Wednesday, December 26, 2018

गोंडा : करनैलगंज ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूटे 60 हजार, पुलिस टीम जांच में


टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो 
गोंडा : जिले में बदमाशों के हौसले इस क़दर बुलंद है दिन दहाड़े कुछ भी कर गुजरते है,चोरी,लूट,हत्या आम बात हो गई है । ताजा मामला  करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर का है  बबुरास गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 60 हजार रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। सूचना पर सीओ करनैलगंज व कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। मामले में बीसी संचालक ने कोतवाली करनैलगंज में बाइक सवार दो लुटेरों के खिलाफ लूट की तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। 
कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के बबुरास गांव के रहने वाले केदारनाथ सिंह भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं।। केदारनाथ के मुताबिक बुधवार की सुबह वह रुपये निकालने के लिए बाइक से बैंक गए थे।
मगर वहां रुपये नहीं मिले। इसलिए चकरौत गांव में लगे एटीएम से उन्होंने एक लाख 60 हजार रुपये निकाले और ग्राहकों को देने के लिए लौट रहे थे।करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछा करके बबुरास गांव के समीप पुलिया के पास उन्हें रोक लिया और धमकाकर 60 हजार रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग निकले। संचालक ने बताया कि एक लाख रुपये उन्होंने अपनी पैंट की जेब में रख लिए थे। जिससे वह बच गए। सूचना पर सीओ जटाशंकर राव व कोतवाल वेदप्रकाश श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।

संचालक केदारनाथ सिंह ने कोतवाली करनैलगंज में बाइक सवार दो लुटेरों के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है, जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...