टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बस्ती के लालगंज थाना अंतर्गत पगार गांव के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारकर ढेर कर दिया है। इन बदमाशों का पीछा करते हुए हाईवे से मुंडेरवा पुलिस आ रही थी। लालगंज पुलिस और एसओजी ने दूसरी तरफ से बदमाशों को घेरने का प्रयास किया।
बस्ती महुली रोड पर पंखोबारी के पास वैगनआर में सवार तीन बदमाश गाड़ी सड़क पर खड़ा कर गन्ने के खेत की तरफ भागे।
एसओजी के साथ लालगंज और मुंडेरवा पुलिस ने बदमाशों का पीछा शुरू किया। बदमाशों ने पलट कर फायरिग की और एसओजी के एक सिपाही अमित पाठक के पैर के जंघे में लग गई।
उसे जिला अस्पताल बस्ती के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। एक्सरे में पता चला कि गोली हड्डी तोड़ते आरपार हो गई है।
पुलिस घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर आगे पगार गांव के पास गन्ने के खेत मे एक बदमाश को मार दिया। पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुँच रही है।
मौके पर एडीजी, डीआईजी बस्ती, एसपी, एएसपी बस्ती के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल के पहुंची है। दो अन्य की तलाश जारी है। इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग पहुँच गए है।


No comments:
Post a Comment