Saturday, August 11, 2018
बाराबंकी : भाई बना भाई के लिए काल लाठी डाँडो से पीट कर की हत्या
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी : कोतवाली हैदरगढ़ के कनवा गाँव में छप्पर रखने के आपसी विवाद में सगे भाई की ही जान लेकर मौत के घाट उतार दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कनवा गाँव निवासी हरिप्रसाद पुत्र रामसनेही उम्र 38 वर्ष व कमला पत्नी हरिप्रसाद 35 वर्ष की सहन की जमीन पर छप्पर रखने को लेकर भाई गंगा प्रसाद से आपसी कहा सुनी हो गई जिससे नाराज होकर गंगा प्रसाद व उनकी पत्नी राम कली व पुत्री रूबी व दामाद सुरेंद्र निवासी त्रिवेदीगंज ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे हरिप्रसाद की हालत गंभीर हो गयी। 100 नंबर को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को हैदरगढ़ सीएचसी लेकर आये जहाँ पर डॉक्टरों ने हरि प्रसाद को मृत घोषित कर दिया तो वही गंभीर रूप से घायल कमला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया मृतक अपने पीछे परिवार में लवकुश 17 ,व प्रीती 15 ,हिमांशू, जितेंद्र व राजेन्द्र को छोड़ गए।
खबर लिखे जाने तक पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर मौजूद रही। कोतवाल परशुराम ओझा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रिपोर्ट के अनुसार तहरीर मिलते ही कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी ने क्षेत्राधिकारी के साथ कनवा गांव जाकर घटना स्थल का निरिक्षण किया
हरदोई : सन्तान ना होने से दुखी महिला ने की आत्महत्या
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
हरदोई :थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र के ग्राम सैदपुर में शुक्रवार की शाम घर के कमरे में अज्ञात कारणों के चलते महिला ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर निवासी सुधीर कुमार दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं पांच वर्ष पूर्व उनका विवाह ग्राम अरुआ बिलहरी थाना हरियावां निवासी मनोज की पुत्री खुशबू(24) के साथ हुआ था ग्रामीणों के अनुसार उसके बच्चे नही थे जिस कारण वह मानसिक रूप से परेशान भी रहती थी शुक्रवार की शाम घर के कमरे में उसने अज्ञात कारणों के चलते दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
Tuesday, August 7, 2018
कोटेदार की घटतौली, कुलाबा की सफाई और खराब सड़क बनी सम्पूर्ण समाधान समस्याएँ
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी जिलाधिकारी उदयभान त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनता ने अपने दर्द को कागज के जरिए बयां किया। संपूर्ण समाधान में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और आमजन न्याय की आस लेकर दूर-दूर से अपनी बात बताने हैदरगढ़ तहसील के सभागार में आए। लंबी लंबी लाइनों में लगने के बाद एक-एक करके लोग जिलाधिकारी से मिलने आए तो वही न्याय की आस में घंटों इंतजार कर रहे थे।
संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम भेड़िया बबूरिहा त्रिवेदीगंज के शिवनाम के ग्रामीण कोटेदार की शिकायत को लेकर लामबंद थे और लोगों ने बताया कि कोटेदार मनमानी पर उतारू हैं। एक तरफ जहां कोटेदार अंतोदय कार्ड धारक को 35 की जगह 32 किलो अनाज देते हैं तो वही पात्र गृहस्थी वाले लोगों को एक यूनिट कम कर के राशन देते हैं। मिट्टी का तेल भी बढ़े हुए दाम पर देते है। त्रिवेदीगंज के शिवनाम के प्रधान विवेक वर्मा की अगुवाई में सैकड़ो की सख्या में पहुचे