Thursday, December 27, 2018

बस्ती : नकली नोटों के साथ पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बस्ती: परशुरामपुर पुलिस ने नकली नोटों की करेंसी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह गोंडा जनपद का रहने वाला है, जो नकली करेंसी चलाने के प्रयास में पकड़ा गया है। मामले में पुलिस को एक और आरोपित की तलाश है।
परशुरामपुर प्रभारी निरीक्षकपंकज कुमार गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो मीटर लगाने का ठेका लेता है वह नकली नोट चला रहा है। वह इस समय परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सुरैला गांव में मौजूद है सूचना मिली तो वह पुलिस टीम के साथ बुधवार की शाम को गांव में पहुंच गए और अभियुक्त संतोष वर्मा पुत्र धनीराम वर्मा निवासी वीरेपुर थाना मोतीगंज जनपद गोंडा को नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि मामले में अनिल वर्मा नामक एक आरोपित वांछित है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपित संतोष के पास से 100 रुपये के 8 नोट व 50 रुपये के 3 नोट, कुल 950 रुपये के जाली नोट बरामद हुए हैं। उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद हुई है। 

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह मीटर लगाने का ठेका लेता है। उसे यह नोट ठेकेदार अनिल वर्मा पता अज्ञात द्वारा दिया गया है। उससे कहा गया है कि 1500 रुपये के जाली नोट चलाने पर उसे 1000 रुपये के असली नोट दिए जाएंगे। कुछ नोट बाजार में चला चुका है बुधवार को भी कुछ जाली नोट चलाने कि कोशिश में था इसी बीच पकड़ लिया गया। बरामद वाहन के बारे में बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसको उसने मोतीगंज जनपद गोंडा से चुराया है

Wednesday, December 26, 2018

इटावा : देर रात 2 सगी बहनों की गोली मारकर हत्या,वजह जान कर चौंक जायेंगे आप


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
यूपी के इटावा जिले में दो सगी बहनों की सोते समय गोेली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे की वजह जमीनी रंजिश बताई जा रही है। अभीतक किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है। इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी में जमीनी रंजिश को लेकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पचावली मोहल्ले में हुई इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।इलाकाई लोगों के मुताबिक देर रात 2 से 3 बजे के बीच लक्ष्मी (18) और उसकी बड़ी बहन सुनीता (45) पत्नी लेखराज को घर में घुसकर गोली मार दी गई। वारदात के वक्त परिवार के लोग अलग कमरे में सो रहे थे।एसएसपी समेत सभी आला अफसर मौके पर पहुंच चुके हैं।

परिवार के लोगों ने हत्या को लेकर गांव के ही दो लोगों पर शक जताया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं। 

