Sunday, August 5, 2018

खतरे के निशान से ऊपर बह रही सरयू नदी, कई गांवो को बाढ का खतरा-बस्ती से के. एन. पाठक की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सरयू नदी का जलस्तर शनिवार को खतरे के बिन्दु से 13 से0मी0 ऊपर बह रहा है. नदी का रूख स्थिर है लेकिन तेज कटान से 50 गांवो को बाढ और कटान से खतरा मडरा रहा है. नदी की कटान से तटवर्ती बीडी बाध कई जगह छति ग्रस्त हो गया है. इससे तटवर्ती गांवो के नागरिक परेशान है. आधिकारिक सूत्रो ने यहां बताया है कि सरयू नदी 92.860 मीटर पर बह रही है. नदी खतरे के निशान से 92.730 मीटर से 13 से0मी0 ऊपर बह रही है. तटवर्ती केशवपुर गांव में नदी का पानी पहुंच गया है.
नदी कटरिया चांदपुर बाध को खलवां गांव के पास तेजी से काट रही है. बाधानाला और भरथापुर के पास भी कटान तेज है. सूत्रों ने बताया कि नदी सीतारामपुर , गांव के प्राथमिक और कल्याणपुर गांव के जूनियर हाईस्कूल भवन को काट रही है. नदी की तेज कटान से ललितपुर, बानेपुर, लभुवा, खजांचीपुर, टकटकवा, विलासपुरवा, पहड़वापुर, खलवां, धर्मूपुर, जितुआपुर , भगौता, तरकौला, गंगापुर, गौससीपुर, नईपुर, महुआ कला, अशोकपुर, बिचलापुरवा, भुलईया, सपहा, बनारसी पुरवा, बडका पुरवा, जेठपुरवा, खिलाड़ीपुरवा, गुहरिया, कई गांवो को बाढ का खतरा पैदा हो गया है।
कटान स्थल पर बाढ खण्ड कार्य के अधिकारी और कर्मचारी रातो-दिन बंधे को बचाने के लिए प्रयासरत है, लेकिन नदी के बदलते रूख के कारण कटान रुक नहीं पा रहा है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...