ग्रामीणों ने बताया कोटेदार का कहना है अबकी बार का राशन बाढ़ में कला गया है चौबीसी के ग्राम के पिचूरी गाँव निवासियों ने भाजपा बूथ अध्यक्ष गोविंद शरण सिंह की अगुवाई में भारी बारिश के कारण किसानों की जमीन जल मगन हो जाने के बाद जल निकासी की सही व्यवस्था न होने पर बताया कि कुलाबे के नीचे पड़ी पाइप के जरिये पानी पहले निकल जाता था मगर पाइप और नाली के पट जाने के कारण निकासी न होने की वजह से सैकड़ो बीघा फसल बर्बाद होने पर डीएम से निराकरण कराने की मांग की। सावन के महीने में रोज सैकड़ो की संख्या में तो सोमवार को हजारों की संख्या में शिव जी के दर्शन करने वाले लोगो के दर्द को बताते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य रानी कनौजिया ने डीएम से मिलकर हैदरगढ़ से औसानेश्वर मार्ग की हालत खराब होने और क्षेत्र के इंडिया मार्का नल खराब होने, नेशनल हाइवे में 56 किसानों की जमीन के बदले में मुआवजा न दिए जाने सहित हैदरगढ़ के पोखरा रोड़ पर कस्बे की जमीन की तालाब की पटाई की जांच सहित स्टेट बैंक की कारगुजारी की शिकायत करके जनता की परेशानी को दूर करने की मांग की है
Monday, August 6, 2018
देवरिया कांड: छुड़ाई गई लड़कियों का आरोप- विदेशियों को बेच दी गईं तीन लड़कियां, एक की हुई मौत
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
देवरिया कांड की गूंज यूपी ही नहीं बल्कि देश भर में सुनाई दे रही है. शर्मसार कर देने वाले इस कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. छुड़ाई गई लड़कियों का आरोप है कि जो 18 लड़कियां गायब हैं उनमें से एक की मौत हो चुकी है जबकि तीन लड़कियों को विदेशी नागरिकों को बेच दिया गया है. इस बीच जांच के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर महिला एवं बाल विकास सचिव रेणुका कुमार देवरिया पहुंची हैं. साल 2009 से बालिका गृह चलाने वाली मां विंध्यवासिनी नाम की संस्था पर नाबालिग लड़कियों से अनैतिक काम कराने का आरोप लगा है. एक लड़की की शिकायत पर रविवार रात हुई पुलिस की छापेमारी में कुल 24 लड़कियां बरामद की गई हैं, वहीं रजिस्टर में कुल 42 लड़कियों का नाम दर्ज है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवरिया के डीएम को हटा दिया है, वहीं 2 अधिकारी निलंबित कर दिए गए हैं. लड़कियों की बरामदगी के बाद फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि बाकी बची 18 लड़कियां कहां हैं. इस मामले में बालिका गृह में रहने वाली लड़कियों ने आरोप लगाया है कि एक लड़की की संभवतः मौत हो गई है, वहीं कुछ लड़कियां विदेशियों के हाथों बेची गईं हैं तो कुछ यहां के हालात की वजह से फरार हो गई हैं. बालिका गृह में रहने वाली कुछ लड़कियों ने बताया कि 15 साल से ज्यादा उम्र की कुछ लड़कियों को अक्सर रात को कहीं भेजा जाता था. इन लड़कियों को लेने के लिए कभी सफेद, कभी काल तो कभी एक लाल रंग की कार आती थी. ये लड़कियां सुबह वापस आती थीं. एक लड़की ने आरोप लगाया कि गोरखपुर में बालिका गृह की संचालिका गिरिजा देवी का घर है और रात को लड़कियों को वहीं ले जाया जाता था. वहां इन लड़कियों के साथ अनैतिक काम होते थे, जिसके लिए कुछ लोग गिरिजा देवी के घर आते थे. इन लड़कियों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि जो 18 लड़कियां अभी लापता हैं उनमें से एक लड़की की मौत हो चुकी है वहीं 3 लड़कियों को विदेशियों के हाथों बेच दिया गया है. आरोप यह भी है कि छोटी लड़कियों को झाड़ू पोछा जैसे काम करवाये जाते थे और मना करने पर उनके