बाराबंकी : पुरानी रंजिश में वृद्ध की हत्या,लोगो में खौफ


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बाराबंकी : जिले में तबाड तोड हो रही चोरी लूट हत्याओं से जिले की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है चोरी,लूट,हत्या जैसे अपराधो की बाढ़ सी आ गई है,अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है
एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई। साइकिल सवार वृद्ध के सिर पर धारदार हथियार से हमलाकर मुंह पर गोली दाग दी गई। यह वारदात उस समय हुई जब वृद्ध ड्यूटी से पड़ोसी गांव स्थित एक भट्ठे पर जा रहे थे। तहरीर के अभाव में पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर सकी।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम पंडित पुरवा मजरे लोहारपुर निवासी दयाशंकर उर्फ बलई (60) सीतापुर पैंतेपुर स्थित एक ईंट भट्ठे पर नौकरी करते थे। बुधवार शाम करीब पौने पांच बजे वह साइकिल से खेतों के रास्ते भट्ठे पर जा रहे थे। गांव के दक्षिण करीब पांच सौ मीटर दूर विनोद के खेत में कुछ लोगों ने उन्हें गिराकर पहले सिर पर धारदार हथियार से हमला किया फिर चेहरे पर नाक के नीचे गोली मार दी। इससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पास पड़ोस खेत में काम कर रहे लोग गोली चलने की आवाज पर पहुंचे तो दयाशंकर को मृत पाया। मृतक के पुत्र मनोज ने जून माह में हुई देवकली मिश्रा की हत्या की रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि, रिश्तेदारी में गईं उसकी मां छुटकी के आने के बाद ही तहरीर देने की बात कही है। सीओ अर¨वद कुमार वर्मा ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बताया कि हत्या की रंजिश में वारदात की गई है। यह है हत्या की रंजिश : मृतक के परिवारीजन भले ही कुछ स्पष्ट नहीं बोल रहे हैं, लेकिन पूरा गांव और पुलिस इसे रंजिश में ही हत्या बता रही है। छह जून को गांव के ही देवकली उर्फ शिकारी मिश्रा अपनी किराना दुकान जा रहे थे रास्ते में उनकी बाइक से राकेश का पुत्र सत्यम घायल हो गया था। इसके चलते सत्यम के पिता राकेश सहित राम लखन, लक्ष्मी शंकर, संतोष कुमार, केदारनाथ, शिवम, पवन, राकेश रमाकांत, रमापति सहित मृतक दयाशंकर के तीन पुत्र मनोज, मनीष और रामू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बताया जाता है कि करीब एक माह पूर्व ही यह तीनों पुत्र जेल से छूटे हैं।

गोंडा : करनैलगंज ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूटे 60 हजार, पुलिस टीम जांच में


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
गोंडा : जिले में बदमाशों के हौसले इस क़दर बुलंद है दिन दहाड़े कुछ भी कर गुजरते है,चोरी,लूट,हत्या आम बात हो गई है । ताजा मामला  करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर का है  बबुरास गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 60 हजार रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। सूचना पर सीओ करनैलगंज व कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। मामले में बीसी संचालक ने कोतवाली करनैलगंज में बाइक सवार दो लुटेरों के खिलाफ लूट की तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। 
कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के बबुरास गांव के रहने वाले केदारनाथ सिंह भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं।। केदारनाथ के मुताबिक बुधवार की सुबह वह रुपये निकालने के लिए बाइक से बैंक गए थे।
मगर वहां रुपये नहीं मिले। इसलिए चकरौत गांव में लगे एटीएम से उन्होंने एक लाख 60 हजार रुपये निकाले और ग्राहकों को देने के लिए लौट रहे थे।करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछा करके बबुरास गांव के समीप पुलिया के पास उन्हें रोक लिया और धमकाकर 60 हजार रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग निकले। संचालक ने बताया कि एक लाख रुपये उन्होंने अपनी पैंट की जेब में रख लिए थे। जिससे वह बच गए। सूचना पर सीओ जटाशंकर राव व कोतवाल वेदप्रकाश श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।

संचालक केदारनाथ सिंह ने कोतवाली करनैलगंज में बाइक सवार दो लुटेरों के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है, जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

किसानो के लिये राहत भरी खबर..डीएम, विधायक व सीडीओ ने गौ आश्रय केन्द्र की रखी आधाशिला गोंडा से सुभाष सिंह की रिपोर्ट



