवाई में रैली निकाली गई।


ब्लॉक त्रिवेदीगंज अंतर्गत दहिला पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों व प्रधानाध्यक ने बैनर स्लोगन लेकर घर घर जाकर क्षेत्र के अभिभावकों को जागरूक कर स्कूल चलो अभियान का आगाज किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों से अपील की कि आप अपने 06 से 14 वर्ष आयु वर्ग वाले बच्चों का एडमिशन किसी भी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूलों में नामांकन करा लें। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा के तहत यह अभियान दो अप्रैल से तीस अप्रैल तक चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए  विद्यालय  के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। बच्चों में गजब उत्साह का माहौल देखा गया। इस मौके पर विधायक बैजनाथ रावत ने हमारी सरकार ने प्राइमरी के बच्चों को मूल-भूत सुविधाओं के बच्चों के लिये ड्रेस, जूते मोज़े,मध्यान भोजन के साथ सुयोग्य व सरल शिक्षको से शिक्षा प्रदान करा रही है।इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी आर . के . द्विवेदी  ,ब्लाक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष गोमती यादव ,उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राम यश विक्रम सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

Sunday, April 1, 2018

युवक से आप्राकृतिक दुष्कर्म,इलाज के दौरान मौत


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा। थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले 18 वर्षीय युवक को पड़ोसी गांव का एक व्यक्ति दो दिन पहले अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे जमकर पीटा और मरणासन्न हालत में गांव के बाहर पुल के नीचे फेंक कर फरार हो गया। युवक को परिवार वालों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। इस मामले में युवक के पिता ने एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसओ का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। खोंडारे थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक को पड़ोसी गांव का रहने वाला युवक विजय कुमार ने शुक्रवार को अपने साथ बुलाकर ले गया था। आरोप है कि विजय कुमार ने युवक के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे जमकर पीटा और गांव के बाहर बनी पुलिया के नीचे फेंककर फरार हो गया। परिवारीजन जब उसकी तलाश में निकले तो वह पुलिया के नीचे गंभीर हालत में पड़ा मिला। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां रविवार को युवक ने दम तोड़ दिया।

इस मामले में थाने में युवक के पिता ने आरोपी विजय कुमार के खिलाफ एफ आईआर दर्ज कराई है। एसओ बृजेंद्र पटेल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...