Monday, April 2, 2018
भारत बंद--मध्य प्रदेश में बंद के दौरान चार की मौत, यूपी में भी हिंसक हुआ आंदोलन
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली. एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के फैसले को लेकर दलित संगठनों के भारत बंद ने हिंसक रूप ले लिया है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जहां दो युवकों की मौत हो गई तो मुरैना में भी एक युवक की भी गोली लगने से जान चली गई. वहीं उत्तर प्रदेश के हापुड़, आगरा और मेरठ में बेकाबू प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और तोड़फोड़ की. हापुड़ में जबरन दुकान बंद कराने को लेकर प्रदर्शनकारियों ने एक कारोबारी को गोली मार दी. एससी/एसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों के भारत बंद का असर देश के तमाम राज्यों में रहा. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार में दलित संगठनों के इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. सोमवार की सुबह आगरा में दलित संगठनों ने दिल्ली-जयपुर रूट की ट्रेनों की रफ्तार थाम दी. चौक चौराहों और रेलवे लाइन पर प्रदर्शन का यह दौर दोपहर होते-होते उग्र हो गया. दोपहर में प्रदर्शनकारियों ने एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की बस को आग लगा दी. एससी/एसटी एक्ट को लेकर प्रदर्शन सबसे बड़ी चुनौती हापुड़ के पुलिस और प्रधासन के लिए बना. यहां प्रदर्शनकारियों ने सुबह से ही रोडवेज की बसों और कारों को सड़क पर उतरकर रोक दिया. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने कई बसों और कारों को भी आग के हवाले कर दिया. इसमें सवार यात्रियों के साथ बदसलूकी किए जाने के भी कई मामले सामने आए. प्रदर्शनकारियों ने बाजारों को जबरन बंद कराने की कोशिश की. जबरदस्ती दुकान बंद करा रहे प्रदर्शनकारियों ने इसका विरोध कर रहे एक कारोबारी को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. हापुड़ ही नहीं मेरठ में भी उग्र प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की. कंकरखेड़ा स्थित शोभापुर पुलिस चौकी पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर यहां खड़े वाहनों में आग लगा दी. उग्र होते प्रदर्शन को लेकर उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के प्रमुख सचिव ने सूबे के सभी जिलों के डीएम व एसएसपी को हालात पर नजर रखकर उससे निपटने के निर्देश जारी कर दिए थे. लेकिन, तब तक प्रदर्शनकारी करीब—करीब बेकाबू हो चुके थे. सहारनपुर, मेरठ, आगरा और हापुड़ में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच खासा टकराव हुआ. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच पथराव और गोलीबारी की भी घटनाएं सामने आती रहीं. पुलिस को कई जगह प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग का सहारा लेना पड़ा. एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश के कई शहरों में हिंसा हुई. ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में दो युवकों की मौत होने की खबर आ रही है. यहां के चार थाना क्षेत्रों में प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया गया. मुरैना में भी हिंसक झड़पों में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई फायरिंग के दौरान इस युवक को गोली लगी थी. ग्वालियर, भिंड, मुरैना में हिंसा की घटनाओं में करीब दर्जन भर से भी अधिक लोग घायल हुए हैं. प्रदेश के तमाम हाइवे और रेलवे ट्रैक पर जमे प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन और वाहनों की चाल थाम दी. भिंड में नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़ दिए. इन जगहों पर पुलिस को उपद्रवियों को काबू पाने के लिए लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और हवाई फायरिंग करने को मजबूर होना पड़ा. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हिंसक हुए प्रदर्शन को देखते हुए कई जिलों की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
All
SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नाम और पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक का भंडाफोड़ हो गया। जिले के गौर...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ. आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ के ठिकाने पर छापेमारी की. दरअसल जब से देश...
-
ब्रेक न्यूज वेब टीम एक मशहूर स्टेज अदाकारा का सिर्फ न क़त्ल किया गया बल्कि उसे मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया. इस ए...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशा...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ छह दिसंबर से पहले मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश न लाने पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले संत परमहंस की जमानत...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के तहत सुबेहा थानाध्यक्ष रहे जावेद इकबाल खान को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच स्वाट ट...
-
ब्रेक न्यूज ब्यूरो कानपुर. शादी की रस्में चल रहीं थीं कि अचानक एक लड़की अपने हाथों में तमंचा लिए वहां पहुंची. इसके बाद तो जो हुआ वह देखने...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर ताबड़तोड़ हमला किया है. श्री मौया ने कहा कि अखि...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के मिस्कारी टोला निवासी छोटेलाल खरवार बुधवार की देर शाम सप्तक्रांति एक्...
-
यूपी के बरेली और शाहजहांपुर में दिनदहाड़े हत्याओं से सनसनी फैल गई। बरेली में कालेज के चपरासी को युवकों ने कालेज के बाहर ही गोली मार दी। माम...

No comments:
Post a Comment