Friday, October 13, 2017

यूपी में स्कूल के पीछे बम मिलने से मचा हड़कंप



टीम ब्रेक ब्यूरो
 फर्रूखाबाद. उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद के शहर स्थित एक प्राइवेट स्कूल के पीछे बम जैसी वस्तु मिलने से सनसनी फैल गयी. पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर समीपवर्ती सेंट लॉरेंस पब्लिक स्कूल के पीछे शुक्रवार को संदिग्ध इलैक्ट्रानिक डिवाईस जैसी कोई वस्तु पड़े होने की पुलिस को सूचना मिली. सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंची और संदिग्ध बम जैसी इलैक्ट्रानिक डिवाईस के आस-पास पानी के ड्रम और बालू की बोरियां भरकर रखवा दी गईं. उन्होंने बताया कि बरामद वस्तु को जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा. उन्होंने संदिग्ध वस्तु के बम न होने का दावा करते हुये कहा कि अवांछनीय तत्वों ने संदिग्ध इलैक्ट्रानिक डिवाईस जैसी कोई चीज रख दी. इस मामले में जांचोपरांत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Tuesday, October 10, 2017

तहसीलदार ने कमिश्नर को कहे अपशब्द, किसान को दी गालियां



टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
सूबे के बांदा जनपद के सदर तहसील में तैनात एक तहसीलदार द्वारा कमिश्नर को अपशब्द कहने और एक किसान को गाली देने का मामला सामने आया है। लगातार प्रताडना से तंग किसान ने तहसीलदार की इस करतूत की वीडीओ क्लीप बना ली। इस वीडीओ के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। मामला जनपद के सदर तहसील के तिंदवारी क्षेत्र के तेरही माफी गांव का है। एक किसान के खेेत मापने के दौरान मौके पर पहुंचे तहसीलदार उमेश चंद शुक्ला भडक गए। आपा खो बैठे तहसीलदार ने किसान को गालियां देते हुए उसे अंदर कर देने की धमकी दी। इस दौरान किसान द्वारा कमिश्नर के आदेश का हवाला देने पर तहसीलदार उमेश चंद शुक्ला आपे से बाहर हो गए। उन्होंने कहा कि कौन होता है कमिश्नर? क्या होता है कमिश्नर का आदेश। इस दौरान किसान गिडगिडाता रहा, लेकिन तहसीलदार उसे गुंडा कहकर अंदर करने की धमकी देते रहे। जानकारी के मुताबिक तहसीलदार की प्रताडना से तंग किसान ने इस घटना की वीडीओ क्लीप बना ली। वीडीओ क्लीप के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। जानकारों के मुताबिक वीडीओ में नजर आ रहा तहसीलदार का व्यवहार सेवा नियमावली के विपरीत और असभ्यता की श्रेणी में आता है। 

जाने बीजेपी ने अमेठी को किन योजनाओं की दी सौगात


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बीजेपी अमेठी में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए विकास की रणनीति पर काम कर रही है। मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंच से ही कई योजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें गौरीगंज में राजकीय क्षयरोग अस्पताल, बहादुरपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुसाफिरखाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अमेठी विकास खंड और भादर विकास खंड में रोगी आश्रय स्थल शामिल हैं। इसके अलावा अमेठी संसदीय क्षेत्र के सुल्तानपुर में गोमती नदी के किनारे 1900 मीटर लंबा लांचिंग एप्रन, अमेठी में सीएमओ आफिस और आवास के लिए भवन, नगर पालिका गौरी गंज में एफ एम रेडियो, अमेठी कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों के लिए आवासीय एवं अनावासीय भवन, ग्राम ताला में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के साथ विकासखंड अमेठी में सीएचसी केंद्र का शिलान्यास किया गया।  इस मौके पर अमेठी के ढाई हजार लोगों को प्रधानमन्त्री आवास दिया गया। सौ लोगों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र दिया गया। 25 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल दी गई और उनकी रैली को हरी झंडी दिखाई गई। 700 श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 3000 लोगों को शौचालय वितरित किया गया।

बाराबंकी : जमीनी विवाद को लेकर किया भाभी की हत्या



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी। जमीनी विवाद को लेकर किया भाभी का कत्ल कोतवाली दरियाबाद के क्षेत्र ग्राम न्योली दनापुर मैं ब्रह्मानंद की पत्नी नीता गौतम आयु लगभग 35 वर्ष की हत्या ब्रह्मानंद के भाई रामानंद उर्फ लाला ने उस समय कर दी जब ब्रह्मानंद अपने घर पर परिवार के साथ सो रहा था। अचानक उसे कुछ लगा कि उसके घर में उसका भाई लाला घर में घुस आया है तो वह अपनी जान बचाकर भाग निकला।
लेकिन ब्रह्मानंद की पत्नी नीता घर पर ही रही और लाला ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे नीता की मौके पर ही मौत हो गई।
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को जानकारी दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...