Tuesday, October 10, 2017

तहसीलदार ने कमिश्नर को कहे अपशब्द, किसान को दी गालियां



टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
सूबे के बांदा जनपद के सदर तहसील में तैनात एक तहसीलदार द्वारा कमिश्नर को अपशब्द कहने और एक किसान को गाली देने का मामला सामने आया है। लगातार प्रताडना से तंग किसान ने तहसीलदार की इस करतूत की वीडीओ क्लीप बना ली। इस वीडीओ के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। मामला जनपद के सदर तहसील के तिंदवारी क्षेत्र के तेरही माफी गांव का है। एक किसान के खेेत मापने के दौरान मौके पर पहुंचे तहसीलदार उमेश चंद शुक्ला भडक गए। आपा खो बैठे तहसीलदार ने किसान को गालियां देते हुए उसे अंदर कर देने की धमकी दी। इस दौरान किसान द्वारा कमिश्नर के आदेश का हवाला देने पर तहसीलदार उमेश चंद शुक्ला आपे से बाहर हो गए। उन्होंने कहा कि कौन होता है कमिश्नर? क्या होता है कमिश्नर का आदेश। इस दौरान किसान गिडगिडाता रहा, लेकिन तहसीलदार उसे गुंडा कहकर अंदर करने की धमकी देते रहे। जानकारी के मुताबिक तहसीलदार की प्रताडना से तंग किसान ने इस घटना की वीडीओ क्लीप बना ली। वीडीओ क्लीप के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। जानकारों के मुताबिक वीडीओ में नजर आ रहा तहसीलदार का व्यवहार सेवा नियमावली के विपरीत और असभ्यता की श्रेणी में आता है। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...