साथ मारपीट होती थी. आरोप है कि गिरिजा देवी इन लड़कियों से कभी अपने घर में तो कभी दूसरे के घर में काम करवाती थीं. इन लड़कियों ने कहा कि बालिका गृह में घटिया खाना दिया जाता था और उन्हें ताले में बंद करके रखा जाता था. कई बार इन लड़कियों से कोई मिलने आता था तो उन्हें मिलने नहीं दिया जाता था. माँ विंध्यवासिनी प्रशिक्षण एवं समाज कल्याण केंद्र नाम की यह संस्था साल 2009 से बालिका गृह संचालित कर रही है. इसी बीच यूपी में मजदूरों के बच्चों के लिए डे केयर की योजना शुरू की गई, जिसमें करोड़ों रुपये की अनियमितता की बात सामने आई. जब यह मामला सीबीआई को जांच के लिए सौंपा गया तो सीबीआई ने कुछ संस्थाओं को प्रतिबंधित कर दिया. इन्हीं में से एक संस्था थी माँ विंध्यवासिनी समाज कल्याण केंद्र, जिसको जून 2017 में प्रतिबंधित कर दिया गया. एक साल से संस्था ने सीबीआई के प्रतिबंध के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील डाल रखी है लेकिन फिलहाल संस्था को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. इस बीच सवाल ये उठता है कि जब संस्था एक साल से अधिक वक्त से प्रतिबंधित है तो वो लड़कियों को रखने का खर्च कहां से वहन कर रही थी।
जिले में लगाये जायेंगे सत्रह लाख से अधिक पौधे, शासन ने दिया नया लक्ष्य गोंडा से सुभाष सिंह की रिपोर्ट
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा शासन द्वारा वृक्षारोपण का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है। अब गोण्डा में सत्रह लाख तेईस हजार छः सौ बाइस पौधें रोपित किए जाएगे। सोमवार को डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने अधिकारियो के साथ बैठक कर नए लक्ष्य के अनुसार पोधरोपण कराए जाने की रणनीति तैयार की।
बताते चलें कि इस वर्ष शासन द्वारा गोण्डा में तेरह लाख पचहत्तर हजार आठ सौ बयासी पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। परन्तु शासन द्वारा 4 अगस्त को जनपद का लक्ष्य बढ़ाकर सत्रह लाख तेईस हजार छः सौ बाइस कर दिया गया जिसमें वन विभाग को 26200, ग्राम्य विकास विभाग को 263500, नगर विकास विभाग को 10540, कृषि विभाग को 21080, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 3970, बेसिक शिक्षा विभाग को 3970, प्राविधिक शिक्षा विभाग को 3970, तथा उच्च शिक्षा विभाग को 3970 व उद्यान विभाग 10540 सहित तीन सैंतालीस हजार सात सौ चालीस हजार पौधे पूर्व निर्धारित लक्ष्य से अतिरिक्त पौधे रोपित करने के निर्देश दिए गए है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग पौधरोपण अभियान में व्यक्तिगत रूचि लेकर लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण कराएं तथा बढ़े हुए लक्ष्य के अनुसार चिन्हांकित स्थलों पर गड्ढे आदि खुदवां ले। उन्होने कहा कि इस अभियान में समाज के सम्भ्रान्त और सक्षम लोगों का भी सहयोग लें जिससे लक्ष्य को आसानी से पूरा कराया जा सके।
बैठक में डीएफओ आर0के0 त्रिपाटी, सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति, डीसी एलआरएलएम दिनेश यादव, बीएसए रमाकान्त वर्मा, तहसीलदार सदर एस0एन0 त्रिपाठी, तहसीलदार करनैलगंज मिश्री चैहान, सभी खण्ड विकास अधिकारीगण व खण्ड शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Sunday, August 5, 2018
गोंडा : कांवरिया की सरयू नदी में डूब कर हुई मौत
