Saturday, April 7, 2018

12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए योगी सरकार ने दी सहमति, इसी महीने जारी होगा आदेश


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ सहायक अध्यापक बनने के लिए एक वर्ष से इंतजार कर रहे हजारों बीटीसी अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। 12460 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती के लिए शासन ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। बेसिक शिक्षा परिषद इसी महीने भर्ती का आदेश जारी कर सकती है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने 15 दिसंबर 2016 को 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती निकाली थी। इसके लिए करीब 35 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उनकी काउंसलिंग 18 से 20 मार्च 2017 के बीच की गई। इसके बाद कुछ अभ्यर्थियों ने चयन प्रक्रिया को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी।

हाईकोर्ट की डबल बेंच ने गत 6 फरवरी को राज्य सरकार को चयन प्रक्रिया में बीटीसी 2013 बैच के क्वालिटी पाइंट्स निर्धारित करते हुए चार सप्ताह में चयन प्रक्रिया आगे बढ़ाने का आदेश दिया था।

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल और अपर मुख्य सचिव राजप्रताप सिंह की मौजूदगी में शुक्रवार को हुई बैठक में सहायक अध्यापक भर्ती 2016 में 12460 पदों पर भर्ती की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...