टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी त्रिवेदीगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दहिला के बच्चों ने दो अप्रैल 2018 से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत उप-जिलाधिकारी संतोष कुमार के अगुवाई में रैली निकाली गई।
ब्लॉक त्रिवेदीगंज अंतर्गत दहिला पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों व प्रधानाध्यक ने बैनर स्लोगन लेकर घर घर जाकर क्षेत्र के अभिभावकों को जागरूक कर स्कूल चलो अभियान का आगाज किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों से अपील की कि आप अपने 06 से 14 वर्ष आयु वर्ग वाले बच्चों का एडमिशन किसी भी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूलों में नामांकन करा लें। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा के तहत यह अभियान दो अप्रैल से तीस अप्रैल तक चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यालय के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। बच्चों में गजब उत्साह का माहौल देखा गया। इस मौके पर विधायक बैजनाथ रावत ने हमारी सरकार ने प्राइमरी के बच्चों को मूल-भूत सुविधाओं के बच्चों के लिये ड्रेस, जूते मोज़े,मध्यान भोजन के साथ सुयोग्य व सरल शिक्षको से शिक्षा प्रदान करा रही है।इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी आर . के . द्विवेदी ,ब्लाक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष गोमती यादव ,उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राम यश विक्रम सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे


No comments:
Post a Comment