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा : जलाभिषेक करने निकला कांवरिया सरयू नदी में डूबा, बाराबंकी के थाना रामनगर का रहने वाला है कांवरिया, अपने 40 कांवरिया साथियों के साथ सरयू नदी आया था जल लेने, करनैलरगंज के कटराघाट पर नहाते समय हुई घटना, अभी तक नहीं मिला नदी में डूबे कांवरिए का शव, मौके पर न पुलिस पहुंची न गोताखोर।प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने,कावंरियों में आक्रोश
बिहार 13 अधिकारियों पर गिरी मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन हिंसा की गाज
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह यौन शोषण मामले की सीबीआइ जांच शुरू है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार भी कार्रवाई मोड में आ गई है। इस मामले में अभी तक 13 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक दिवेश शर्मा शामिल हैं। उनके खिलाफ यह कार्रवाई राज्य के बालिका गृहों में अनियमितताओं की जानकारी के बावजूद लापरवाही के लिए की गई है।राज्य सरकार की कार्रवाई शनिवार को छह छह जिलों के सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई (एडीसीपी) के निलंबन के साथ शुरू हुई। उनपर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की ‘कोशिश’ टीम द्वारा किए गए सामाजिक अंकेक्षण संबंधी रिपोर्ट पर आदेश के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप है। निलंबन का यह आदेश समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार आदेश से जारी हुआ है।मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में राज्य सरकार ने समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक दिवेश शर्मा को निलंबित कर दिया है। खास बात यह है कि दिवेश शर्मा ने ही घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी और इस मामले में वादी भी हैं।समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक दिवेश शर्मा के अलावा मुजफ्फरपुर के एडीसीपी दिवेश कुमार शर्मा, मुंगेर की सीमा कुमारी, अररिया के घनश्याम रविदास, मधुबनी के कुमार सत्यकाम, भागलपुर की गीतांजलि प्रसाद एवं भोजपुर के तत्कालीन एडीसीसी आलोक रंजन को निलंबित किया गया है।निलंबन आदेश के अनुसार उनपर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई की कोशिश टीम द्वारा किए गए सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप है। उक्त रिपोर्ट में लड़कियों की प्रताड़ना की जानकारी दर्ज है। इन अधिकारियों पर निरीक्षण रिपोर्ट में कभी भी बालिका गृहों की वस्तुस्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत नहीं कराने का भी आरोप है।
जारी आदेश के अनुसार टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई की कोशिश टीम की रिपोर्ट पर कार्रवाई के लिए विभाग की 26 मई 2018 की राज्य स्तरीय बैठक में भी सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया था। इसके बाद भी उन्हाेंने लापरवाही बरती।
खतरे के निशान से ऊपर बह रही सरयू नदी, कई गांवो को बाढ का खतरा-बस्ती से के. एन. पाठक की रिपोर्ट
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सरयू नदी का जलस्तर शनिवार को खतरे के बिन्दु से 13 से0मी0 ऊपर बह रहा है. नदी का रूख स्थिर है लेकिन तेज कटान से 50 गांवो को बाढ और कटान से खतरा मडरा रहा है. नदी की कटान से तटवर्ती बीडी बाध कई जगह छति ग्रस्त हो गया है. इससे तटवर्ती गांवो के नागरिक परेशान है. आधिकारिक सूत्रो ने यहां बताया है कि सरयू नदी 92.860 मीटर पर बह रही है. नदी खतरे के निशान से 92.730 मीटर से 13 से0मी0 ऊपर बह रही है. तटवर्ती केशवपुर गांव में नदी का पानी पहुंच गया है.
