Monday, April 2, 2018

मरहम: सरकार देगी पीड़ितों को पांच लाख मुआवजा, नौकरी और हर माह पेंशन



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में भारत बंद के दौरान हिंसा भडकाने के आरोप में पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी के पूर्व MLA को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि जिले की पुलिस अधीक्षक ने करते हुए कहा है कि बहुजन समाज पार्टी का नेता मेरठ में हिंसा भडकाने के पीछे षड्यंत्रकारी था। वहीँ बसपा नेताओं पर लग रहे जगह जगह हिंसा भड़काने के आरोपों पर मायावती का बड़ा बयान आया है।

बतादें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के एससी एसटी एक्ट 1989 पर आये फैसले के विरोध में दलित संगठनों द्वारा भारत बंद बुलाया गया था। वहीँ भारत बंद के नाम पर पूरे देश को आग के हवाले कर दिया गया है। दलित नाम के गुंडों ने देश के करीब दस राज्यों में आतंक का वह कहर मचाया है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकी भी शर्म के मारे मर जाएँ। वहीँ उत्तर प्रदेश के मेरठ में भडकी हिंसा के बीच बहुजन समाज पार्टी का अपूर्व विधायक योगेश वर्मा को पुलिस ने गिरफतार किया है।
जिले की पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी का नेता और पूर्व MLA योगेश वर्मा मेरठ में हिंसा भडकाने में बड़ा षड्यंत्रकारी है। जिसके बाद उसे अरेस्ट किया गया है। साथ ही जिले में करीब 200 ऐसे अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है जोकि हिंसा फ़ैलाने में सक्रीय थे।
इधर बसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पार्टी का इस भारत बंद को समर्थन था लेकिन भारत बंद के जरिये जिन लोगों ने हिंसा फैलाने का काम किया है पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। ज्ञात हो कि सोमवार को देशभर में दलितों के बुलाये गये भारत बंद के दौरान करीब दस राज्यों में हिंसा भडकी हुई है। मध्य प्रदेश,राजस्थान में कुल पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...