टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बाराबंकी : जिले में नवंबर महीने में दिन-दिहाड़े पेट्रोल पंप के मैनेजर से हुई लाखों की लूट का बाराबंकी पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने लूट करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि लाखों की लूट की घटना के बाद डीआईजी अयोध्या रेंज ओंकार सिंह भी मौके पर पहुंचे थे और जिले में हुई लूट और डकैती की वारदातों का इतने दिनों बाद भी खुलासा न होने पर खासी नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस को फटकार भी लगाई थी। गौरतलब है कि डीआईजी ने एसपी सहित पुलिस के तमाम अफसरों को चेतावनी दी थी कि अगर समय रहते लूट के खुलासे न हुए तो किसी कि कुर्सी भी सुरक्षित नहीं रहेगी.
जाने क्या है पूरा मामला
मामला फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र का है जानकारी के मुताबिक यहां पूर्व विधायक शिवकरन सिंह के पेट्रोल पंप रघुपत फिलिंग स्टेशन के मैनेजर धर्मपाल सिंह से दिनदहाड़े करीब सवा 5 लाख रूपए लूट लिए गए थे। बहरहाल पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट की बाकी रकम, तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं। आपको बता दें कि बाराबंकी के एसपी डॉ. सतीश कुमार ने इस वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई थीं। जिसके बाद पुलिस टीम ने वारदात वाली जगह से बरामद मोटरसाइकिल से इस केस की जांच शुरू की। वारदात के खुलासे के लिए पुलिस ने बदमाशों के स्केच की भी मदद ली। और फिर मुखबिर की सूचना पर टीम ने 4 आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो पुलिस बाकी आरोपियों तक भी पहुंच गई।

No comments:
Post a Comment