Tuesday, August 7, 2018

कोटेदार की घटतौली, कुलाबा की सफाई और खराब सड़क बनी सम्पूर्ण समाधान समस्याएँ


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 बाराबंकी जिलाधिकारी उदयभान त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनता ने अपने दर्द को कागज के जरिए बयां किया। संपूर्ण समाधान में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और आमजन न्याय की आस लेकर दूर-दूर से अपनी बात बताने हैदरगढ़ तहसील के सभागार में आए। लंबी लंबी लाइनों में लगने के बाद एक-एक करके लोग जिलाधिकारी से मिलने आए  तो वही न्याय की आस में घंटों इंतजार कर रहे थे।


 संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम भेड़िया बबूरिहा त्रिवेदीगंज के शिवनाम के ग्रामीण कोटेदार की शिकायत को लेकर लामबंद थे और लोगों ने बताया कि कोटेदार मनमानी पर उतारू हैं। एक तरफ जहां कोटेदार अंतोदय कार्ड धारक को 35 की जगह 32 किलो अनाज देते हैं तो वही पात्र गृहस्थी वाले लोगों को एक यूनिट कम कर के राशन देते हैं। मिट्टी का तेल भी बढ़े हुए दाम पर देते है। त्रिवेदीगंज के शिवनाम के प्रधान विवेक वर्मा की अगुवाई में सैकड़ो की सख्या  में पहुचे ग्रामीणों ने बताया कोटेदार का कहना है अबकी बार का राशन बाढ़ में कला गया है चौबीसी के ग्राम के पिचूरी गाँव निवासियों ने भाजपा बूथ अध्यक्ष गोविंद शरण सिंह की अगुवाई में भारी बारिश के कारण किसानों की जमीन जल मगन हो जाने के बाद जल निकासी की सही व्यवस्था न होने पर बताया कि कुलाबे के नीचे पड़ी पाइप के जरिये पानी पहले निकल जाता था मगर पाइप और नाली के पट जाने के कारण निकासी न होने की वजह से सैकड़ो बीघा फसल बर्बाद होने पर डीएम से निराकरण कराने की मांग की। सावन के महीने में रोज सैकड़ो की संख्या में तो सोमवार को हजारों की संख्या में शिव जी के दर्शन करने वाले लोगो के दर्द को बताते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य रानी कनौजिया ने डीएम से मिलकर हैदरगढ़ से औसानेश्वर मार्ग की हालत खराब होने और क्षेत्र के इंडिया मार्का नल खराब होने, नेशनल हाइवे में 56 किसानों की जमीन के बदले में मुआवजा न दिए जाने सहित हैदरगढ़ के पोखरा रोड़ पर कस्बे की जमीन की तालाब की पटाई की जांच सहित स्टेट बैंक की कारगुजारी की शिकायत करके जनता की परेशानी को दूर करने की मांग की है

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...