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोंडा : जिले में छुट्टा जानवरों से परेशान लोगों को जल्द ही निजात मिलने जा रही है। डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव, विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी तथा सीडीओ अशोक कुमार ने गौ आश्रय केन्द्र का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। वहीं जनपद गोण्डा गौ आश्रय केन्द्र की आधारा शिला रखने वाला प्रदेश का पहला जनपद बन गया है ,बताते चलें आवारा पशुओं की समस्या का संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में गौ संरक्षण केन्द्र खोले जाने के लिए एक करोड़ अट्ठाइस लाख रूपए की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में सभी जिलो को निर्गत की जा चुकी है। सरकारी जमीनों जैसे चारागाहों पर गौ शालाएं बनवाने का काम शुरू कर दिया गया है। डीएम के प्रयासों से जनपद गोण्डा प्रदेश का पहला जनपद बना जहां पर सबसे पहले गौ आश्रय केन्द्र के निर्माण की आधार शिला रखी गई है। विकासखण्ड मुजेहना अन्तर्गत ग्राम पंचायत रूद्रगढ़ नौसी में चारागाह की 110 बीघे जमीन चिन्हांकित की गई जिसमें 60 बीघे जमीन पर गौ आश्रय केन्द्र तथा 50 बीघे जमीन पर पशुओं के लिए हरा चारा पैदा किया जाएगा। डीएम, क्षेत्रीय विधायक तथा सीडीओ ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने ग्रामीणों व अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके सबके प्रयास से इतनी बड़ी जमीन पर सरकार की योजना फलीभूत होने जा रही है। उन्होने मिशन कायाकल्प अभियान में जुड़े ग्राम प्रधानों का विशेष रूप से धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होने कहा कि छुट्टा जानवरों की समस्या बिना जनसहभागिता के निस्तारित नहीं हो पाएगी। इसमें लोगों को समाज व किसानों क प्रति खुद की भी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होने कहा कि रूद्रगढ़ नौसी गौ आश्रय केन्द्र जहां एक ओर प्रदेश का पहला गौ संरक्षण केन्द्र है वहीं इसे प्रदेश के लिए माॅडल गौ शाला के रूप में विकसित कराया जाएगा और नजीर स्थापित की जाएगी। उन्होने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन पूरी ताकत लगा देगा। विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी ने गौ शाला निर्माण के लिए विधायक निधि से दस लाख रूपए का सहयोग देने की घोषणा करते हुए कहा कि सांसद गोण्डा व विधायकों द्वारा किसानों की समस्याओं से अवगत कराने के बाद मुख्यमंत्री जी द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कदम उठाया गया है और जल्द ही गौ शालाओं का निर्माण कराकर छुट्टा जानवरों की समस्या से किसानों को निजात दिलाई जाएगी। सीडीओ अशोक कुमार ने पूरी योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि गौ आश्रय केन्द्र का निर्माण मनरेगा, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, वन विभाग, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के संयुक्त सहयोग से कराया जा रहा है। केन्द्र बनने के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर कमेटी गठित कर देखरेख सुनिश्चित कराई जाएगी जिसके लिए केन्द्र पर गार्ड रूम बनेगा और मनरेगा से दो मजदूर देखरेख के लिए, तालाब का निर्माण, सबमर्सिबल पम्प, छायादार वृक्ष व शोभादार वृक्ष लगाए जाएगें। पशुओं से निकलने वाले गोबर व गोमूत्र का भी सदुपयोग व बेचनें की भी व्यवस्था की जाएगी जिससे प्राप्त होने वाली आमदनी को गौ शाला के संरक्षण के प्रयोग किया जाएगा। सीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के सभी विकासखण्डों पर एक-एक गौ आश्रय केन्द्रों का निर्माण कराया जाएगा जिसके जमीन के चिन्हांकन का कार्य एक हफ्ते में पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर डीएफओ आर.के. त्रिपाठी, डीसी मनरेगा हरश्चिन्द्र प्रजापति, सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, प्रमुख प्रतिनिधि राजीव सिंह बिट्टू,  द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को समृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता के.के. श्रीवास्तव ने किया।

इस दौरान एसडीएम सदर एस.एन.त्रिपाठी, सांसद गोण्डा प्रतिनिधि राजेश सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.आर.पी. यादव, जिला कृषि अधिकारी जे.पी. यादव, विधायक प्रतिनिधि मनोज तिवारी, प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह, राजेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बाराबंकी : पेट्रोल टंकी लूट–कांड का पुलिस ने किया खुलासा


टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी : जिले में नवंबर महीने में दिन-दिहाड़े पेट्रोल पंप के मैनेजर से हुई लाखों की लूट का बाराबंकी पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने लूट करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि लाखों की लूट की घटना के बाद डीआईजी अयोध्या रेंज ओंकार सिंह भी मौके पर पहुंचे थे और जिले में हुई लूट और डकैती की वारदातों का इतने दिनों बाद भी खुलासा न होने पर खासी नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस को फटकार भी लगाई थी। गौरतलब है कि  डीआईजी ने एसपी सहित पुलिस के तमाम अफसरों को चेतावनी दी थी कि अगर समय रहते लूट के खुलासे न हुए तो किसी कि कुर्सी भी सुरक्षित नहीं रहेगी.

जाने क्या है पूरा मामला

मामला फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र का है जानकारी के मुताबिक यहां पूर्व विधायक शिवकरन सिंह के पेट्रोल पंप रघुपत फिलिंग स्टेशन के मैनेजर धर्मपाल सिंह से दिनदहाड़े करीब सवा 5 लाख रूपए लूट लिए गए थे। बहरहाल पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट की बाकी रकम, तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं।  आपको बता दें कि बाराबंकी के एसपी डॉ. सतीश कुमार ने इस वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई थीं। जिसके बाद पुलिस टीम ने वारदात वाली जगह से बरामद मोटरसाइकिल से इस केस की जांच शुरू की।  वारदात के खुलासे के लिए पुलिस ने बदमाशों के स्केच की भी मदद ली। और फिर मुखबिर की सूचना पर टीम ने 4 आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो पुलिस बाकी आरोपियों तक भी पहुंच गई।

Tuesday, December 25, 2018

बाराबंकी : वन विभाग व वन माफियों की मिलीभगत से अवैध कटान जोरो पर



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी : वन विभाग व स्थानीय वनमाफियों की मिली भगत से कटान जोरो पर है,वन माफियो ने दर्जनों पेड़ो को बगैर परमिट के ही काट डाला,विभाग केे उच्च आधिकारिओ को जब ईस की जानकारी हुई तो खलबली मच गई,विभाग ने आनन फानन में कार्यवाही की, मामला असन्द्रा थाना के देवरी गांव में मंगलवार को बन माफियाओं ने वन विभाग के गार्ड बंशी यादव व हल्का सिपाही की मिली भगत से प्रतिबंधित हरे सात नीम के पेड़ काट डाले ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस विभाग वन विभाग को दी मौके पर पहुंची पुलिस लकड़ी काटने में लगे मजदूरों को गिरफ्तार कर थाने ले गई और वही काटी गई लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।

असंद्रा थाना क्षेत्र के जरौली निवासी कमलाकांत पुत्र प्राण नाथ शुक्ला की जमीन देवरी गांव में है उनकी जमीन पर लगभग 20 नीम के पेड़ में लगे थे जिन्हें वन माफिया श्रीकांत बाजपेई सीताकांत व रमेश यादव उर्फ हग्गन द्वारा सोमवार को नीम के हरे भरे नीम के पेड़ों की डालों को काट डाला और मंगलवार को लगभग 7 पेड़ों को काटकर जमीन पर गिरा दिया नीम के प्रतिबंधित को काटने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा वन विभाग से की गई लेकिन मौके पर कोई भी वन विभाग का अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचा जबकि ग्रामीणो का कहना है की फारेस्ट गार्ड वंशी खडे पेडो को कटवा रहे थे। यह देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने लकड़ी काटने में लगे मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया और काटी गई लकड़ी को थाने पर ले आये और कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष असंद्रा धीरेंद्र कुमार वर्मा का कहना है देवरी गांव में प्रतिबंधित हरे नीम के पेड़ों के काटने की सूचना मिली थी मौके पर पुलिसकर्मियों को भेजकर कार्यवाही की जा रही है।लकडी को कब्जे में ले लिया गया है।वहीं वन दरोगा रामसेवक यादव का कहना है देवरी गांव में इतने बड़े पैमाने पर नीम के पेड़ों को काटने कि मुझे कोई सूचना नहीं है ना ही विभाग द्वारा कोई परमिट जारी किया गया है शिकायत मिली है पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, उजड़ गया घर,खड़े ट्रक में घुसी वैन 4 की मौत


