टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
महराजगंज : पनियरा थाना क्षेत्र के नटवा जंगल में पुलिस व बदमाशों के बीच गुरुवार को भोर में हुई मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश मुर्तजा बंजारा व सिपाही सुनील कुमार घायल हो गए। पुलिस टीम ने गोली से घायल बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में पीएचसी पनियरा में भर्ती कराया। उपचार के बाद भी हालत में सुधार न होने पर डाक्टर ने बदमाश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने पत्रकारों को दी। बताया कि भोर में करीब ढाई बजे डायल-100 से वायरलेस मैसेज पास हुआ कि ग्राम नटवा के पास जंगल में तस्कर गिरोह गो-वंशीय पशुओं को वध के लिए इकट्ठा कर रहे हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेकर पनियरा थानाध्यक्ष मनीष सिंह यादव, श्यामदेउरवा के प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव, स्वाट प्रभारी राजेश कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंच कर पशु तस्करों को घेर लिया। पुलिस से घिरे पशु तस्करों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। खुद को बचाते हुए पुलिस कर्मियों ने टार्च की रोशनी में आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। पुलिस के फायरिंग करने से पशु तस्करों के हौसले टूट गए और वे भागने लगे। इसी बीच गोली लगने से एक बदमाश कराहने लगा। कराह रहे बदमाश को पुलिस टीम ने दबोच लिया। पूछने पर बदमाश ने अपना नाम मुर्तजा बंजारा निवासी ग्राम धनेवा-धनेई थाना सदर कोतवाली, महराजगंज बताया। कहा कि भागा हुआ साथी अरमान पुत्र मोहम्मद शहीद ग्राम भेड़िहारी, जनपद सीवान, बिहार का निवासी। इस घटना में घायल बदमाश मुर्तजा बंजारा व सिपाही सुनील कुमार को पीएचसी पनियरा में भर्ती कराया गया। बाद में बदमाश को डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से एक कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, सैमसंग का मोबाइल व पांच गो-वंशीय पशु बरामद हुए। गो-वंशीय पशुओं को ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया गया। गिरफ्तार मुर्तजा बंजारा व उसके फरार साथी अरमान के खिलाफ गो वध निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट के तहत पनियरा थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

No comments:
Post a Comment