Friday, October 13, 2017

यूपी में स्कूल के पीछे बम मिलने से मचा हड़कंप



टीम ब्रेक ब्यूरो
 फर्रूखाबाद. उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद के शहर स्थित एक प्राइवेट स्कूल के पीछे बम जैसी वस्तु मिलने से सनसनी फैल गयी. पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर समीपवर्ती सेंट लॉरेंस पब्लिक स्कूल के पीछे शुक्रवार को संदिग्ध इलैक्ट्रानिक डिवाईस जैसी कोई वस्तु पड़े होने की पुलिस को सूचना मिली. सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंची और संदिग्ध बम जैसी इलैक्ट्रानिक डिवाईस के आस-पास पानी के ड्रम और बालू की बोरियां भरकर रखवा दी गईं. उन्होंने बताया कि बरामद वस्तु को जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा. उन्होंने संदिग्ध वस्तु के बम न होने का दावा करते हुये कहा कि अवांछनीय तत्वों ने संदिग्ध इलैक्ट्रानिक डिवाईस जैसी कोई चीज रख दी. इस मामले में जांचोपरांत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...