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बरेली : ‘ड्रंकन ड्राइविंग’ के चलते मंगलवार दोपहर बड़ा बाईपास पर कचौली गांव के पास एक वैन हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में अमेठी के एक ही परिवार के दो बच्चों समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से जख्मी पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के मुताबिक इस घटना का कारण वैन चला रहा शिमला (हिमाचल प्रदेश) के रामपुर बुशहर निवासी धर्मपाल उर्फ सोहनलाल गुप्ता का शराब पीना मुख्य रहा। पुलिस ने धर्मपाल से पूछताछ के बाद बताया कि उसने मुरादाबाद के पास एक ढाबे पर शराब पी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धर्मपाल ने वैन के ब्रेक तक नहीं लगाए, यदि उसने कोशिश की होती तो शायद हादसा इतना भीषण न होता।
बेटे का मुंडन व भंडारा कराने जा रहा था गांव

हादसे में खत्म हुए अशर्फी लाल सुल्तानपुर जिले के जगदीशपुर तहसील के लड़िहावा गांव के रहने वाले थे। गांव से ही करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अंगूरी गांव में उनकी ससुराल है। हालांकि अंगूरी गांव अमेठी के हैदरगढ़ में लगता है। अंगूरी गांव के लोगों ने बताया कि अशर्फी गुप्ता कई साल पहले हिमाचल प्रदेश के शिमला में जाकर सब्जी की दुकान करते थे। इनका साला धनपत भी वहीं चला गया था। वह भी सब्जी का ठेला लगाता था।
छोटे बेटे संस्कार के मुंडन के लिए अशर्फीलाल परिवार समेत अपनी ससुराल आ रहा था। यहां से वह अपने गांव जाता। इतना ही नहीं अशर्फी जिस तीन साल के बेटे के मुंडन के लिए जा रहा था वह भी हादसे में खत्म हो गया। शिमला घूमने गई थी राजरानी
अशर्फी की बहन राजरानी एक महीने पहले शिमला घूमने गई थीं। शिमला में ही अशर्फी के और भाई व अन्य रिश्तेदार रहते हैं। मंगलवार को राजरानी भाई के साथ गांव लौट रही थी लेकिन हादसे में वह भी खत्म हो गई। टक्कर लगते ही भगा ले गया ट्रक