नदी कटरिया चांदपुर बाध को खलवां गांव के पास तेजी से काट रही है. बाधानाला और भरथापुर के पास भी कटान तेज है. सूत्रों ने बताया कि नदी सीतारामपुर , गांव के प्राथमिक और कल्याणपुर गांव के जूनियर हाईस्कूल भवन को काट रही है. नदी की तेज कटान से ललितपुर, बानेपुर, लभुवा, खजांचीपुर, टकटकवा, विलासपुरवा, पहड़वापुर, खलवां, धर्मूपुर, जितुआपुर , भगौता, तरकौला, गंगापुर, गौससीपुर, नईपुर, महुआ कला, अशोकपुर, बिचलापुरवा, भुलईया, सपहा, बनारसी पुरवा, बडका पुरवा, जेठपुरवा, खिलाड़ीपुरवा, गुहरिया, कई गांवो को बाढ का खतरा पैदा हो गया है।
कटान स्थल पर बाढ खण्ड कार्य के अधिकारी और कर्मचारी रातो-दिन बंधे को बचाने के लिए प्रयासरत है, लेकिन नदी के बदलते रूख के कारण कटान रुक नहीं पा रहा है।
बस्ती के लालगंज में एनकाउंटर में एक बदमाश ढेर, दूसरे की तलाश और फायरिंग जारी
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बस्ती के लालगंज थाना अंतर्गत पगार गांव के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारकर ढेर कर दिया है। इन बदमाशों का पीछा करते हुए हाईवे से मुंडेरवा पुलिस आ रही थी। लालगंज पुलिस और एसओजी ने दूसरी तरफ से बदमाशों को घेरने का प्रयास किया।
बस्ती महुली रोड पर पंखोबारी के पास वैगनआर में सवार तीन बदमाश गाड़ी सड़क पर खड़ा कर गन्ने के खेत की तरफ भागे।
एसओजी के साथ लालगंज और मुंडेरवा पुलिस ने बदमाशों का पीछा शुरू किया। बदमाशों ने पलट कर फायरिग की और एसओजी के एक सिपाही अमित पाठक के पैर के जंघे में लग गई।
उसे जिला अस्पताल बस्ती के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। एक्सरे में पता चला कि गोली हड्डी तोड़ते आरपार हो गई है।
पुलिस घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर आगे पगार गांव के पास गन्ने के खेत मे एक बदमाश को मार दिया। पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुँच रही है।
मौके पर एडीजी, डीआईजी बस्ती, एसपी, एएसपी बस्ती के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल के पहुंची है। दो अन्य की तलाश जारी है। इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग पहुँच गए है।
Subscribe to:
Comments (Atom)
All
SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बस्ती : जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नाम और पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक का भंडाफोड़ हो गया। जिले के गौर...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ. आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी संतोष यादव ‘सनी’ के ठिकाने पर छापेमारी की. दरअसल जब से देश...
-
ब्रेक न्यूज वेब टीम एक मशहूर स्टेज अदाकारा का सिर्फ न क़त्ल किया गया बल्कि उसे मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया. इस ए...
-
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल न कसने की वजह से एक बार फिर मरीज की जान झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली। प्रशा...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ छह दिसंबर से पहले मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश न लाने पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले संत परमहंस की जमानत...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो बाराबंकी एसपी द्वारा किए गए फेरबदल के तहत सुबेहा थानाध्यक्ष रहे जावेद इकबाल खान को वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच स्वाट ट...
-
ब्रेक न्यूज ब्यूरो कानपुर. शादी की रस्में चल रहीं थीं कि अचानक एक लड़की अपने हाथों में तमंचा लिए वहां पहुंची. इसके बाद तो जो हुआ वह देखने...
-
टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो लखनऊ. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर ताबड़तोड़ हमला किया है. श्री मौया ने कहा कि अखि...
-
ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे के मिस्कारी टोला निवासी छोटेलाल खरवार बुधवार की देर शाम सप्तक्रांति एक्...
-
यूपी के बरेली और शाहजहांपुर में दिनदहाड़े हत्याओं से सनसनी फैल गई। बरेली में कालेज के चपरासी को युवकों ने कालेज के बाहर ही गोली मार दी। माम...