बाईपास पर खड़े इण्डेन गैस के ट्रक में पीछे से वैन आ घुसी। हादसे के दौरान चालक ट्रक में ही बैठा था। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए वह तत्काल ट्रक भगाकर ले गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसे महज घायल और क्षतिग्रस्त गाड़ी ही मिली। वर्जन-
गाड़ी चला रहा धनपत शराब के नशे में था। इसी कारण हादसा हुआ है। जांच पड़ताल की जा रही है।- उमेश सिंह, इंस्पेक्टर बिथरी।
धर्मपाल ही इस घटना का गवाह बना। धर्मपाल के मुताबिक उसके भांजे तीन वर्षीय संस्कार का एक-दो दिन बाद मुंडन होना था। मुंडन से पहले परिवार के लोग तीर्थयात्रा पर निकले थे। वैष्णोदेवी के दर्शन के बाद परिवार के लोग हैदरगढ़ (अमेठी) में घर लौट रहे थे। वैन में उसके जीजा अशरफी लाल (45) व बहन कंचन गुप्ता के साथ ही उनके बच्चे संजना (12), बेटा संस्कार, अशरफी लाल की बुआ राजरानी (48), भाई राजन और बहन निशा गुप्ता बैठे थे।
धर्मपाल के मुताबिक बरेली, लखनऊ होकर अमेठी जाते वक्त जब वैन कचौली गांव के पास पहुंची तो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में अशरफी लाल, उनकी बुआ राजरानी, बेटे संस्कार और बेटी संजना की मौत हो गई। बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने उनके शव बमुश्किल वैन से निकाले। जबकि घायल हुए अन्य लोगों को अस्पताल भिजवाया। हादसे में वैन के परखचेे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रक लेकर ड्राइवर भाग गया।
ड्राइवर के खून में शराब की मात्रा की जांच
बीसलपुर रोड स्थित ग्लोबल अस्पताल में कंचन गुप्ता (40) और साजन गुप्ता (22) को भर्ती किया गया, जबकि राजन और निशा गुप्ता को खुशलोक अस्पताल में भर्ती किया गया है। खबर लिखे जाने तक चारों की हालत गंभीर बताई जा रही थी। जिला अस्पताल में धर्मपाल के खून में शराब की मात्रा जांचने के लिए ब्लड सैंपल लिया गया है। उसको कोई गंभीर चोट नहीं हैं

Monday, December 24, 2018

बाराबंकी : तस्करो ने गाड़ी रोकने पर होमगार्ड पर चढ़ाई गाड़ी हालत गंभीर


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
बाराबंकी :  गोमांस तस्करों ने पुलिस टीम को वाहन से रौंद कर मारने की कोशिश की। वाहन की चपेट में आकर दारोगा सहित एक होमगार्ड घायल हो गया। इसमें से होमगार्ड की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। चौकी इंचार्ज की ओर से दो लोगों पर नामजद हत्या का प्रयास, सरकारी कर्मचारी पर हमला आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।

टिकैतनगर थाने की पुलिस चाैकी सुखीपुर अंतर्गत भेलसर मार्ग पर रविवार रात करीब एक बजे चौकी इंचार्ज डीएन मिश्रा, हेड कांस्टेबल आजाद, होमगार्ड राज बहादुर और मंशाराम गोमांस तस्करी की सूचना पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक पिकप वाहन को पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की तो वाहन रोकने के बजाए चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस टीम को रौंदकर मारने की कोशिश करते हुए भाग निकला। वाहन की चपेट में आकर चौकी इंचार्ज और होमगार्ड राज बहादुर घायल हो गए। जिला अस्पताल में भर्ती राज बहादुर की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एसएचओ केके मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम पर चढ़ाने की कोशिश में अनियंत्रित हुए पिकप वाहन टिकैतनगर के मगरौड़ा निवासी तौफीक का है। उसने बताया कि वाहन चालक असंदरा थाना क्षेत्र के ग्राम जगरवां निवासी मोहर्रम था। दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपित की तलाश चल रही है।

थाने पर मौजूद थे एसपी
जिस समय पुलिस टीम पर हमला हुआ उस समय घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित थाने में पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार मौजूद थे। वह एक मामले में जांच के लिए थाने आए हुए थे।

बस्ती : पुरानी रंजिश में दबंगों ने मारी गोली, गोलियों की आवाज से सहमे लोग


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  
बस्ती: कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहटी गांव निवासी अजहर 30 पुत्र फतेह मोहम्मद को सोमवार को दिन में 11.30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने सीने में बायीं तरफ गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना उस समय हुई जब अजहर लोहटी चौराहे पर स्थित एक पान की दुकान के पास अपने कुछ साथियों का इंतजार कर रहे थे। मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से डाक्टर ने मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया। घायल अजहर के भाई करम हुसेन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उनका भाई गांव की राजनीति में सक्रिय है। गांव निवासी इस्माइल से उनकी रंजिश चल रही है। एक मामले में सुलह-समझौते के लिए अजहर पुरानी बस्ती थाने पर जाने के लिए घर से निकले थे। चौराहे पर दोस्तों का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान बाइक से दो लोग आए और जान से मारने की नियत से भाई पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली सीने में बाएं तरफ लगी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार मुंडेरवा की तरफ भाग निकले। जानकारी मिलते ही एसओ पुरानी बस्ती, कोतवाल एमपी चतुर्वेदी, प्लास्टिक कांपलेक्स चौकी प्रभारी हरेकृष्ण उपाध्याय मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद ही एसपी दिलीप कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच गए और लोगों के घटना के संबंध में पूछताछ की।
लोगों ने समझा टायर दगा है
पुरानी बस्ती, बस्ती: दिन में 11.30 बजे अचानक जब अजहर पर गोली चली तो आसपास के लोगों ने समझा कि हाइवे पर किसी गाड़ी का टायर दगा है। जब अजहर चिल्लाते हुए घर की तरफ भागने लगा तो लोगों को माजरा समझ में आया। जब तक लोग मामला समझ पाते तब तक हमलावर भाग चुके थे। घटना के बाद जैसे ही घायल को लेकर लोग जिला अस्पताल पहुंचे, वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
कोतवाल ने बताया कि मामले में घायल के भाई करम हुसेन की तहरीर पर बाइक सवार दो अज्ञात पर जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बस्ती : इस नगर पंचायत में नहीं जला आलाव जाने क्या है वजह –रूधौली से लवकुश पांडेय की रिपोर्ट


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो बस्ती रुधौली (लवकुश पांडेय)
  यूपी में ठंड के शुरू हुये लगभग 2 महीने बीत रहे हैं | इस कड़ाके की ठंड में जंहा कई जिलों के जिलािकारियों द्वारा गरीबों में कम्बल बंटवाया जा रहा है वहीं,बस्ती जिले के रूधौली तहसील के नगर–पंचायत में लोगो को आलाव के दर्शन तक नहीं हुए है,सार्वजनिक जगहों पर जलने वाले अालाव से राहगीरों व स्थानीय लोगो को राहत मिलती है 

रूधौली नगर पंचायत के 15 वार्डों मे कहीं भी अलाव जलाने की व्यवस्था तक नही हुयी है | शहरी क्षेत्रों मे नगर निगम के कस्बों और नगर पंचायत स्तर पर जगह – जगह अलाव की व्यवस्था समय – समय पर की जाती रही है | इसी अलाव के सहारे गरीब लोग अपनी रातें काटते है | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पर देर रात मे आने वाले मरीजों और उनके साथ आने वाले परिजनों को पूरी रात ठंड मे ठिठुरना पड़ता है, इसके अलावा कस्बे की स्थानीय सड़कों पर सुबह सुबह रोजी रोटी के लिए निकलने वाले ठेलेदार और टैक्सी स्टैंड पर यात्रियों का इंतजार करने वाले लोगों, थाना शिव मंदिर के पास रुकने वाले राहगीरों को भीषण गलन और ठंढक का सामना करना पड़ रहा है | पिछले 2 सप्ताह से रात्रि मे और सुबह कड़ाके की ठंड पड़ रही है | कोहरा व ठंढ हवाओं के कारण लगातार हर दिन तापमान गिरता जा रहा है | लोगों की मांग के बाद भी नगर पंचायत के किसी भी वार्ड मे अभी तक आलाव जलाने की व्यवस्था नही की गयी है | नगर पंचायत मे अलाव जलाने की मांग के बारे मे नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद से पूछे जाने पर उन्होने बताया कि अभी तक अलाव के लिए टेंडर ही नही हुआ है, अभी टेंडर होगा और उसके अनुमोदन के बाद ही अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी | अब देखना यह है कि नगर अध्यक्ष द्वारा कब टेंडर प्रक्रिया करवाकर आलाव जलाने की व्यवस्था करवाई जाएगी।

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...